इन दिनों सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में हिन्दू महिला की हत्या बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नीली रंग की साड़ी पहने सिर कटी महिला का शव खेत में पड़ा दिख रहा है. कई राइट विंग अकाउंट इस घटना को बांग्लादेश के खुलना ज़िले का बताते हुए दावा कर रहे हैं कि कट्टरपंथियों (मुस्लिम समुदाय) ने हिन्दू महिला के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी फिर सिर काटकर शव मक्के के खेत मे फेंक दिया गया.
राइट विंग वेरिफ़ाइड X-यूज़र हिन्दू वॉयस ने बांग्लादेश खुलना ज़िले की घटना बताते हुए ये वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
X नियमों का उल्लंघन होने की वजह से इस पोस्ट को बाद में हटा दिया गया.
कई मौकों पर झूठी जानकारी फैलाने वाले X-यूज़र @ajaychauhan41 ने भी वीडियो शेयर कर दावा किया कि कट्टरपंथियों ने इस घटना को अंज़ाम दिया है. (आर्काइव लिंक)
#खुलना जिले में एक हिंदू महिला के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।
कट्टरपंथियों ने उसका सिर काट कर शव को मकई के खेत में फेंक दिया. उसका सिर गायब है. उसका शव आज सुबह (04/03/2025) बरामद किया गया। pic.twitter.com/X6oPYqJYJL
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) March 4, 2025
वेरीफाइड X-यूज़र @pakistan_untold और @yati_Official1 ने यही दावों के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक-1,लिंक-2)
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज ने वायरल वीडियो के की फ्रेम को रीवर्स इमेज सर्च किया. हमें 26 फरवरी 2025 को फेसबूक यूज़र राज कुमार के पोस्ट में यही वीडियो मिला जहां इसे मोतीहारी ज़िले की घटना बताई गई है. (आर्काइव लिंक)
लड़कियों के साथ ऐसा क्यों किया जाता है भाई लोग #jili Motihari ka hai 😥😢 Bhurkurba gaon ka hatya 😥😓 #news #videos #viralreelsfacebook #reelitfeelit
Posted by Raj Kumar on Wednesday 26 February 2025
साथ ही हमें 28 फरवरी 2025 को राज अमृत नाम के फ़ेसबूक अकाउंट पर इस घटना से समबंधित एक और लंबा वीडियो मिला. जिसमें लोगों की भीड़ के बीच खड़ी एक बाइक का नंबर BR (बिहार) से शुरू होता है. यानी, ये घटना बिहार की हो सकती है. (आर्काइव लिंक)
ऑल्ट न्यूज ने प्राप्त जानकारी के आधार पर कीवर्डस सर्च किया. हमें पब्लिक न्यूज पर 26 फरवरी 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक मक्के के खेत में सिर कटी महिला का शव मिलने की घटना राजेपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर सरेह की है और राजेपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इसके अलावा हमें प्रभात खबर की न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार के राजेपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव के पास मक्के के खेत में 30 से 40 वर्षीय महिला की सिर कटी लाश व सिर गेंहू के खेत मे फेंकी हुई पाई गई. प्रभात खबर को पकड़ीदयाल डीएसपी सह एसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि मामले में जांच चल रही है. एफएसएल की टीम ने जांच कर ली है और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है.
राजेपुर थाना में उक्त घटना के संबंध में FIR संख्या 35/25 भी दर्ज हुई है. इसमें बताया गया की राजेपुर थाना क्षेत्र गालिमपुर बांध के पास में नीली साड़ी पहनी अज्ञात महिला का सिर कटा शव मक्के के खेत में मिला. महिला की हत्या धारदार हथियार से रेत कर की गई है.
कुल मिलाकर, भारत के बिहार राज्य में हुई महिला की हत्या की घटना को बांग्लादेश का बताते हुए काल्पनिक सांप्रदायिक झूठे दावे कर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जा रहा है.
ऑल्ट न्यूज की टीम ने राजेपुर थाने से संपर्क कर इस घटना अधिक जानकारी जानने का प्रयास किया है. थाने से जानकारी मिलते ही महिला के शव की पहचान व जानकारी अपडेट कर दी जाएगी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.