“B.j.p. विधायक अनिल उपाध्याय की इस हरकत पर क्या कहेगे मोदी जी “ –यह कैप्शन एक वीडियो से जुड़ा है जिसमें लोगों का एक समूह एक व्यक्ति को डंडों से पीटते हुए दिखाई दे रहा है। यह पोस्ट सोशल मीडिया यूज़र्स से यह वीडियो पूरे देश में प्रसारित करने का आग्रह करता है। यूज़र अमरनाथ द्वारा ट्वीट किया गया यह कैप्शन बताता है कि इस समूह द्वारा पीटा गया व्यक्ति दलित हैं क्योंकि… कैप्शन यह भी कहता है, “सबाल्टर्न, दलित कोई शानदार कार नहीं चला सकते”।
B.j.p. विधायक अनिल उपाध्याय की इस हरकत पर क्या कहेगे मोदी जी,
इस video को इतना वायरल करो की ये पूरा हिन्दुस्तान देख सके..👇
दलित पिछड़े अलीशान कार में नहीं घूम नहीं सकते हैं pic.twitter.com/5WIIJ4qo5F— अमरनाथ(मंडल महासचिव ‘भीम सेना’) इलाहाबाद उ. प्र. (@AmarNat94778546) April 27, 2019
ट्विटर और फेसबुक पर कई व्यक्तियों ने इसी संदेश के साथ वीडियो को शेयर किया है।
पुराना और असंबद्ध
गूगल पर प्रासंगिक कीवर्ड की खोज करने पर, ऑल्ट न्यूज़ को 4 अप्रैल, 2017 को द टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के गांधीनगर में एक व्यक्ति को उसके ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटा था।
https://www.youtube.com/watch?v=jF6ffGFQYZc
उस व्यक्ति के रिश्तेदार उसकी अपनी पत्नी के प्रति हिंसक व्यवहार से नाराज़ थे। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट में कहा गया है, “वह आदमी कथित तौर पर पांच साल से, जब से उनकी शादी हुई थी, अपनी पत्नी को पीट रहे थे । उनका अपनी पत्नी के प्रति घरेलू हिंसा का इतिहास था, जिसने महिला रिश्तेदारों को नाराज़ कर दिया था।” -(अनुवाद)
निष्कर्षतः, गुजरात में एक व्यक्ति के खिलाफ हिंसा का एक पुराना वीडियो, झूठे तरीके से भाजपा नेता द्वारा एक दलित व्यक्ति पर हमला किए जाने के रूप में शेयर किया गया। इसके अलावा, विधायक का नाम – अनिल उपाध्याय – भी काल्पनिक था। My Neta वेबसाइट, जिसमें राज्य और केंद्र के जन-प्रतिनिधियों के बारे में विवरण है, उसमें इस नाम के व्यक्ति के बारे में किसी भी दल से संबंधित कोई जानकारी नहीं है। पिछले महीने में, चार अलग-अलग, असंबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए, जिनमें इस काल्पनिक नाम के उपयोग कर गलत सूचनाएँ फैलाई गई थी।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.