11 मई 2025 को तीनों भारतीय सेनाओं के प्रमुख अधिकारियों ने एक ‘प्रेस मीट’ आयोजित कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी शेयर की. इस दौरान एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि भारत ने पाकिस्तानी हमलों के जवाब में सुक्कुर, रफीकी, रहीम यार खान, चकलाला (नूर खान), भोलारी, सरगोधा और जैकोबाबाद में एयरबेस और रडार केंद्रों को नष्ट कर दिया.

इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो को नूर खान (चकलाला) एयरबेस के तबाही का दृश्य होने का दावा करते हुए शेयर किया जा रहा हैं. इस्लामाबाद से लगभग 10 किलोमीटर दूर रावलपिंडी क्षेत्र में स्थित नूर खान एयरबेस को पहले चकलाला एयरबेस के नाम से जाना जाता था.

एक्स-यूज़र कर्म योगी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर हुए हमले के बारे में शेयर किए गए वीडियो में बताया गया है कि वहां भारी नुकसान हुआ है.” (आर्काइव लिंक)

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा पर हमें केवल यात्री विमान दिखे और कहीं भी लड़ाकू विमान जैसा नहीं दिखा. वीडियो में 0:52 सेकेंड पर एक विमान के पीछले हिस्से में सूडान लिखा हुआ देखा जा सकता है.

हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यही वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘africanaviators_official‘ नाम के पेज पर 31 मार्च 2025 को अपलोड मिला. इस पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि सूडान के खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के दुखद दृश्य, जो मई 2023 में सूडानी सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के बीच झड़पों के दौरान बड़ी संख्या में विमानों के नष्ट होने को दर्शाते हैं और सूडानी सेना ने अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) से खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को वापस लेने की घोषणा की हैं.

इस वीडियो का लंबा वर्जन 31 मार्च को ही X- हैंडल @smutoro ने शेयर करते हुए लिखा इस तरह खार्तूम हवाई अड्डे को आरएसएफ लड़ाकों ने तोड़-फोड़ कर नष्ट कर दिया, वीडियो में 4:31 सेकेंड पर विमान वर्क शॉप जैसे दिख रहे शीट के ऊपर और नीचे टूटे विमान पर ‘ब्लू बर्ड एविएशन कंपनी लिमिटेड’ लिखा हुआ है. ब्लू बर्ड एविएशन 1989 में स्थापित सूडान की एक निजी एयरलाइन कंपनी है. यानी, वीडियो स्पष्ट रूप से सूडान का है ना कि पाकिस्तान का.

26 मार्च को प्रकाशित अलजज़ीरा के रिपोर्ट के अनुसार, सूडानी सेना ने युद्ध के दो साल बाद, मार्च 2025 में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) से खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुनः कब्जा कर लिया.

यानी, वायरल वीडियो सूडान में नागरिक विद्रोह के दौरान हुई झड़प में नष्ट हुए हवाई अड्डे के दृश्य हैं, जिसे यूजर्स भारतीय सेना द्वारा नष्ट किए गए पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस का दृश्य बताकर शेयर कर रहे हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: