बिहार में इस साल चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने राज्य में महिलाओं को लगभग 5 लाख सैनिटरी नैपकिन बांटने करने का अभियान शुरू किया. इसके बस कुछ दिनों बाद, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें नैपकिन के एक पैकेट को दिखाया गया है. इसमें पैकेट के साथ-साथ पैड पर भी राहुल गांधी की तस्वीर छपी दिख रही है.
X पर, बीजेपी गोवा के ऑफ़िशियल हैंडल ने क्लिप शेयर करते हुए दावा किया कि बिहार चुनाव से पहले हताश होकर कांग्रेस ने राहुल गांधी की तस्वीर को “अनचाहे जगहों पर” अटैच किया. (आर्काइव)
Heights of Desperation
Bihar Congress distributing Sanitary pads attached with Rahul Gandhi’s photos at unwanted locations ahead of Bihar Elections pic.twitter.com/HK5mDxouTW
— BJP Goa (@BJP4Goa) July 5, 2025
X यूज़र रौशन सिन्हा (@MrSinha_) ने 5 जुलाई को एक वीडियो शेयर किया जिसमें साड़ी पहना एक व्यक्ति राहुल गांधी की तस्वीर वाला सैनिटरी नैपकिन दिखा रहा है. रौशन सिन्हा ने वीडियो में दिखाई देने वाले व्यक्ति की पहचान @RatanRanjan_ के रूप में की और उनकी ‘रचनात्मकता’ की तारीफ़ की. ध्यान दें कि ये यूज़र अक्सर भाजपा समर्थक प्रॉपगेंडा और ग़लत सूचना शेयर करता रहता है. (आर्काइव)
Top level creativity by @RatanRanjan_ 🤣🤣😂😂 pic.twitter.com/JxcqwCFgb6
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 5, 2025
एक अन्य भाजपा समर्थक X यूज़र ऋषि बागरी (@rishibagree) ने भी 5 जुलाई को X पर वायरल वीडियो पोस्ट किया था और लिखा था: “खून चूसने की खानदानी आदत जो है.” बाद में ऋषि बागरी ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया.
कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने इन दोनों वीडियो को ऐसे दावों के साथ ही शेयर किया है.
रतन रंजन ने बाद में अपना पोस्ट हटा दिया. हमने देखा कि अपने X बायो में उन्होंने खुद को एक कॉमेडियन बताया है. (आर्काइव 1, 2)
कांग्रेस ने इसे ‘फ़र्ज़ी’ बताकर FIR दर्ज़ की
सबंधित की-वर्डस सर्च करने पर, हमें वायरल क्लिप से संबंधित कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं. 6 जुलाई को टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर वाले वीडियो के प्रसार को लेकर FIR दर्ज की थी और इसे फ़र्ज़ी बताया था.
हालांकि, रिपोर्ट में ज़िक्र किया गया है कि बिहार में जिन बॉक्स में पैड बांटे गए थे, उनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीरें थीं.
कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने भी बताया कि वीडियो फ़र्ज़ी था. उन्होंने X पर उस FIR की एक कॉपी भी शेयर की जो पार्टी ने बेंगलुरु में रतन रंजन और अरुण कोसिल के खिलाफ दायर की थी.
राहुल गांधी जी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करके Fake वीडियो बनाने के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है
अभी औरों के ख़िलाफ़ भी एक्शन लिया जा रहा है pic.twitter.com/up42Z3GqJK
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 6, 2025
इसके अलावा, हमें कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा का एक ट्वीट मिला. इसमें नकली वायरल वीडियो और पार्टी द्वारा बांटे गए सेनेटरी पैड का असली पैक दिखाया गया था. असली पैकेट से निकाले गए पैड की सतह पर कोई तस्वीर नहीं है.
चोर चोरी से जाए हेराफेरी से ना जाए, प्रचारमंत्री जी खुद तो फेक वीडियो बनाने को लेकर ज्ञान देते है और उनकी ट्रोल आर्मी इस तरह के घिनौने फेक वीडियो बना कर बिहार में गंदा प्रोपगेंडा चला रही है! pic.twitter.com/Rs6NImE0x6
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) July 5, 2025
स्पष्ट गलतियां और फ़र्ज़ी होने की बात स्वीकार की
पाठकों को ये ध्यान देना चाहिए कि बिहार कांग्रेस ने कार्डबोर्ड बॉक्स में पैड बांटे हैं, वहीं वायरल वीडियो में पैकेट दिखता है. अगर कोई ध्यान से देखे, तो ये स्पष्ट हो जाता है कि डिब्बों के किनारे से राहुल गांधी की तस्वीर को बाज़ार में मौजूद एक लोकप्रिय ब्रांड के सेनेटरी नैपकिन के नारंगी रंग के पैकेट पर चिपकाया गया था. नीचे तुलना देखी जा सकती है: बाईं ओर एक स्क्रीनग्रैब है जिसमें वायरल वीडियो का पैकेट दिख रहा है. दाईं ओर वो बॉक्स है जो असल में बांटा किया गया था. ये फ़ोटो टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट से ली गई है.
साथ ही, वायरल वीडियो में जिस पैकेट से कांग्रेस नेता की तस्वीर वाला पैड निकाला गया है, वो वीडियो रिकॉर्ड किये जाने से पहले से खुला है. इसलिए ये अनुमान लगाया जा सकता है कि वीडियो बनाने से पहले पैकेट की कंटेंट के साथ शायद छेड़छाड़ की गई थी.
हमें A2Z News TV नामक यूट्यूब चैनल पर रतन रंजन का एक इंटरव्यू भी मिला, जहां उन्होंने स्वीकार किया कि उनके द्वारा बनाया गया वीडियो ‘फ़र्ज़ी’ था. वीडियो में 15 सेकेंड पर इंटरव्यूर उनसे पूछता है कि आपने जो वीडियो बनाया वो तो फ़ेक है. इस पर रंजन जवाब देते हैं, ”मैं कहां कह रहा हूं कि सही है.”
बाद में इंटरव्यू में एंकर दिखाता है कि कैसे राहुल गांधी की कट-ऑफ़ फ़ोटो को सैनिटरी नैपकिन के बीचोबीच रखा गया था ताकि वायरल वीडियो बनाया जा सके.
कुल मिलाकर, बिहार कांग्रेस द्वारा राज्य में महिलाओं को बांटे गए सैनिटरी नैपकिन पर राहुल गांधी की तस्वीर नहीं थी. हालांकि, जिन बक्सों में उन्हें बांटा किया गया, उनमें राहुल और प्रियंका गांधी की तस्वीरें थीं. वायरल वीडियो में बॉक्स या असली सैनिटरी पैड नहीं दिख रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.