इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सफेद कुर्ता व मुस्लिम धर्म से जुड़ी टोपी पहने एक बुजुर्ग व्यक्ति छोटी उम्र की लड़की के साथ बैठा दिख रहा है. बुजुर्ग, युवती को अपनी सगी बेटी बताते हुए कहता है कि उससे शादी करके क्या ग़लत कर लिया. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए मुस्लिम समुदाय की आलोचना करते हुए लिख रहे हैं कि मुस्लिम बाप ने अपनी सगी बेटी से शादी ली. कुछ यूज़र्स इसे पकिस्तान की घटना बताते हुए शेयर कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम यूज़र @arun_meme69 ने वीडियो के ऊपर में “कोई कुछ नहीं बोलेगा” लिखकर शेयर करते हुए तंज कैप्शन में लिखा “पापा बेटी का प्यार है.” (आर्काइव लिंक)
वीडियो को 21 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा और 11 हज़ार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है.
View this post on Instagram
निषाद भाई नाम के फेसबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “रमज़ान मैं की बाप ने अपनी सगी बेटी से शादी किया प्रैग्नेंट”.(आर्काइव लिंक)
रमज़ान मैं की बाप ने अपनी सगी बेटी से शादी किया pragnant 😱🙏 #viralreelsシ #viralreels #viralvideoシ #viralreelsfacebook #viralreelschallenge #besafe #viral #trending #viralvideo #trendingvideo
Posted by Nishad Bhai on Monday 17 March 2025
वेरिफ़ाइड X- यूज़र साक्षी सोनम ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया, “अब्दुल ने अपनी बेटी के साथ शादी कर ली” (आर्काइव लिंक)
लीजिए एक और मौज हब की खबर 👇
अब्दुल ने अपनी बेटी के साथ शादी कर ली 😅 https://t.co/fAPEf5H2oR
— Sakshi Sonam … 👭 (@Sakshi__Sonam__) March 8, 2025
वेरिफ़ाइड X- यूज़र @Rocky2186336 को कई मौको पर ग़लत जानकारी फैलाते पाया गया है. इस यूज़र ने मुस्लिमों को टारगेट कर हिंदू को रीट्वीट करने का आह्वान करते हुए शिव सेना के बाला साहेब को हिंदू बताते हुए उद्धव ठाकरे को कथित मुस्लिम कहकर वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
🚨हिंदुओ RT करो लिखो 🚨
हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे जिन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि “i am made and made hindu”
आज उनका बेटा हिंदू से कटुआ बने बैठा है।#उद्धव_माफी_मांगो pic.twitter.com/2rf2aFVfVD
— hindu up36 (@Rocky218633) March 21, 2025
वायरल वीडियो को पाकिस्तान की घटना बताते हुए भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
एक्स-यूजर @theinformant_x “वैश्विक समाचारों को कवर करने वाला एक स्वतंत्र और उदारवादी पत्रकार” होने का दावा करता है. इन्होंने वीडियो को पाकिस्तान का बताते हुए लिखा कि मुस्लिम व्यक्ति ने बच्ची के साथ शादी की, इस्लामी समुदायों में, सैकड़ों हज़ारों युवा लड़कियों को अक्सर उनकी इच्छा के विरुद्ध, बहुत बड़े पुरुषों के साथ विवाह करने के लिए मजबूर किया जाता है.
❗️🇵🇰 – A Pakistani man proudly displays his child bride, a girl likely under 14 years old, highlighting the disturbing reality of child marriage.
In some Islamic communities, hundreds of thousands of young girls are forced into marriages with much older men, often against their… pic.twitter.com/Du9PnUUdyP
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) March 23, 2025
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया. हमें ऑफिशियल राज ठाकुर के इंस्टाग्राम पेज पर वायरल वीडियो के दो रील्स 5 मार्च और 6 मार्च 2025 को और यूट्यूब चैनल राज ठाकुर पर 5 मार्च 2025 को अपलोड किये हुए मिले. सभी वीडियो के नीचे कैप्शन में साफ़ लिखा है कि ये वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है, असली घटना नहीं है. साथ ही ये भी जानकारी दी है कि पूरा वीडियो राज ठाकुर नाम के फेसबुक पेज पर उपलब्ध है.
आगे जांच में हमें राज ठाकुर के फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो का लंबा वर्ज़न 6 मार्च 2025 को अपलोड हुआ मिला.
रमज़ान मैं की बाप ने अपनी सगी बेटी से शादी किया pragnant 😱🙏
रमज़ान मैं की बाप ने अपनी सगी बेटी से शादी किया pragnant 😱🙏 #viralreelsシ #viralreels #viralvideoシ #viralreelsfacebook #viralreelschallenge #besafe #viral #trending #viralvideo #trendingvideo
Posted by Raj Thakur on Thursday 6 March 2025
ऑल्ट न्यूज़ ने राज ठाकुर के यूट्यूब,इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को खंगाला. राज ठाकुर के सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलता है कि वो वीडियो कंटेंट क्रिएटर है. और इनके प्रोफाइल पर कई अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो जैसे ‘मेट्रो में चोरी’, ‘ट्रेन में चोरी’ शेयर किये गए हैं.
इसके अलावा हमें मनोरंजन के उद्देश्य से स्क्रिप्टेड वीडियो बनाने वाले यूट्यूब चैनल अश्वनी पांडे में यह युवती कलाकार एक और इसी तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो में अभिनय करते हुई दिखी.
कुल मिलाकर, एक स्क्रिप्टेड वीडियो को सच्ची घटना बताकर मुस्लिम समुदाय पर टिप्पणी कर झूठे दावों के साथ इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इससे पहले भी ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो असली घटना बताकर वायरल हुए हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.