भारत के चंद्रयान-3 स्पेसक्राफ्ट का विक्रम लैंडर 23 अगस्त को चंद्रमा के साउथ पोल के पास लैंड हुआ. ये ऐतिहासिक घटना शाम 6  बजकर 4 मिनट पर हुई. 

इसके तुरंत बाद, मेनस्ट्रीम और सोशल मीडिया पर इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन (ISRO) की उपलब्धि के बारे में न्यूज़ और अपडेट की बाढ़ आ गई. ISRO के चेयरमैन S सोमनाथ का एक वीडियो काफी ज़्यादा शेयर किया गया.

WIONews के वरिष्ठ संवाददाता, सिद्धार्थ.M.P ने ये वीडियो इस कैप्शन के साथ ट्वीट किया, “आज रात जश्न मनाएं और दिल खोलकर नाचें. दुनिया में कितने लोगों के पास 1.4 अरब से अधिक लोगों के दिलों को खुशी और गर्व का अनुभव कराने की शक्ति और ज्ञान है.” (आर्काइव)

एक और ट्विटर हैन्डल ‘@PoddarVaishali‘ के बायो के मुताबिक, वो दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की राज्य महासचिव हैं. इन्होंने भी ये वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि सोमनाथ और ISRO की टीम चंद्रयान 3 की शानदार सफलता का जश्न मना रहे हैं.

नियमित तौर पर गलत सूचनाएं शेयर करने वाले ट्विटर हैन्डल ‘@MeghUpdates‘ ने भी ये वीडियो ट्वीट किया.

कई मीडिया आउटलेट्स ने रिपोर्ट किया कि ISRO के चेयरमैन S सोमनाथ को चंद्रयान 3 की सफलता के जश्न में नाचते हुए देखा गया था. इनमें टाइम्स नाउ, इंडियाटाइम्स, कलिंग टीवी, TV9 बांग्ला, और न्यूज़रूम पोस्ट और फ़िल्मीबीट जैसे कम फ़ेमस आउटलेट शामिल थे.

This slideshow requires JavaScript.

न्यूज़18 ने एक रिपोर्ट ट्वीट किया जिसमें कहा गया कि सोमनाथ और उनकी टीम चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग का जश्न मनाते हुए नाच रहे हैं. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है, “चंद्रयान -3 की सफलता के बाद ISRO के चेयरमैन S सोमनाथ के डांस का वीडियो फिर से सामने आया.”

फ़ैक्ट-चेक 

वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान वेरिफ़ाई करने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने ISRO की ऑफ़िशियल वेबसाइट चेक की. हमें मालूम चला कि ये व्यक्ति सच में ISRO के चेयरमैन और अंतरिक्ष विभाग (DoS) के सचिव ही हैं.

हमने ये भी नोटिस किया कि @ANI ने चंद्रमा पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद इसरो के चेयरमैन के भाषण का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्हें अपनी जेब पर बैज के साथ नेहरू जैकेट पहने हुए देखा जा सकता है.

दूसरी ओर, वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि इसरो के चेयरमैन ने ब्लेज़र पहना हैं और उनके गले में एक आईडी कार्ड है. इससे पता चला है कि वायरल डांस का वीडियो चंद्रयान 3 की लैंडिंग के ऐतिहासिक दिन का नहीं हो सकता.

बाद में हमने नोटिस किया कि डांस का वीडियो ट्वीट करने वाले WION के पत्रकार सिद्धार्थ ने अपने ही ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा, “ये इस साल की शुरुआत का वीडियो है और इस पूरे कार्यक्रम में मेरी औपचारिक पहुंच थी और इस तरह मैंने इसे शूट किया था. ये वीडियो आज रात का नहीं है.”

PTI से बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, “ये (वीडियो) जुलाई (पिछले महीने) बेंगलुरु में एक कार्यक्रम का है. ये मीटिंग G20 स्पेस इकॉनोमी लीडर्स की कल्चरल नाईट इवेंट की थी. पिछली रात (सफलता के बाद) पहली बार ये वीडियो मैंने पोस्ट किया है. मैं ये वीडियो चंद्रयान 3 के चंद्रमा पर लैंड हो जाने के बाद ही पोस्ट करना चाहता था. ये एक बहुत ही अच्छा पल था.”

हमने X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म) पर की-वर्ड्स सर्च किया जिससे हमने ANI द्वारा ट्वीट किया गया एक वीडियो मिला. इसमें सोमनाथ जी20 बैठक में बात करते हुए दिखते हैं.

यहां भी S सोमनाथ को वायरल वीडियो की ही तरह काले रंग का ब्लेज़र और गले में आईडी कार्ड पहने हुए देखा जा सकता है.

स्पेस इकोनॉमी लीडर्स मीटिंग का चौथा एडिशन इस साल 6 और 7 जुलाई को बेंगलुरु में हुआ था.

कुल मिलाकर, हम ये कह सकते हैं कि ISRO के चेयरमैन S सोमनाथ के डांस का वीडियो 23 अगस्त को चंद्रयान 3 के चंद्रमा पर उतरने के दिन का नहीं है. ये एक पुराना वीडियो है.

श्रेयतामा दत्ता ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.