9 जनवरी, 2025 को सुदर्शन न्यूज़ ने अपने X-हैंडल और यूट्यूब चैनल पर ब्रेकिंग न्यूज़ में एक मृत युवक की लाश का वीडियो चलाया और दावा कि जिहादियों ने हिंदू युवक को कट्टर तालिबानी अंदाज में हत्या कर दी. उसके हाथ पैर के ऊंगली काटी, आंखे और नाखून निकाले व सिर धड़ से अलग कर दिया. साथ ही सुदर्शन न्यूज़ ने अपने यूट्यूब चैनल में फिर से एक ऐसा दावा वाला वीडियो अपलोड किया जिसमें बताया गया कि आरोपी फकरुद्दीन के बेटे और उसके 12 दोस्तों द्वारा एक हिंदू युवती के रेप के गवाह होने की वजह से युवक दीपक की हत्या कर दी गई. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2, लिंक-3

रीडर्स ध्यान दें ऑल्ट न्यूज़ ने सुदर्शन न्यूज़ द्वारा फैलाए गए झूठे और साम्प्रदायिक दावों का कई बार पर्दाफाश किया है.

फ़ेसबुक यूज़र रवि शुक्ला ने सुदर्शन न्यूज़ के वीडियो रिपोर्ट को शेयर कर ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)

 

ये दीपक है। इसे जिहादी अनवर, अब्दुल और रशीद ने पहले अपहरण किया, फिर 15 दिन इस पर पेशाब करते रहे, फिर धीरे धीरे इसकी उंगलियां काटी नाखून खींचे, गुप्तांग काटा, दाँत तोड़े, जीभ काटी, और फिर गर्दन काट दी

घटना फ़रीदाबाद की है। दीपक उन 3 दरिंदो के खिलाफ रेप केस मे.गवाह था।

Posted by Ravi Shukla on Wednesday 5 February 2025

 

अक्सर गलत सांप्रदायिक सूचना फैलाते पाया जाने वाले वेरीफाइड X-हैंडल दीपक शर्मा ने एक फोटो शेयर कर दावा किया कि हरियाणा के फ़रीदाबाद में दीपक नाम के इस युवक के साथ अनवर, अब्दुल और रशीद ने हैवानियत के साथ मार डाल क्यूंकि दीपक इनके खिलाफ बलात्कार के केस मे गवाह बना था. (आर्काइव लिंक)

कई और वेरीफाइड X-हैंडल @NadeemHere_अवकुश सिंह मलिक ने भी ऐसे ही दावे के साथ फ़ोटो और वीडियो शेयर किया.(आर्काइव लिंक-1, लिंक-2)

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि फरीदाबाद पुलिस ने अवकुश सिंह मलिक के ट्वीट पर जवाब में लिखा कि दीपक किसी भी गैंगरेप मामले में आईविटनेस नहीं था कृपया करके समुदाय से जोड़कर कोई भी भ्रामक खबर न फैलाए जिससे समाज पर बुरा असर पड़े.

इसके बाद ऑल्ट न्यूज़ ने कीवर्डस सर्च किया. हमें दैनिक भास्कर की 13 जनवरी 2025 की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला फरीदाबाद आर्दश नगर का है जहां 16 दिसंबर 2024 को लापता हुए दीपक का शव 8 जनवरी 2025 को आशियाना फ्लैट के झाड़ियों से बरामद हुआ. फरीदाबाद पुलिस ने मृतक दीपक की हत्या के आरोप में उसके दोस्त करण को गिरफ्तार किया.

सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव ने दैनिक भास्कर को बताया कि मृतक दीपक के भाई दिलीप ने 17 दिसंबर को अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी उन्होंने बताया कि दीपक 16 दिसंबर को घर से बाहर जाने की बात कहकर निकला था और फिर वापस नहीं लौटा. यह मामला तब और गंभीर हो गया था जब शिकायतकर्ता दिलीप ने इलाके के 14 मुस्लिम लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था.

रिपोर्ट में बताया है कि मृतक दीपक व आरोपी करण आपस मे दोस्त थे. आरोपी करण की दो पत्नियां हैं, और उसे दीपक पर अपनी पहली पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था, जिस कारण आरोपी और मृतक की एक बार पहले भी कहासुनी हो चुकी थी. करण ने दीपक को शराब पिलाकर नशे में मारने का प्लान करके सिर में चोट मारी, फिर मफलर से गला दबाकर हत्या करके उसकी नाश को झाड़ियों मे डाल दिया.

फरीदाबाद पुलिस ने 14 जनवरी 2025 को वीडियो ट्वीट कर बताया कि फरीदाबाद आर्दश नगर पुलिस थाना के पास मिली मृतक दीपक के हत्या में उसके दोस्त करण को गिरफ्तार किया है. आपसी रंजिश व अपने पहली पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते दीपक की हत्या की.

साथ ही हमें दैनिक भास्कर की 19 जनवरी 2025 की इस मामले से संबंधित अपडेटेड रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, अपराध शाखा DLF की टीम ने दीपक हत्याकांड मामले में दूसरे आरोपी प्रमोद उर्फ गोलू को चंदावली पुल के पास से गिरफ्तार किया. 1आरोपी करण से पूछताछ के बाद 18 जनवरी को दूसरे आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार किया गया. प्रमोद ने स्वीकार किया कि उसने और करण ने मिलकर दीपक की हत्या की थी प्रमोद ने दीपक के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी जान ली थी.

कुल मिलाकर, दीपक के हत्या आपसी रंजिश के चलते उसके दोस्त करण और प्रमोद ने की और दोनों हिन्दू समुदाय से हैं, किन्तु सुदर्शन न्यूज़ ने इस घटना को सांप्रदायिक ऐंगल देकर शेयर किया.

 

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: