भारतीय सोशल मीडिया पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में व्लादिमीर पुतिन मंच की ओर जा रहे होते हैं, इतने में बैकग्राउन्ड में भारतीय राष्ट्रगान चलने लगता है. और ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय राष्ट्रगान के सम्मान में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रुककर सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाते हैं. साथ ही वहां उपस्थित अन्य लोग भी सम्मान में खड़े हो जाते हैं.

हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के व्लादिमीर पुतिन सहित विश्व के अन्य नेतागण उपस्थित थे.

इसी संदर्भ में फेसबुक यूज़र रमेश रजनी ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि चीन के सम्मेलन जब नरेंद्र मोदी पहुंचे तो उनके सम्मान में भारतीय राष्ट्रगान बजाया गया. तभी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारतीय राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हो गए.

 

ये मेरा देश है !

मेरे देश का राष्ट्र गान है…🇮🇳

और वो रूस के राष्ट्राध्यक्ष श्री पूतिन जी हैं…!!

लेकिन उन्हें पता है…कि हम भारतीय अपनें राष्ट्रगान का कितना सम्मान करते हैं और कैसे करते हैं ?

चीन के सम्मेलन में एक प्रोग्राम में जब वे पहुँचे तो मोदीजी के सम्मान में भारतीय राष्ट्रगान उसी समय प्रारम्भ हो गया….फिर क्या हुआ आप खुद देख लीजिये ?

Posted by Ramesh Rajani on Wednesday 3 September 2025

X-यूज़र दिलीप कुमार सिंह समेत कई एक्स-यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है, “भारतीय राष्ट्रगान सुनाते ही व्लादिमीर पुतिन खड़े हो गए, उन्हें खड़ा होते देखकर उपस्थित जनसमुदाय भी खड़ा हो गया. ये है मित्र की पहचान.”

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पाया कि वीडियो में @dabbusing_thakur3212 और RasPutinLife नाम का यूज़र लोगो है. @dabbusing_thakur3212 को सर्च करने पर हमें “Ramveer Singh” नामक इंस्टाग्राम पेज मिला. इस पेज ने भारतीय राष्ट्रगान वाला वीडियो 29 अगस्त, 2025 को अपलोड किया था जिसे अब तक 31 लाख लोगों ने देखा है. साथ ही इस पेज पर पुतिन के अलावा प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं के एडिटेड वीडियो मौजूद हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ramveer Singh (@dabbusing_thakur3212)

 

इसके अलावा जब हमने “RasPutinLife” सर्च किया तो हमें “RasPutinLife” नाम का इंस्टग्राम पेज मिला. यहां यही वीडियो एक दूसरे ऑडियो के साथ अच्छी वीडियो क्वालिटी में 19 मार्च 2025 को अपलोड किया गया था. इस इंस्टग्राम पेज पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कई और वीडियो भी अपलोड किए गए हैं.

 

हमने इस वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें एक ऐसा ही वीडियो 29 फरवरी 2014 को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड मिला. हालांकि, वीडियो में भारतीय राष्ट्रगान नहीं बल्कि रूस के राष्ट्रगान की इंस्ट्रुमेंटल संगीत बज रही है. साथ ही वीडियो रूसी भाषा के कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है जिसका हिंदी अनुवाद है, “पुतिन के पहुंचने पर रूसी राष्ट्रगान बजने लगा, प्रतिक्रिया तुरंत हुई.”

इसके अलावा, हमें 24 सितंबर 2011 को रूस के TV नेटवर्क 1tv.ru की प्रकाशित रिपोर्ट में इसी कार्यक्रम का 1 घंटा 8 मिनट का लम्बा वीडियो मिला. इस वीडियो में 50 सेकेंड पर वायरल हिस्सा आता है जहाँ रूस के राष्ट्रगान की इंस्ट्रुमेंटल संगीत बजते ही व्लादिमीर पुतिन चलते हुए रुक जाते हैं. 

हमने रूस के राष्ट्रगान की इंस्ट्रुमेंटल वर्जन को सुना, ये वही धुन थी जो वीडियो में है.

वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, 23-24 सितंबर 2011 को रूस के मॉस्को के लुज़्निकी स्पोर्ट्स पैलेस में अखिल रूसी राजनीतिक पार्टी “यूनाइटेड रशिया” की कांग्रेस द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान तत्कालीन रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने यूनाइटेड रशिया के सम्मेलन को संबोधित करते हुए तात्कालिक प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन को 2012 के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया था.

यानी, असली वीडियो 2011 में हुए यूनाइटेड रशिया के सम्मेलन के दौरान का है. रूस के राष्ट्रगान की इंस्ट्रुमेंटल संगीत बजने पर व्लादिमीर पुतिन सम्मान में खड़े हो गए थे. इस वीडियो के ऑडियो को बदलकर इसे भारतीय राष्ट्रगान के सम्मान में व्लादिमीर पुतिन के खड़े होने का झूठा दावा किया जा रहा है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: