उत्तराखंड के नैनीताल में 12 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ मोहम्मद उस्मान नामक 73 वर्षीय व्यक्ति द्वारा बलात्कार का मामला प्रकाश में आने के बाद उस्मान को POCSO एक्ट और संबंधित धाराओं के तहत गिरफ़्तार किया गया. घटना की खबर के बाद हिन्दू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन के दौरान दुकानों में तोड़फोड़ की और एक मस्जिद पर पत्थरबाज़ी भी किया. इसी संदर्भ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें कई दुकानों में आग की लपटें दिखाई दे रही है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो नैनीताल का है जहां हिंदुओं ने मुसलमानों की दुकानों में आग लगा दी. कई राइट-विंग यूज़र्स ने इसे उत्सवपूर्ण तरीके से ट्वीट कर रहे हैं.
भाजपा समर्थक जनार्दन मिश्रा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड के नेनीताल में हिंदुओं ने जिहादियों को अच्छी तरह बर्बाद किया है, पूरे भारत में देश विरोधी तत्वों के साथ ऐसा ही होना ही चाहिए. (आर्काइव लिंक)
उत्तराखंड #नेनीताल में हिंदू भाइयों ने जिहादियों को अच्छी तरह पेल कर बर्बाद किया है, देश विरोधी तत्वों के साथ ऐसा ही होना ही चाहिए पूरे भारत में pic.twitter.com/RzGvdVmOd8
— Janardan Mishra (@janardanspeaks) May 4, 2025
पारस जैन ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि नैनीताल के हिंदुओं ने नैनीताल को इज़राइल बना दिया है. (आर्काइव लिंक)
सुदर्शन न्यूज़ के सागर कुमार ने वीडियो को नैनीताल का बताकर शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
इसी तरह कई अन्य यूज़र्स ने भी इस वीडियो को इसी दावे के साथ ट्वीट किया.
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें इस वीडियो का बिना क्रॉप किया एक वर्जन इंस्टाग्राम पर बेहतर रेजोल्यूशन में मिला.
View this post on Instagram
प्रारंभिक जांच में ही ये वीडियो संदेहास्पद प्रतीत होता है, क्योंकि वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये नैनीताल, उत्तराखंड का है. जबकि वीडियो में दिख रहे दुकानों पर बांग्ला भाषा में लिखा हुआ है. नैनीताल में दुकानों पर बांग्ला में लिखे जाने का कोई औचित्य नहीं बनता, यह भाषा मुख्य तौर पर भारत के पश्चिम बंगाल और आस-पास के राज्यों में इस्तेमाल होती है और यह पड़ोसी देश बांग्लादेश की आधिकारिक भाषा है. इसके अलावा, वीडियो में अधिकतर लोगों ने लुंगी पहन रखा है, जो भारत के पश्चिम बंगाल और आस-पास के राज्यों समेत पड़ोसी देश बांग्लादेश का आम परिवेश है.
हमें रिवर्स इमेज सर्च या की-वर्ड्स सर्च करने पर भारत की ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें इस वीडियो का ज़िक्र किया गया हो. हमने बांग्लादेश के फ़ैक्ट-चेकर सोहनुर रहमान से वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए संपर्क किया. उन्होंने हमें 11 जुलाईं 2024 का एक फ़ेसबुक पोस्ट भेजा जिसके कैप्शन में बांग्ला में लिखा है कि लक्ष्मीपुर के मोजू चौधरी हाट बाज़ार में आज भीषण आग लग गई.
हमने इस वीडियो के फ्रेम को वायरल वीडियो से मैच किया तो पाया कि ये दोनों एक ही घटना के दृश्य हैं. ग्राफिक में दोनों वीडियो में कम्पेरिजन देखा जा सकता है.
नैनीताल पुलिस ने भी वायरल वीडियो के संबंध में एक यूज़र को रिप्लाई करते हुए लिखा कि इस वीडियो का नैनीताल, उत्तराखंड से कोई संबंध नहीं है. इसके साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि झूठ फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सकती है.
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स ने बांग्लादेश के एक बाज़ार की दुकानों में आग लगने का पुराना वीडियो, नैनीताल में हुआ उपद्रव से जोड़कर शेयर किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.