कांग्रेस पार्टी के नेता और सांसद राहुल गांधी ने मतदाता सूची में गड़बड़ियों की ओर इशारा करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर वोट चोरी और आपराधिक धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने दो व्यक्ति, आदित्य श्रीवास्तव और विशाल सिंह के नाम दिखाए, ये नाम उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की मतदाता सूची में मौजूद थे. इस संबंध में, उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट के 16 मार्च 2025 को लिए गए स्क्रीनशॉट शेयर किए और एक ही वोटर का नाम कई राज्यों की मतदाता सूची में होने पर सवाल उठाया.

राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि आदित्य श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति का EPIC संख्या FPP6437040 है और इसी EPIC नंबर के साथ आदित्य श्रीवास्तव का नाम कर्नाटक के महादेवपुरा विधान सभा के दो बूथों की मतदाता सूची में मौजूद था. इसके अलावा, इसी EPIC नंबर के साथ आदित्य श्रीवास्तव का नाम महाराष्ट्र के जोगेश्वरी पूर्व विधान सभा और उत्तर प्रदेश के लखनऊ पूर्व विधान सभा की मतदाता सूची में भी मौजूद था.
उन्होंने विशाल सिंह नाम के एक व्यक्ति से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसका EPIC संख्या INB2722288 था. इसी EPIC नंबर से विशाल सिंह का नाम कर्नाटक के महादेवपुरा विधान सभा के दो बूथों की मतदाता सूची में मौजूद था. इसके अलावा, इसी EPIC नंबर से विशाल सिंह का नाम उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट विधान सभा की मतदाता सूची में भी मौजूद था.
राहुल गांधी द्वारा शेयर की गई जानकारी पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक बयान जारी कर कहा कि 7 अगस्त 2025 को उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एसपी श्रीवास्तव (EPIC संख्या FPP6437040) और विशाल सिंह पुत्र महिपाल सिंह (EPIC संख्या INB2722288) के नाम खोजे और पाया कि ये दोनों नाम, आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एसपी श्रीवास्तव (EPIC संख्या FPP6437040) बेंगलुरु शहरी के महादेवपुरा विधान सभा के बूथ संख्या 458 की मतदाता सूची में क्रमांक संख्या 1265 पर मौजूद है. और विशाल सिंह पुत्र महिपाल सिंह (EPIC संख्या INB2722288) बेंगलुरु शहरी के महादेवपुरा विधान सभा के बूथ संख्या 513 की मतदाता सूची में क्रमांक संख्या 926 पर मौजूद हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि इन दोनों मतदाताओं के नाम उत्तर प्रदेश के लखनऊ पूर्व और वाराणसी कैंट विधान सभा की मतदाता सूची में मौजूद नहीं हैं. इस प्रकार उन्होंने राहुल गांधी द्वारा प्रस्तुत दावों को झूठा करार दिया.
— CEO UP (@ceoup) August 7, 2025
सच क्या है?
सबसे पहले, राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर शेयर किया गया EPIC सर्च का स्क्रीनशॉट 16 मार्च 2025 का है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया गया बयान, चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 7 अगस्त 2025 को किए गए EPIC सर्च पर आधारित है. इस आधार पर ये तुलना संतोषजनक और न्यायोचित प्रतीत नहीं होता.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के बयान की जांच करने के लिए, हमने लखनऊ पूर्व एवं वाराणसी कैंट विधान सभा के लिए चुनाव आयोग द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित Draft Roll-2025 और 7 जनवरी 2025 को प्रकाशित Final Roll-2025 में राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए नामों, EPIC नंबरों और पार्ट सीरियल नंबर को खोजा और पाया कि आदित्य श्रीवास्तव और विशाल सिंह के नाम दोनों सूचियों में मौजूद थे. दोनों के EPIC नंबर राहुल गांधी द्वारा शेयर की गई स्क्रीनशॉट से मेल खाते हैं. यानी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया गया बयान चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध Draft Roll-2025 और Final Roll-2025 में मौजूद जानकारी से मेल नहीं खाता. इसलिए यह बयान अधूरा और संदेहास्पद है.
लखनऊ पूर्व एवं वाराणसी कैंट विधान सभा के लिए चुनाव आयोग द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित Draft Roll-2025 और 7 जनवरी 2025 को सार्वजनिक रूप से प्रकाशित Final Roll-2025 के डाउनलोड लिंक यहाँ मौजूद हैं.
Assembly Constituency | Draft Roll-2025 |
Final Roll-2025
|
173 – Lucknow East | https://archive.org/download/2025-erollgen-s-24-173-draft-roll-revision-1-hin-84-wi/2025-EROLLGEN-S24-173-DraftRoll-Revision1-HIN-84-WI.pdf | |
390 – Varanasi Cantt. | https://archive.org/download/2025-erollgen-s-24-390-draft-roll-revision-1-hin-82-wi/2025-EROLLGEN-S24-390-DraftRoll-Revision1-HIN-82-WI.pdf |
जल्दबाजी में दिया गया बयान
उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी के बयान को ध्यान से पढ़ने पर पता चलता है कि इसमें अन्य त्रुटियाँ भी हैं. जो दर्शाते हैं कि यह बयान बिना पर्याप्त रिसर्च के जल्दबाजी में दिया गया था.
उदाहरण के लिए, उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से लिखा है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सर्च करने पर, आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एसपी श्रीवास्तव (EPIC संख्या FPP6437040) का नाम बेंगलुरु शहरी के विधान सभा 174 महादेवपुरा के बूथ संख्या 458 की मतदाता सूची में क्रमांक संख्या 1265 पर मौजूद है.
जबकि वास्तव में, चुनाव आयोग के EPIC सर्च में, 174 महादेवपुरा के बूथ संख्या 458 की मतदाता सूची में क्रमांक संख्या 1265 पर आदित्य श्रीवास्तव के पिता का नाम एसपी श्रीवास्तव नहीं है, बल्कि रिश्तेदार के नाम में ऋतिका श्रीवास्तव लिखा है.
ये त्रुटि स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि मुख्य चुनाव अधिकारी का बयान बिना पर्याप्त रिसर्च के दिया गया था.
इसके अलावा, हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ‘विवरण द्वारा खोजें’ विकल्प के माध्यम से राहुल गांधी द्वारा आदित्य श्रीवास्तव के बारे में साझा की गई जानकारी खोजने की कोशिश की तो पाया कि आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एसपी श्रीवास्तव का नाम अभी भी लखनऊ पूर्व विधानसभा की मतदाता सूची में मौजूद है, लेकिन अब उनका EPIC नंबर बदल दिया गया है.
चुनाव आयोग द्वारा 7 जनवरी 2025 को प्रकाशित Final Roll-2025 में आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एसपी श्रीवास्तव का मतदान केंद्र, पार्ट सीरियल नंबर, उम्र आदि बिल्कुल वही के वही हैं. सिर्फ EPIC नंबर FPP6437040 था, जिसे बदलकर RXM4728275 कर दिया गया है.
इसलिए, उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का यह दावा कि आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एसपी श्रीवास्तव का नाम उत्तर प्रदेश के लखनऊ पूर्व विधान सभा की मतदाता सूची में नहीं, बल्कि बेंगलुरु शहरी के विधानसभा क्षेत्र 174 महादेवपुरा के बूथ संख्या 458 की मतदाता सूची में क्रमांक 1265 पर मौजूद है, ना सिर्फ हड़बड़ी का प्रमाण है, बल्कि पर्याप्त रिसर्च के अभाव में भ्रामक भी है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.