इन दिनों सोशल मीडिया पर 24 सेकेंड का एक वीडियो वायरल है जिसमें “पुलिस को सलीम ने धमकी दी” लिखा है. वीडियो में पुलिसकर्मी को मुस्लिम धर्म से जुड़ा टोपी पहन एक व्यक्ति, 2 घंटे में सस्पेंड कराने की धमकी देता है जिसके बाद पुलिसकर्मी भी जवाब देते हुए मुस्लिम व्यक्ति को ऑफिस जैसे एक कमरे से बाहर करते नज़र आता है. कई यूज़र्स और हिंदू राइट विंग अकाउंट्स, ये वीडियो एक सच्ची घटना का बताते हुए शेयर कर मुस्लिम समुदाय की मानसकिता पर टिप्पण्णी करते हैं.

वेरिफ़ाइड X-यूज़र ‘हिंदू यूपी 36’ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इनकी मानसिकता देखो एक पुलिस वाले से ऐसे बात करते है मदरसे छाप अरेस्ट होना चाहिए”(आर्काइव लिंक)

वेरिफ़ाइड X-यूज़र ‘द वॉइस‘ ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)

इंस्टाग्राम यूज़र अभिषेक गुप्ता ने भी ऐसा ही दावा करते हुए ये वीडियो शेयर किया.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें वेरिफ़ाइड ‘मोंटी दीपक शर्मा‘ नामक इंस्टाग्राम पेज पर वायरल वीडियो 17 मार्च 2025 को ‘सलीम की हरकत’ लिखे कैप्शन के साथ वीडियो अपलोड किया हुआ मिला. (आर्काइव लिंक)

 

‘मोंटी दीपक शर्मा’ के इंस्टाग्राम पेज पर दिए लिंक को ओपन करने पर हमें मोंटी दीपक शर्मा का यूट्यूब चैनल मिला. इसके 20 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, साथ ही दूसरे लिंक के ज़रिए हमें मोंटी दीपक शर्मा का फेसबुक पेज भी मिला जिसके बायो में मोंटी को एक वीडियो क्रिएटर और व कलाकार बताया गया है.

साथ ही हमें जांच के दौरान वायरल वीडियो 17 मार्च 2025 को “पुलिस वाले को धमकी” कैप्शन के साथ पोस्टेड मिला. लेकिन वायरल वीडियो से अलग इस यूट्यूब वीडियो पर कुछ भी नहीं लिखा है.

मोंटी दीपक शर्मा के सभी सोशल मीडिया पेज को खंगालने पर हमने वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स को कई और वीडियो में भी एक्टिंग करते हुए देखा.

इस वीडियो में 11 सेकंड पर एक डिस्क्लेमर आता है और वीडियो के आखिर में 4 मिनट 55 सेकेंड पर ऐक्ट करने वाले कलाकार बताते हैं कि ये वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया गया था और ये केवल एक काल्पनिक घटना है.

कुल मिलाकर, ऑल्ट न्यूज़ के जांच में पाया कि वायरल वीडियो में मुस्लिम सख्स द्वारा पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की धमकी सच्ची घटना नहीं बल्कि मनोरंजन के उद्देश्य से बनाये गए स्क्रिप्टेड वीडियो का एक अंश है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: