फ़ुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी इन दिनों GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) टूर पर इंडिया आए हुए थे. इसी दौरान भारत के अलग-अलग शहरों में जैसे, कलकत्ता, हैदराबाद, दिल्ली, आदि में उनका कार्यक्रम था. उनकी एक झलक पाने को फैंस की भीड़ जमा हो गई. इसी टूर के दौरान 15 दिसंबर को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मेसी को लेने के लिए स्टेज पर आईं, तो स्टेडियम में कई हिस्सों से “AQI-AQI” के नारे गूंजने लगे. लोगों की ये प्रतिक्रिया दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर था, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ स्तर को पार कर चुकी है.
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें स्टेडियम में भीड़ “AQI-AQI” के नारे लगा रहे थे. कुछ प्रमुख मीडिया ने भी मेसी के इवेंट में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के स्टेडियम आने पर “AQI-AQI” के नारे लगने की घटना को कवर किया, जिसमें टाइम्स ऑफ इंडिया भी शामिल है. TOI के आधिकारिक हैंडल ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा “जैसे ही सीएम गुप्ता मंच पर मेसी को रीसीव करने आईं, स्टेडियम के एक हिस्से से अचानक ‘AQI, AQI’ के नारे गूंजने लगे.” बाद में टाइम्स ऑफ इंडिया ने बिना किसी स्पष्टीकरण के ये पोस्ट डिलीट कर दिया.
इस खबर के सामने आने के बाद भाजपा के हितचिंतक सोशल मीडिया अकाउंट्स और आरएसएस की मुखपत्रिका ने दावा किया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के स्टेज पर आने के बाद स्टेडियम में लोग “मेसी-मेसी” के नारे लगा रहे थे, इसके ऑडियो को एडिट करके “AQI-AQI” कर दिया गया.
आरएसएस की मुखपत्रिका पंचजन्य ने एक पोस्ट में दावा किया कि दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में मेसी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के स्टेज पर आने पर “AQI-AQI” का नहीं, बल्कि “मेसी-मेसी” का नारा लगाया था. इस पोस्ट को कोट करते हुए भाजपा दिल्ली ने लिखा कि आम आदमी पार्टी के नतागण झूठा वीडियो बनाकर फैला रहे हैं. बाद में पंचजन्य ने पोस्ट डिलीट कर दिया.
बेशर्मी में AAP जैसा कोई नहीं
फर्जी कहानियां, झूठे वादे, आरोप प्रत्यारोप की राजनीति के बाद बेरोजगार हुए आप नेताओं के पास अब झूठी वीडियो बनाने और स्क्रिप्ट लिखने के अलावा कोई काम नहीं है।
जब सत्ता में थे तब घोटाले किए, दिल्ली को जमकर लूटा, बहाने बनाए। प्रदूषण के लिए पहले पंजाब… https://t.co/KC95YtoHGs
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 16, 2025
फ़ैक्ट-चेक
इस मामले से जुड़े की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज़ मिले जिसमें साफ तौर पर सुना जा सकता है कि भीड़ “AQI-AQI” के नारे लगा रही है. एक वीडियो में भीड़ “रेखा गुप्ता हाय-हाय” के नारे भी लगा रही है.
उदाहरण के लिए इस वीडियो में लोग “AQI-AQI” के नारे लगाते दिख रहे हैं और उनका लिपसिंक भी मेल खा रहा है.
इस वीडियो में भी लोग “AQI-AQI” के नारे लगा रहे हैं, सामने खड़े लड़के का लिपसिंक भी “AQI-AQI” के नारों से मेल खाता है.
ऐसे ही एक और वीडियो में लोग “रेखा गुप्ता हाय-हाय” के नारे लगा रहे हैं, इसमें भी लोगों का नारों से लिपसिंक हो रहा है.
इस वीडियो में भीड़ पहले “AQI-AQI” के नारे लगाती है, फिर मुंह पर हाथ रखकर बू (नापसंदगी की चिल्लाहट) करती है और सामने मंच पर रेखा गुप्ता को देखा जा सकता है.
इंडियन एक्सप्रेस के 16 दिसंबर, दिल्ली संस्करण के मुख्य पृष्ट पर छपे खबर में विभोर नाम के बिजनेस प्रोफेशनल का बयान मौजूद है जो सुबह 11 बजे गेट खुलने से कुछ घंटे पहले ही स्टेडियम पहुँच गए थे. उन्होंने कहा, “मैं आज सुबह स्टेडियम में था. हवा बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी. स्मॉग का असर फोन कैमरों की वीडियो रिकॉर्डिंग में भी दिख रहा था. जब दिल्ली के CM अंदर आए, तो स्टेडियम में लोग ‘AQI, AQI’ चिल्लाने लगे. सच कहूँ तो, यह अचानक हुआ था.”

यह निष्कर्ष निकालने के लिए काफी सबूत हैं कि भीड़ वायु प्रदूषण के मुद्दे से नाखुश थी और जब दिल्ली की CM रेखा गुप्ता फ़ुटबॉल सुपरस्टार मेसी के GOAT इंडिया टूर इवेंट में अरुण जेटली स्टेडियम में स्टेज पर आईं, तो “AQI-AQI” के नारे लगाए गए. भाजपा, उनके हितचिंतक सोशल मीडिया अकाउंट्स और आरएसएस की मुखपत्रिका ने भ्रामक दावा किया कि स्टेडियम में लोग “मेसी-मेसी” के नारे लगा रहे थे, जिसका ऑडियो को एडिट करके “AQI-AQI” कर दिया गया.
सोचने वाली बात ये है कि टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने क्यूं पोस्ट डिलीट किया जब वीडियो असली था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




