सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग और युवती की वरमाला पहने तस्वीर के साथ कुछ अन्य तस्वीरें वायरल हैं. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तस्वीर में दिख रहा शख्स उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रहने वाला मोहम्मद शकील है जिसने अपने बेटे की मौत के 5 दिन बाद ही अपनी बहू से शादी कर ली.

एक्स यूज़र @SouleFacts ने तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि मोहम्मद शकील के बेटे की मौत सिर्फ़ पाँच दिन पहले हुई थी, लेकिन उसके बाद वो शोक मनाने के बजाय अपनी ही बहू से शादी कर लिया.

एक्स यूज़र @SanataniMuslim_, @Vini__007, @Uday_Yadavji, @Warlock_Shubh समेत कई एक्स यूज़र्स और फेसबुक यूज़र्स भी ऐसा ही दावों के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

This slideshow requires JavaScript.

हमने पाया कि बांग्लादेश में यही तस्वीरें साल 2019-20 और 21 में एक अलग दावे के साथ वायरल थीं.

बांग्लादेश स्थित मीडिया संस्था the dhaka post, bangla tv, amadershomoy.com, news24bd.tv, dailynewstimesbd.com सभी ने तस्वीरों के साथ खबर चलाया कि बांग्लादेश के पंचगढ़ ज़िले के अटवारी उपजिला के चेपराझार गाँव में नूर इस्लाम (45) ने अपने बेटे बेलाल हुसैन (22) की पत्नी से शादी कर ली.

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

हमने वायरल तस्वीरों की सच्चाई जानने के लिए इनका रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 8 नवंबर 2017 को दैनिक भास्कर की दिव्य मराठी संस्करण की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, तस्वीर में दिख रहे शख्स असम राज्य से ताल्लुक रखने वाले 70 वर्षीय बिजनेसमैन राजेश कुमार हिमतसिंग्का हैं जिन्हें साल 1987 में ‘हिमतसिंग्का ऑटो एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया था.

आगे रिपोर्ट में मौजूद वही तस्वीरें हैं जो अभी वायरल हो रही हैं. साथ ही बताया गया है कि हिमतसिंगका अपनी पत्नी की मौत के बाद से अकेलापन महसूस कर रहे थे जिस कारण उन्होंने अपने उम्र से 40-45 साल कम उम्र की युवती से शादी की.

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मलयालम संस्करण और स्वदेश न्यूज़ ने भी क़रीब 8 साल पहले इसी घटना पर वायरल तस्वीर के साथ रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इस रिपोर्ट में भी बताया गया कि असम के निवासी राजेश कुमार हिमतसिंगका को अपने से 45 साल छोटी महिला से शादी करने पर ऑनलाइन भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, तो वही कुछ यूजर्स इनके समर्थन में भी थे.

मई 2018 में न्यूज़ 18 असम/नॉर्थ ईस्ट ने ख़बर दी थी कि राजेश कुमार हिमतसिंगका ने आत्महत्या करने की कोशिश की और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल दावे की जांच के लिए की-वर्ड सर्च किया. जून 2025 में उत्तर प्रदेश के रामपुर के बांसनगली गांव में एक अलग मामला सामने आया. एनडीटीवी इंडिया और द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शकील नाम के एक 55 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने बेटे की मंगेतर के साथ भागकर शादी कर ली.

लेकिन इस घटना के संबंध में प्रकाशित कई रिपोर्ट्स की तस्वीरों में जो व्यक्ति और महिला दिख रहे हैं वो वायरल तस्वीरों से बिल्कुल अलग हैं.

कुल मिलाकर, वायरल तस्वीर करीब वर्ष 2017 से ऑनलाइन मौजूद हैं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें राजेश कुमार हिमतसिंगका हैं जिन्होंने अपनी पत्नी की मौत के बाद दोबारा एक युवती से शादी की थी. इन तस्वीरों को यूज़र्स सांप्रदायिक और भ्रामक दावों के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: