सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे एक वीडियो में कथित तौर पर पति अपनी पत्नी के प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ता दिख रहा है. वीडियो में दो पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. पति अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर उसकी हत्या की साजिश करने का आरोप लगाता है तो पत्नी अपने पति को तलाक देने पर जान से मारने की दी धमकी दे रही होती है. प्रेमी अपना नाम गौरव बताता है लेकिन जांच में पुलिस को मालूम चलता है कि प्रेमी का नाम सलीम है.

अक्सर ग़लत जानकारी फैलाने वाले X-हैंडल @KreatelyMedia ने ये वीडियो शेयर कर लिखा, “गौरव निकला सलीम”.

यूज़र्स वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं शादीशुदा सलीम अपना नाम बदलकर गौरव नाम से एक महिला के साथ संबंध बना रहा था और उस महिला को खबर तक ना थी.

द स्टार नेटवर्क न्यूज़ नामक एक यूट्यूब चैनल ने वीडियो को वास्तविक घटना बताते हुए शेयर कर लिखा, “पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा. पत्नी ने दी जान से मारने की दी धमकी “गौरव निकला शादीशुदा सलीम”. गौर करें कि ये स्टार नेटवर्क का ऑफिशियल अकाउंट नहीं हैं लेकिन ये चैनल उनके पुराने लोगो का इस्तेमाल कर रहा है.

@Vini__007 समेत कई X-यूजर्स ने वीडियो शेयर कर दावा किया कि सलीम अपना नाम बदलकर गौरव नाम से एक शादीशुदा महिला के साथ रह रहा था.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ेसबुक पेज बुंदेल खंड लाइव समेत कुछ अन्य फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी ये वीडियो शेयर किया है. इसके अलावा, इंस्टाग्राम पर भी इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पाया कि इसमें पुलिस बना शख्स वीडियो क्रिएटर दीपक शर्मा है, जो स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता है. हमने पहले भी देखा है कि दीपक शर्मा के स्क्रिप्टेड वीडियो को यूज़र्स गलत दावों के साथ शेयर कर रहे थे.

हमें अभी वायरल हो रहा वीडियो भी “Monty Deepak Sharma” के फ़ेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल व “Actor Monty Sharma” फ़ेसबुक पेज पर मिल गया. असली वीडियो करीब 10 मिनट लंबा है. ध्यान दें कि इन सभी वीडियो में कहीं भी ये नहीं लिखा है कि ये महज एक नाटक है.

आगे जांच में हमें दीपक शर्मा के ही “Monty Deepak Sharma” इंस्टाग्राम और “Actor Monty Sharma” नामक फ़ेसबुक पेज से इसी नाटक का दूसरे ऐंगल से शूट किया गया एक वीडियो मिला.

वीडियो में 3 सेकंड पर एक डिस्क्लेमर आता है. इसमें बताया गया है कि ये एक काल्पनिक रचना है जिसे केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. हालांकि, ये डिस्क्लेमर एक सेकंड के लिए भी स्क्रीन पर नहीं टिकता. इसे पढ़ने के लिए आपको 3 सेकंड पर वीडियो रोकना पड़ता है. इस तरह से डिस्क्लेमर का इस्तेमाल भ्रामक है क्यूंकि इटन कम समय में दर्शक इसे पढ़ नहीं पाएंगे और न ही इसे नोटिस कर पाएंगे.

वायरल वीडियो में दिख रहे कलाकार और भी कई स्क्रिप्टेड वीडियो में नज़र आते हैं.

यानी, गौरव या सलीम का किरदार निभाया जा रहा था. ये असली घटना नहीं थी. लेकिन भ्रामक कंटेन्ट की वजह से लोग बार-बार इसके झांसे में आ जाते हैं. कंटेन्ट क्रिएटर्स को चाहिए कि वो डिस्क्लेमर का इस्तेमाल उचित तरीके से करें. पहले भी कई मौकों पर ऑल्ट न्यूज़ ने देखा है कि नाटकीय वीडियो का ग़लत इस्तेमाल किसी समुदाय को निशाना बनाने के लिए किया जाता है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: