एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक लड़की झाड़ियों में पड़ी है और हर तरफ से भीड़ ने उस जगह को घेर रखा है. मौके पर कुछ पुलिसवाले भी मौजूद हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये लड़की झारखंड की रहनेवाली है जिसके साथ 6 लड़कों ने रेप किया और उसके बाद उसे मारकर झाड़ियों में फेंक दिया.
एक यूज़र ने ये वीडियो शेयर करते हुए दावा ऐसा ही दावा किया और इसे झारखंड की घटना बताया.
View this post on Instagram
कई यूज़र्स ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर इसी दावे के साथ शेयर किया है.
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमजे सर्च किया तो हमें असम की एक इंस्टाग्राम यूज़र Mg Prodip Panging Taye के प्रोफ़ाइल पर एक पोस्ट में ये वीडियो मिला. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ये आने वाली फ़िल्म Lujeg की बिहाइंड-द-सीन्स का वीडियो है.
View this post on Instagram
हमने यूट्यूब पर Lujeg फ़िल्म के बारे में सर्च किया. हमें इस फ़िल्म की शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो Biraz And Raz नाम के यूट्यूब चैनल पर 16 मई 2025 को अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, वो उसी कपड़े में दिखाई देती है. इसमें रेप का सीन रिकॉर्ड किये जाने से पहले की तैयारी दिखाई गई है. इससे साफ है कि वायरल वीडियो असल घटना की नहीं, बल्कि एक फ़िल्म की शूटिंग का है.
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स ने एक फ़िल्म की शूटिंग का दृश्य शेयर करते हुए भ्रामक दावा किया कि वीडियो में दिख रही लड़की झारखंड की है जिसका 6 लड़कों ने मिलकर रेप किया और उसके बाद मारकर झाड़ियों में फेंक दिया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.