सोशल मीडिया पर शादी के जोड़े में वरमाला पहने एक बुजुर्ग शख्स के साथ उससे कम उम्र की युवती की कुछ तस्वीरें वायरल हैं. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के लक्ष्मी नगर में 72 साल के भरत सिंह ने 21 साल की लड़की के साथ में शादी कर ली. साथ में यह भी कहा जा रहा है कि तस्वीर में दिख लड़की बचपन से ही बुजुर्ग शख्स के घर पर रहती थी और काम करती थी.
यूपी आज तक नामक एक वेबसाइट ने 4 जुलाई को तस्वीर के साथ ये लिखा कि दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक चौंका देने वाली घटना हुई है. लिखा है, “72 साल के भारत सिंह ने आज से 17 साल पहले इस लड़की को गोद लिया था लेकिन अब जब वह जवान हुई है तो उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसी के साथ में शादी कर ली और उसे अपनी दुल्हन बना लिया है.” बता दें कि ये आज तक का ऑफ़िशियल वेबसाईट नहीं है.
भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांसीराम) समर्थक गुलशन कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसा ही दावा किया है. X-यूज़र मिनु मीना, मृगांका सिंह, मनदीप राजभर, असजद अली समेत फेसबुक यूज़र अरमान मिर्ज़ा, तानिया लाल व फ़ेसबुक पेज स्पीड न्यूज़ इस तरह का दावा करने वालों की लिस्ट में शामिल हैं.
यूज़र्स इन तस्वीरों के साथ एक और दावा कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले रामखिलाड़ी महतो ने अपने ही बेटी की ‘इज्जत बचाने की खातिर शादी कर ली.’ इंस्टग्राम यूज़र सुरेश पचवारा, आर्यन यादव, रामकेश मीणा, महेन्द्र सुमन समेत फ़ेसबुक यूज़र मनराज जगसरा, आकाश जारेडा ने भी ऐसा ही दावा किया.
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप नंबर पर इस दावे की पुष्टि के लिए कई लोगों ने रीक्वेस्ट भी भेजें हैं. यहां इस घटना को उत्तर प्रदेश का बताया गया है. साथ ही लिखा है कि 65 साल के रामबाबू ने अपने घर की इज्जत बचाने के लिए यह कदम उठाया क्यूंकि मोहल्ले के कुछ नौजवान उसकी बेटी पर बुरी नज़र रखने लगे थे और इसीलिए रामबाबू ने अपनी बेटी से खुद ही शादी कर ली.
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें विकास सिंह नामक फेसबुक पेज पर वायरल तस्वीर का असली वीडियो 26 अक्टूबर 2024 को अपलोडेड मिला. ये 7 मिनट लंबा वीडियो है और पूरा वीडियो देखने से साफ पता चलता है कि ये कोई असली घटना नहीं है. साथ ही लंबे वीडियो में लड़की बुज़ुर्ग को उसके ही घर में जगह दिलाने के लिए उससे शादी करने का नाटक करती है.
100 साल के बुड्ढे ने 15 साल की कुंवारी लड़की के साथ की शादी | Vikas Singh vks
100 साल के बुड्ढे ने 15 साल की कुंवारी लड़की के साथ की शादी | Vikas Singh vks
Posted by Vikas Singh vks on Saturday 26 October 2024
इस फ़ेसबुक पेज को खंगालने पर हमने पाया कि विकास सिंह एक डिजिटल क्रिएटर है जो स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता है और वो खुद भी इसमें मौजूद है.
इसके अलावा, हमने पाया कि पेज पर ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो हैं. साथ ही वायरल तस्वीर में दिख रहे कलाकारों के और भी कई अलग अलग स्क्रिप्टेड वीडियो फ़ेसबुक पेज पर पोस्ट किये हुए मिले.
विकास सिंह ने 6 जुलाई 2025 को एक पोस्ट में नाटक कर रहे बुज़ुर्ग की तस्वीर शेयर की और बताया कि उसके ‘बाबा’ ने अंतिम सांस ली और वो एक अच्छे ऐक्टर थे.
विकास सिंह के इंस्टाग्राम पेज और आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियोज़ मौजूद हैं.
आगे हमने वायरल तस्वीर और वीडियो के संबंध में विकास सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने वायरल दावों को झूठा बताया और कहा कि यह स्क्रिप्टेड वीडियो उनके द्वारा बनाया गया है. साथ ही बताया कि वीडियो में दिख रही युवती का नाम गुरप्रीत कौर हैं. वो और उसके परिवार वाले झूठे दावों के चलते परेशान हैं.
इसके अलावा विकास ने बुजुर्ग का नाम अमर बताया, जिन्हें वे बाबा बोला करते थे. आगे उन्होंने कहा लोग जिस बुजुर्ग के बारे में फ़ेक न्यूज़ चला रहे हैं वो आदमी अब जीवित भी नहीं हैं. हाल ही में उनका देहांत हो गया. विकास सिंह ने हमसे बुजुर्ग के देहांत की तस्वीर और स्क्रिप्टेड वीडियो का लिंक भी शेयर किया.
विकास सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के ज़रिए वायरल दावों को फ़र्ज़ी बताया.
यानी, सोशल मीडिया वायरल पर वायरल तस्वीरें एक स्क्रिप्टेड वीडियो के स्क्रीनग्रैब हैं जिसे यूजर्स दिल्ली, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ की घटना बताते हुए झूठे दावों के साथ शेयर कर रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.