ट्रिगर वार्निंग: परेशान करने वाले विज़ुअल्स
एक वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ़ हिंसा की घटना बताकर शेयर किया जा रहा है. इसमें एक इंसान के शरीर को बांधकर आग के ऊपर लटकाया गया है.
12 दिसंबर को X यूज़र मिनी राजदान (@mini_razdan10) ने ये वीडियो ट्वीट किया और दावा किया गया कि पड़ोसी देश में नरसंहार हो रहा है. ट्वीट में लिखा कि “बांग्लादेश में हिंदू नरसंहार… बहुत देर होने से पहले हिंदुओं को जाग जाना चाहिए.” हालांकि, ये फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट लिखे जाने तक इसे 6 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया था.
ये वीडियो x यूज़र्स डॉ. जयनाथ सिंह (@DrJaiNathSingh3) और संजीव सिंह (@Sanjeev26429531) जैसे यूज़र्स ने भी ऐसे ही दावों के साथ शेयर किया है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को गैलेक्सीचिमेलोंग की 31 अक्टूबर, 2018 की एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिली. पोस्ट में, जगह चीन के हेंगकिन, ग्वांगडोंग बताई गई है.
इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो है जिसमें एक समान कोंटरापशन है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो छोरों पर छड़ियों के सेट बंधे हैं और एक और छड़ी उन्हें हॉरिजॉन्टली जोड़ती है और उसके नीचे लकड़ियां रखी गई हैं. वीडियो में एक आदमी को एक छोर से हैंडल घुमाते हुए दिखाया गया है और हॉरिजॉन्टल छड़ी से बंधी आदमी जैसी आकृति उसके साथ घूमती है.
आगे, जांच करने पर हमें 27 अक्टूबर, 2018 को ट्रैवल व्लॉगर SviatMe द्वारा अपलोड किया गया एक यूट्यूब वीडियो मिला. वीडियो का टाइटल है, “चीन के झुहाई में चिमेलोंग ओशन पार्क में हैलोवीन पार्टी.” वीडियो में 5 मिनट 26 सेकेंड पर वायरल पोस्ट के जैसे ही दृश्य दिखते हैं.
ध्यान दें कि ऑल्ट न्यूज़ वीडियो के ग्राफ़िक नेचर को देखते हुए उसे यहां एम्बेड नहीं कर रहा है.
इसके आधार पर, पता चलता है कि मानव जैसी आकृति सिर्फ हैलोवीन फ़ेस्टिवल्स के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक चीज़ है.
इसे ध्यान में रखते हुए, सर्च करने पर हमें 28 दिसंबर, 2019 को पोस्ट की गई इंडोनेशिया स्थित एंटी-होक्स पोर्टल की एक फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट मिली. पता चला कि ये पहली बार नहीं है जब वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल हुआ है. 2019 में इस वीडियो को अफ़वाहों के साथ काफ़ी शेयर किया गया था कि इसमें नाइजीरिया के एक रेस्टरोन्ट में इंसान का मांस परोसा जा रहा है.
उस दावे की पड़ताल करने वाली इंडोनेशियाई फ़ैक्ट चेक आउटलेट की रिपोर्ट में ये भी साफ हो जाता है कि ये क्लिप असल में अक्टूबर 2018 में चीन के चिमेलोंग ओशन पार्क में एक हैलोवीन पार्टी की थी.
कुल मिलाकर, हाल में X पर वायरल वीडियो न तो बांग्लादेश का है और न ही ये वहां हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ क्रूरता दिखाता है. ये वीडियो 2018 में चीन में हुई एक हैलोवीन पार्टी का है जहां एक इंसान जैसी आकृति को प्रॉप के रूप में इस्तेमाल किया गया था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.