सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ का बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के पहले हिस्से में सिर पर काले रंग का कपड़ा (हेडस्कार्फ़) बांधी हुई एक लड़की, टेबलेट, मोबाइल, वॉकी- टॉकी और दो बैग के साथ ऑटो रिक्शा में बैठी होती है. वहीं कुछ लोग उस युवती का वीडियो बनाते हुए रामदलाई परीक्षा सेंटर में PWD परीक्षा के दौरान लाइव चीटिंग का आरोप लगाते नज़र आ रहे हैं. वीडियो के दूसरे फ्रेम में इन्हीं युवक द्वारा एक काले कपड़े में लगे माइक और कैमरा को दिखाते हुए नकल उपकरण बताते दिख रहे हैं.
यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले में PWD की सरकारी नौकरी की परीक्षा के दौरान बुर्का पहनी एक महिला हाई-टेक नकल उपकरण का इस्तेमाल करते हुए पकड़ी गई.
X-हैंडल ओशन जैन ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया, “छत्तीसगढ़ में एक सरकारी नौकरी परीक्षा केंद्र के बाहर बुर्का/हिजाब पहने आई एक लड़की के सिर पर कैमरा और माइक टेप किया गया है, साथ ही टैबलेट और वॉकी-टॉकी के साथ रिक्शे पर बैठी एक लड़की अंदर परीक्षा देने जाने की तैयारी में है, जबकि हिंदू उम्मीदवारों से कलावा, जनेऊ, मंगलसूत्र तक उतरवा लिया गया.. अब समझे हिजाब के इतना बवाल क्यों मचाते है?”
छत्तीसगढ़ में एक सरकारी नौकरी परीक्षा केंद्र के बाहर बुर्का/हिजाब पहने आई एक लड़की के सिर पर कैमरा और माइक टेप किया गया है ।
साथ ही टैबलेट और वॉकी-टॉकी के साथ रिक्शे पर बैठी एक लड़की अंदर परीक्षा देने जाने की तैयारी में है ।जबकि हिंदू उम्मीदवारों से कलावा, जनेऊ, मंगलसूत्र तक… pic.twitter.com/7JWUsqcMh1
— Ocean Jain (@ocjain4) July 14, 2025
अक्सर ग़लत सूचना फैलाने वाले X-अकाउंट्स सुनंदा रॉय, मेघ अपडेट, फ्रंटल फोर्स, सैफरन चार्जर्स, पाकिस्तान अनटोल्ड, हिंदू पोस्ट, और पत्रकार राकेश कृष्णन सिम्हा समेत X-हैंडल @JIX5A, @Vini__007, @Warlock_Shubh, @TeamJhaant__, @TheTreeni व @TimesAlgebraIND ने भी ऐसे ही दावों के साथ वीडियो शेयर किया.
भाजपा कार्यकर्ता प्रीति गांधी समेत X-हैंडल @SouleFacts, @jpsin1, @erbmjha ने वीडियो शेयर कर ऐसी ही दावा किया.
बता दें कि इन सभी X-अकाउंट्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं.
इस वीडियो को कुछ लोगों ने उत्तराखंड का बताकर शेयर किया है.
X-यूज़र नेहरा जी समेत कई यूजर्स भी वीडियो को शेयर कर “हिजाब” पहनने की जिद करने की असली वजह लिखते हुए दावा किया कि उतराखंड मे PWD की भर्ती परीक्षा मे हिजाब मे कैमरा और वॉकी-टॉकी लगाकर हाईटेक तरीके से नकल हो रही थी. इसके साथ ही देश में हिजाब और बुर्का बैन होने की मांग की जा रही है.
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल दावे को लेकर की-वर्ड सर्च किया. हमें दैनिक भास्कर की 14 जुलाई 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसमें ये वीडियो भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक 13 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले के सरकंडा थाना क्षेत्र में आयोजित पीडब्ल्यूडी की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान राम दुलारे स्वामी आत्मानंद स्कूल परीक्षा केंद्र के अंदर अनुसूर्या नाम की महिला अभ्यर्थी अंडरगारमेंट्स में स्पाई कैमरा और माइक्रो ईयरफ़ोन छुपाकर ले गई थी. दूसरी ओर उसकी बहन अनुराधा, स्कूल से कुछ ही दूरी पर खड़े एक ऑटो में बैठकर वॉकी-टॉकी और माइक सिस्टम से सवालों के जवाब बता रही थी.
पत्रिका और एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट्स में भी यही बताया गया है. परीक्षार्थी अनुसूर्या अपने अंडरगारमेंट्स में स्पाई कैमरा छुपाकर ले गई थी और एग्जाम सेंटर के बाहर ऑटो में बैठी उसकी बहन वायरलेस माइक की मदद से उत्तर बता रही थी. जिसे NSUI (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) के नेताओं ने रंगे हाथों पकड़ा और वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों बहनों पर नकल का प्रकरण बनाकर दोनों को अरेस्ट कर लिया है. साथ ही रिपोर्ट्स में कहीं भी हिजाब की ज़िक्र नहीं है बल्कि स्पष्ट रूप से बताया गया है कि नकल करने वाली परीक्षार्थी का नाम अनुसूर्या है. इसीलिए पकड़ी गई दोनों युवती हिंदू समुदाय से हैं.
यानी, वायरल वीडियो में परीक्षा सेंटर के बाहर उत्तर देते पकड़ी गई अनुराधा और अंडरगार्मेंट्स में स्पाई कैमरा लगाकर परीक्षा दे रही अनुसूर्या का वीडियो सांप्रदायिक ऐंगल देकर छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड का बताकर शेयर किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.