बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज़ हो रहा है. इसी बीच जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर के दो वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन्हें शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कुशवाहा समाज के लोगों को धमकी दी है.
पहला वीडियो
इस वीडियो में प्रशांत किशोर को कहते सुना जा सकता है, “कुशवाहा समाज का आदमी, ये मनाओ कि जन स्वराज किसी तरह ना जीते अगर जीता तो तुम्हारी खैर नहीं है.” बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के समर्थक ये वीडियो खूब शेयर कर रहे हैं. उनका दावा है कि प्रशांत किशोर ने पूरे कुशवाहा समाज को धमकी दी है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इंस्टाग्राम पर कुल 7 अकाउंट को फॉलो करते हैं. इनमें से 6 अकाउंट आधिकारिक हैं लेकिन एक अकाउंट जो आधिकारिक नहीं है उसने इस वीडियो को सम्राट चौधरी के साथ कोलेबरेशन में पोस्ट किया है.
View this post on Instagram
सम्राट चौधरी के कई अन्य समर्थकों ने भी ये वीडियो पोस्ट करते हुए ऐसा ही दावा किया कि प्रशांत किशोर ने कुशवाहा समाज को धमकी दी है. (नीचे कुछ अकाउंट्स की स्क्रीन रिकॉर्डिंग मौजूद हैं.) (लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3, लिंक 4, लिंक 5)
दूसरा वीडियो
ऐसा ही एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें प्रशांत किशोर को ये कहते हुए देखा जा सकता है, “कुशवाहा समाज का आदमी जो करना है कर लो, पीछे हटने वाले नहीं है. चाहे कुछ भी परिणाम हो जाए इनको जीना इनका हराम कर देंगे., इनके नेता, इनकी पार्टी, लड़ाते-लड़ाते जब तक इंसाफ नहीं होगा छोड़ेंगे नहीं”. इसे भी शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कुशवाहा समाज को धमकी दी है. (नीचे कुछ अकाउंट्स की स्क्रीन रिकॉर्डिंग मौजूद है.)
फ़ैक्ट-चेक
पहले वीडियो का विश्लेषण
हमने नोटिस किया कि वायरल वीडियो की शुरुआत में इस इन्टरव्यू का क्रेडिट City Post Live को दिया गया था. हमें यूट्यूब पर ये इन्टरव्यू 30 सितंबर 2025 को अपलोड किया हुआ मिला. इस पूरे इन्टरव्यू को देखने पर मालूम पड़ता है कि प्रशांत किशोर ने कहीं भी कुशवाहा समाज के लोगों को हिदायत नहीं दी या ये नहीं कहा कि अगर जन सुराज की सरकार बिहार में बनी तो उनकी खैर नहीं. असल में प्रशांत किशोर के इन्टरव्यू के वीडियो के साथ छेड़-छाड़ की गई है. उनके वक्तव्य के अलग-अलग हिस्से को काटकर, उसे एडिट कर एक साथ जोड़ा गया है.
इस वीडियो में 2 वाक्य हैं, जिसे प्रशांत किशोर के इन्टरव्यू के अलग-अलग हिस्सों को काटकर जोड़ा गया है. दो वाक्य कुछ इस प्रकार हैं:
1. कुशवाहा समाज का आदमी
2. ये मनाओ कि जन स्वराज किसी तरह ना जीते अगर जीता तो तुम्हारी खैर नहीं है
पूरे 57 मिनट 16 सेकेंड के इंटरव्यू में “कुशवाहा समाज का आदमी” वाली बात 26 मिनट 2 सेकेंड पर आती है, वहीं 27 मिनट 20 सेकेंड पर “ये मनाओ कि जन स्वराज किसी तरह ना जीते अगर जीता तो तुम्हारी खैर नहीं है” कहते हैं. ये दोनों ही वक्तव्य का संदर्भ वायरल वीडियो में किये गए दावे से बिल्कुल अलग है.
पहली लाइन का संदर्भ कुछ यूं है, पत्रकार उनसे पूछते हैं, “किसी भी नेता के खिलाफ अगर कोई मोर्चा खोलता है तो उसकी जाति के लोग सड़क पर आ जाते हैं, लेकिन पहली बार हमने देखा है, चाहे आरोप सही हो या गलत हो, आप आपके खिलाफ कोई नहीं आया.” इसपर जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “ऐसा इसलिए क्योंकि हम गलत बात नहीं बोलते हैं, कुशवाहा समाज का आदमी क्यों रोड पर आएगा? क्या आरोप गलत लगाया है? क्या जिन लोगों की हत्या की गई है, वह कुशवाहा समाज के नहीं थे?”
दूसरी लाइन के संदर्भ में पत्रकार के सवाल का एक फॉलो-अप जवाब देते हुए प्रशांत किशोर कहते हैं, “अभी तो आप हमको धमका रही थीं कि कल होके एनडीए वाला जीत जाएगा तो आपको बड़ा दिक्कत होगा, अभी आप हमको सीएम बनाने लगे, आप सिचुएशन समझ लीजिए कि अगर जन सुराज का सीएम बन गया तो सम्राट चौधरी का क्या होगा? ये आप हमको धमकी दे रहे हो आप यह समझ लो, हम तो अभी से लोगों को कह रहे हैं ये भ्रष्ट नेता और अफसर जितना पूजा पूजा पाठ जानते हो करना शुरू कर लो भाई, पूजा, पाठ, आरती, विन्नत जो करना है कर लो, नवरात्र बढ़िया से करो, ये मनाओ कि जन सुराज किसी तरह ना जीते, अगर जीता तो तुम्हारी खैर नहीं है, जितना लूटे हो नामी बेनामी सब तुमसे वसूल लिया जाएगा.”
