पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकियों को पालने का आरोप लगाया. इसी क्रम में 6-7 मई 2025 की रात 1:05 से 1:30 के बीच भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ चलाया जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकियों के 9 कैंप्स पर हमला कर बर्बाद कर दिया. ये खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स अलग-अलग तस्वीर और वीडियोज को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें भारत के सरकारी टीवी चैनल दूरदर्शन का लोगो लगा है. वीडियो में एक जगह पर लगातार मिसाइल हमला दिखाई दे रहा है. कई यूज़र्स इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमला बताया रहे हैं, वहीं इससे उलट, कई पाकिस्तानी यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए पाकिस्तान का भारत पर जवाबी कारवाई बता रहे हैं.
यमनी यूज़र अहमद शेतरन ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान अपनी पूरी ताकत से भारत को जवाब दे रहा है. (आर्काइव लिंक)
باكستان ترد بكل قووووه#باكستان #الهند pic.twitter.com/5jbtyqxm6V
— احمد شتران (@ahmdshtran1) May 6, 2025
विशाल नाम के यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर भारतीय सैन्य कारवाई का वीडियो बताया. (आर्काइव लिंक)
अल साल्वाडोर के पत्रकार एडुआर्डो मेनोनी ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि ये भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारी बमबारी का वीडियो है. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ये वीडियो भारत के सरकारी टीवी चैनल दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर 2 अक्टूबर 2024 को अपलोड मिला. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ईरानी मिसाइलों ने इज़राइल के नेगेव रेगिस्तान में नेवातिम एयरबेस को निशाना बनाया. यानी, वीडियो पुराना है और ये ना तो भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के खिलाफ चलाए गए अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का है, और ना ही पाकिस्तान द्वारा भारत पर जवाबी कारवाई का है.
लॉर्ड बेबो नाम के यूज़र ने 1 अक्टूबर की मध्यरात्री को ये वीडियो पोस्ट किया था. इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा है क ये ईरानी मिसाइलें द्वारा इजरायल पर हमला करने का वीडियो है.
🇮🇱🇮🇷 15 minutes Iranian missiles hitting Israel … supercut pic.twitter.com/OABH2cWfb4
— Lord Bebo (@MyLordBebo) October 1, 2024
वियतनाम के सरकारी न्यूज़ आउटलेट Dantri द्वारा अक्टूबर 2024 में पब्लिश्ड एक आर्टिकल में भी ये वीडियो मौजूद है. इसमें बताया गया है कि ये 1-2 अक्टूबर 2024 की रात की घटना है जब ईरान ने इज़रायली क्षेत्र पर बड़े पैमाने पर मिसाइल से हमला किया.
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स ने इज़राइल पर ईरान द्वारा मिसाइल से हमला करने का पुराना वीडियो भारत का पाकिस्तान पर हमला और पाकिस्तान का भारत पर हमला बताकर शेयर किया. जबकि असल में वायरल वीडियो का इन दोनों देशों से कोई संबंध नहीं है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.