14 सितंबर, 2025 को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट मैच खेला गया था. इसके तुरंत बाद से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार की पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि 26/11 के आतंकवादी हमलों के तुरंत बाद की ये तस्वीर है.
ध्यान दें कि कई भारतीयों ने पाकिस्तान के साथ सभी खेल संबंध समाप्त करने की मांग कर करते हुए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आतंकवादी घटना के तुरंत बाद मैच आयोजित करने की अनुमति देने के लिए आलोचना करते हुए इसे पीड़ितों का अनादर बताया.
इसके जवाब में, कई भाजपा समर्थक डॉ. मनमोहन सिंह और शरद पवार की पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों के बाद, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत आई थी और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, शरद पवार के साथ उनका स्वागत करने वहाँ मौजूद थे.
@rebelliousManoj नामक एक यूज़र ने ऐसा ही दावा करते हुए ये तस्वीर शेयर की.
दिनेश त्रिपाठी नाम के यूज़र ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों के तुरंत बाद, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत आई थी. तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का स्वागत करने के लिए मौजूद थे. उनके साथ शरद पवार भी दिख रहे हैं.” (आर्काइव लिंक)
अनिल माटोलिया सुजानगढ नाम के यूज़र ने भी ऐसा ही दावा करते हुए लिखा कि कांग्रेस के चमचे मोदी भक्तों को देशभक्ति ना सिखाए, वे अपना ज्ञान अपने पास रखें. (आर्काइव लिंक)
इसी प्रकार मनीष गुर्जर, खुलासा इंडिया नामक यूजर ने भी वायरल तस्वीर को इसी दावे के साथ शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये Wikimedia Commons की वेबसाइट पर मिली. इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री श्री यूसुफ रजा गिलानी 30 मार्च, 2011 को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत-पाक विश्व कप सेमीफाइनल में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साथ बातचीत करते हुए.” विकिमीडिया पेज पर इस तस्वीर के श्रोत में PIB (प्रेस इनफार्मेशन ब्युरो) के आर्काइव का एक लिंक दिया हुआ है.
हमने जब दिए गए लिंक पर क्लिक किया तो पाया कि ये तस्वीर PIB (प्रेस इनफार्मेशन ब्युरो) की वेबसाइट पर प्रधानमंत्री के कार्यालय द्वारा 30 मार्च 2011 को अपलोड किया गया था.
इसके अलावा, तस्वीर में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के टी-शर्ट पर ICC Cricket World Cup 2011 लिखा हुआ है.

कब हुआ था 26/11 आतंकवादी हमला?
26/11 का आतंकवादी हमला मुंबई में 26 से 29 नवंबर, 2008 के बीच हुआ था, जिसमें पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने कई जगहों पर सुनियोजित गोलीबारी और बम विस्फोट किए थे. इसमें 174 लोग मारे गए थे और 300 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे.
यानी, 26/11 के आतंकवादी हमले और मनमोहन सिंह की पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ खींची गई तस्वीर के बीच 2 साल से ज्यादा का अंतर है. और इस अंतराल में भारत और पाकिस्तान के बीच 26 सितंबर 2009 को चैंपियंस ट्रॉफी और 19 जून 2010 को एशिया कप का मैच खेला जा चुका था. इसलिए ये दावा भ्रामक है कि मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों के तुरंत बाद, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के भारत आने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का स्वागत करने के लिए मौजूद थे.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.