(प्रशांत किशोर द्वारा City Post Live को दिए गए इन्टरव्यू का पूरा वीडियो)
इस तरह, प्रशांत किशोर के वक्तव्य के इन दो अलग अलग बातों को काटकर इस प्रकार जोड़ा गया जिससे सुनने में लगता है कि वे कह रहे हैं, “कुशवाहा समाज का आदमी, ये मनाओ कि जन सुराज किसी तरह ना जीते अगर जीता तो तुम्हारी खैर नहीं है.”
दूसरे वीडियो का विश्लेषण
दूसरे वीडियो में हमने नोटिस किया कि पीछे प्रेस वार्ता लिखा है. हमने प्रशांत किशोर का प्रेस कॉन्फ्रेंस यूट्यूब पर सर्च किया. 29 सितंबर का एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दैनिक जागरण के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है. हमने इस पूरे इन्टरव्यू को देखा तो पाया कि इसमें प्रशांत किशोर ने कहीं भी नहीं कहा है कि वे कुशवाहा समाज के आदमी का जीना हराम कर देंगे. पहले वीडियो की तरह इस वीडियो में भी उनके वक्तव्य के हिस्से को काटकर, उसे एडिट किया गया है.
असल में इस वीडियो में 5 वाक्य हैं, जिसे अलग-अलग इन्टरव्यू और प्रेस कॉन्फ्रेंस से काटकर जोड़ा गया है. पाँच वाक्य कुछ इस प्रकार हैं:
1. कुशवाहा समाज का आदमी
2. जो करना है कर लो
3. पीछे हटने वाले नहीं है. चाहे कुछ भी परिणाम हो जाए इनको जीना इनका हराम कर देंगे
4. इनके नेता इनकी पार्टी
5. लड़ाते-लड़ाते जब तक इंसाफ नहीं होगा छोड़ेंगे नहीं
इसमें पहला और दूसरा वाक्य प्रशांत किशोर द्वारा City Post Live को दिए गए इन्टरव्यू से काटा गया है, जो इन्टरव्यू में क्रमशः 26 मिनट 2 सेकेंड और 27 मिनट 17 सेकेंड पर आता है.
वहीं, तीसरा, चौथा और पाँचवाँ वाक्य दैनिक जागरण के यूट्यूब चैनल पर उपलोड उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस से काटा गया है, जो समूचे प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रमशः 32 मिनट 36 सेकेंड, 32 मिनट 44 सेकेंड और 32 मिनट 54 सेकेंड पर आता है.
इन बातों का संदर्भ समझने के लिए हमने 31 मिनट 48 सेकंड से 32 मिनट 58 सेकंड तक को नीचे ज्यों का त्यों रखा है. और सिर्फ उस हिस्से को बोल्ड किया है जिनका इस्तेमाल वायरल वीडियो में किया गया है.
“अब हम क्यों नहीं बोल रहे हैं राजद पर? क्योंकि ये तो जाने हुए चोर हैं. पूरा बिहार जानता है ये चोर हैं. इस चोर को चोर कहने का क्या फायदा है? जो चोर है उसको बिहार की जनता ने सिर्फ जाना नहीं. सत्ता से उखाड़ कर फेंक दिया. 2005 के बाद सत्ता के इर्दगिर्द भी आने नहीं दिया. ये बिहार की जनता की समझदारी है. लेकिन उनको चोर बताकर जो लोग सत्ता में आए, जिन पर जनता ने भरोसा किया. वो कितने बड़े अपराधी हैं. उन पर भी हत्या अपहरण लूट का वही संगीन अपराध का इल्ज़ाम है जो राजद के नेताओं पर था. इसीलिए तो प्रशांत किशोर और जन स्वराज की ज़रूरत है. ये हमाम में सब नंगे हैं और बिहार की जनता देख रही है. पीछे हटने वाले नहीं है. चाहे कुछ भी परिणाम हो जाए इनको जीना इनका हराम कर देंगे. जनता इनको, इनके नेता, इनकी पार्टी, इनको बर्खास्त करेगी. अगर वो नहीं करेंगे तो जनता इनको बर्खास्त करेगी. अगर वो भी नहीं करेगा तो कोर्ट में जाएंगे. इनको लड़ाते-लड़ाते जब तक इंसाफ नहीं होगा छोड़ेंगे नहीं.”
(दैनिक जागरण के यूट्यूब चैनल पर अपलोड प्रशांत किशोर के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो)
इस प्रकार प्रशांत किशोर के अलग-अलग इन्टरव्यू और प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयानों के हिस्सों को काटकर इस प्रकार जोड़ा गया जिससे सुनने में लगता है कि उन्होंने कुशवाहा समाज के लोगों को धमकी दी है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.