सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 1 साल का फ़्री मोबाइल सिम रिचार्ज दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि नवरात्र के शुरू से लेकर विजयदशमी तक इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है. इस वीडियो में नरेंद्र मोदी के भाषणों के हिस्से का भी इस्तेमाल किया गया है. शुरुआत में वो कहते हैं “नवरात्रि के पहले दिन से”, उसके आगे नरेंद्र मोदी के दूसरे भाषण का हिस्सा है जिसमें वो कहते हैं “एक और योजना की मैं बात बताने जा रहा हूँ, ये भी आपको कितना बड़ा काम करने वाली है इसका अंदाज लगाइए.”
स्वदेश मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड नाम के फ़ेसबुक पेज ने ये वीडियो शेयर किया जिसमें बताए गए मेथड के अनुसार कहा जा रहा है कि फ़्री रिचार्ज के लिए इस वीडियो को लाइक करना, पेज को फॉलो करना और इसे शेयर करना जरूरी है. इसके बाद कमेन्ट में दिए गए लिंक पर जाकर फ्री रिचार्ज स्कीम का लाभ उठाया जा सकता है. वीडियो में विशेष रूप से कहा गया है कि इस ऑफर का लाभ तभी उठाया सकते है जब इस वीडियो को लाइक और शेयर करेंगे. इस वीडियो को अबतक 6 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और कई यूज़र्स ने वीडियो में बताए गए निर्देश के अनुसार, वीडियो के कमेन्ट में अपने सिम की कंपनी का नाम लिखा है. और कइयों ने इसे सच मानकर अपना नंबर भी कमेन्ट में लिखा हुआ है.
फ़ैक्ट-चेक
इस वीडियो में कई ऐसे बातें हैं जो इसे पहली नज़र में ही संदेहास्पद बनाता है. क्योंकि इसमें किये गए दावे अवास्तविक हैं, सबसे पहला कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अलग-अलग जगह पर दिए गए भाषणों के बहुत ही छोटे हिस्से का इस्तेमाल किया गया है जो दर्शाता है कि उनके भाषणों के हिस्सों का इस्तेमाल काट-छाँटकर किया गया है. इसके अलावा, रिचार्ज करने की ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं है जिसमें किसी पेज को फॉलो करना, वीडियो को लाइक करना, शेयर करना आवश्यक हो. कई पेजों द्वारा ऐसा अक्सर अपने वीडियो पर व्यू, लाइक्स और पेज पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए किया जाता है.
हमने वायरल वीडियो में नरेंद्र मोदी के भाषण वाले हिस्से का स्क्रीनशॉट लेकर उसे गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि फ्री रिचार्ज का दावा करने वाले वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के अलग-अलग भाषण का हिस्सा काट छाँटकर इस्तेमाल किया गया था.
वायरल वीडियो में जहां नरेंद्र मोदी कहते हैं “नवरात्रि के पहले दिन से”, असल में ये वीडियो उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मौजूद है, जिसमें उन्होंने 17 सितंबर 2025 को मध्य प्रदेश में भाषण देते हुए कहा था कि “नवरात्रि के पहले दिन से GST की कम दरें भी लागू होने जा रही है.”
यहाँ प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का पूरा वीडियो मौजूद है जिसमें संबंधित भाग 44 मिनट 40 सेकेंड पर आता है.
इसी तरह वायरल वीडियो में जहां नरेंद्र मोदी कहते हैं, “एक और योजना की मैं बात बताने जा रहा हूँ, ये भी आपको कितना बड़ा काम करने वाली है इसका अंदाज लगाइए.”, असल में ये वीडियो उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मौजूद है. इसमें उन्होंने 24 फ़रवरी 2019 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लॉन्च करते हुए कहा था, “एक और योजना की मैं बात बताने जा रहा हूँ, ये भी आपको कितना बड़ा काम करने वाली है इसका अंदाज लगाइए. हमने एक नई योजना लाए हैं, किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान अभियान”
यहाँ प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का पूरा वीडियो मौजूद है जिसमें संबंधित भाग 1 घंटा 43 मिनट पर आता है.
की-वर्ड्स सर्च करने पर भी हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ऐसी किसी स्कीम का ज़िक्र हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने 1 साल के लिए मोबाइल सिम रिचार्ज फ्री करने की बात कही. अगर सरकार द्वारा जनता के लिए इतनी बड़ी सौगात दी जाती तो यह चर्चा का विषय जरूर होता और इसके बारे में ख़बर प्रकाशित होती. केंद्रीय योजनाओं के लिए बनी सरकारी वेबसाइट myscheme.gov.in पर भी इस स्कीम में कोई जानकारी मौजूद नहीं है.
इस फ़ैक्ट-चेक का एक अहम हिस्सा है वायरल वीडियो का कैप्शन, इसे पोस्ट करने वाले पेज ने बड़े ही चालाकी से कैप्शन में इंग्लिश में लिखा है, “ये ऑफर असली नहीं है, कुछ लोग ऐसे वीडियोज अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक आदि बढ़ाकर पैसे कमाने के लिए करते हैं, हमारा मकसद लोगों को जागरूक करना है.” जबकि वायरल वीडियो में इसके उलट, इसी पेज द्वारा ऐसा वीडियो बनाया गया है, वीडियो में ना सिर्फ इस पेज का नाम है, बल्कि इस पेज ने जिस प्रकार वीडियो में बताया कि वीडियो को लाइक, शेयर और पेज को फॉलो करने के बाद कमेन्ट में दिए गए लिंक पर जाकर रिचार्ज कर सकते हैं, इस पेज ने ठीक उसी तरह इस वीडियो के कमेन्ट में लिंक भी डाला है. इस वीडियो के कमेन्ट में लोगों द्वारा शेयर किया गया नंबर, सिम कंपनी का नाम,रिचार्ज की राशि साफ दर्शाती है कि ये लोगों को जागरूक नहीं, बल्कि भ्रमित कर रहा है. कई बार भ्रामक जानकारी फैलाने वाले अकाउंट्स ऐसे कैप्शन कवच के रूप में इस्तेमाल करते हैं ताकि वे प्लेटफ़ॉर्म के अलगोरिथम से बच सकें और उनका पोस्ट स्कैम के रूप में फ्लैग ना हो.
हमने इस वीडियो को शेयर करने वाले स्वदेश मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड नाम के फ़ेसबुक पेज द्वारा अपलोड किये और भी वीडियोज देखे. ये पेज लगातार ऐसे वीडियोज़ बनाता है, जिसमें लोगों को भ्रम में डालकर वीडियो को लाइक करने, शेयर करने और पेज को फॉलो करने को कहा जाता है. इस पेज पर अभी 2 लाख 40 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
कुल मिलाकर, स्वदेश मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड नाम के फ़ेसबुक पेज द्वारा प्रधानमंत्री के वीडियो का इस्तेमाल कर झूठा दावा किया जा रहा है. सरकार ने ऐसी कोई स्कीम लॉन्च नहीं की है जिसमें पूरे साल मोबाइल सिम का रिचार्ज फ्री करने की बात की गई हो.
11 सितंबर, 2025 को PIB फैक्ट चेक ने इसी तरह के एक दावे को झूठा बताया था. ये झूठा दावा “SaoudKiTech” नामक एक यूट्यूब चैनल ने किया था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.