हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम बच्चे को मंदिर से पानी पीने के कारण बेरहमी से पीटने का एक वीडियो काफ़ी वायरल हुआ था. इस मामले में उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के रहनेवाले श्रीरंगी यादव को गिरफ़्तार भी किया गया था.
इस बीच 30 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक मुस्लिम व्यक्ति छोटे बच्चे की बड़ी क्रूरता से पिटाई कर रहा है. वीडियो देखने पर लगता है कि ये किसी मदरसे का है. ये क्लिप शेयर कर यूज़र्स इस मौलवी के ख़िलाफ़ कारवाई न किये जाने पर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो की संवेदनशीलता को देखते हुए हम इसे आर्टिकल में शामिल नहीं कर रहे हैं.
भारतीय सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स लिख रहे हैं – “मंदिर में पानी जो लेकर ज्ञान देने वालो, कुछ इस मदरसे वाली धुलाई पर भी बोलो ,शांतिदूतों”. ये वीडियो इसी मेसेज के साथ ट्विटर और फ़ेसबुक पर काफ़ी शेयर किया गया है. ट्विटर हैन्डल “@AmitaSoni3” और एक फ़ेसबुक पेज ने भी ये वीडियो इसी मेसेज के साथ पोस्ट किया है.
ट्विटर हैन्डल “@SurgicalWay” और “@YOGIJAIHIND2” ने भी ये वीडियो ट्वीट किया है.
इसके अलावा, ट्विटर हैन्डल “@RDXThinksThat” ने ये वीडियो कोट-ट्वीट करते हुए कई भारतीय मीडिया आउटलेट्स को टैग किया है. दक्षिणपंथी प्रोपगेंडा वेबसाइट ‘क्रियेटली‘ ने ये वीडियो ट्वीट कर लिखा, “क्यों यूपी सरकार को मदरसा में CCTVs लगवाने हैं.” ट्वीट में इस वीडियो को भारत का बताया गया है.
फ़ैक्ट-चेक
गूगल पर की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें मालूम हुआ कि ये वीडियो 9 मार्च को बांग्लादेश में हुई घटना का है. इस घटना के बारे में द डेली स्टार, TBS न्यूज़ और ढाका ट्रिब्यून ने ख़बर पब्लिश की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चट्टोग्राम हथज़ारी सदर के मरकाज़ुल इस्लामी एकेडमी हफ़ीज़िया मदरसा में मौलाना याया ने एक बच्चे पर हमला किया था.
TBS न्यूज़ के मुताबिक, इस मामले में बच्चे पिता की शिकायत पर हथज़ारी पुलिस ने याया को गिरफ़्तार कर लिया था. द डेली स्टार के अनुसार, याया को निकाल दिया गया है.
ढाका ट्रिब्यून ने रिपोर्ट किया कि हाई कोर्ट बेंच के जस्टिस FRM नज़मुल अहसान और जस्टिस शाहिद नूरुद्दीन ने मदरसा समेत देश के सभी शिक्षण संस्थानों को संविधान और कानून का पालन करने के लिए कहा है.
इस तरह, बांग्लादेश के मदरसे में मौलवी द्वारा एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो भारत का बताकर शेयर किया गया.
पाकिस्तान में शख्स ने अपने परिवार का क़त्ल कर की ख़ुदकुशी, भारतीय मीडिया ने बताया हिन्दू परिवार पर हमला :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.