एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें रेलवे ट्रैक के बगल में पानी का एक बहुत ही मोटा फव्वारा आसमान की तरफ उठता दिखाई दे रहा है. पानी एक घर की छत पर वापस गिरकर चारों तरफ बिखर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये कोलकाता में बादल फटने का दृश्य है.
Eii Bela Bangla News नाम के फ़ेसबुक पेज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये दृश्य कोलकाता के बाघाजतिन सेटशन का है जहां बादल फटने से रेल सेवाएँ बाधित हो गई. इस वीडियो को अबतक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ध्यान दें कि कोलकाता में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश और जलजमाव की स्तिथि बन गई थी.
इसी संदर्भ में Diganta News Bangla नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह दृश्य किसी पहाड़ का नहीं, बल्कि कोलकाता के बाघाजतिन इलाके में बादल फटने से हुई बारिश का है. इस वीडियो पर 95 लाख से ज्यादा व्यूज़ हैं.
View this post on Instagram
इसी प्रकार सौरव चौधरी नाम के यूजर ने भी वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया.
ऑल्ट न्यूज़ को इस वीडियो की जांच करने के लिए फ़ैक्ट-चेक रिक्वेस्ट मिली है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या ये वीडियो कोलकाता के बाघाजतिन का है?
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 20 सितंबर 2025 का हिन्दुस्थान समाचार का एक पोस्ट मिला. इसमें बताया गया था कि असम के गुवाहाटी के चांदमारी इलाके में पेयजल आपूर्ति के पाइप में विस्फोट हुआ जिसके बाद 20 फुट से अधिक ऊंचाई तक पानी के प्रवाह का दृश्य देखा गया.
असमः गुवाहाटी के चांदमारी इलाके में पेयजल आपूर्ति के पाइप में विस्फोट के बाद 20 फुट से अधिक ऊंचाई तक पानी के प्रवाह का दृश्य।@CMOfficeAssam pic.twitter.com/O9oZZf0T86
— Hindusthan Samachar News Agency (@HsnewsBharat) September 20, 2025
हमने इस ट्वीट से मिली जानकारी से संबंधित की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किया. हमें सेन्टनल असम नाम के न्यूज़ आउटलेट पर 21 सितंबर को इस मामले से जुड़ी एक खबर मिली जिसके फीचर्ड इमेज में वायरल वीडियो का लोकेशन दूसरे एंगल से मेल खा रहा है.
खबर के मुताबिक, असम के चांदमारी इलाके में पानी की एक बड़ी पाइप लाइन फटने से अचानक संकट पैदा हो गया. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पाइप फटने से पानी लगभग 70-80 फीट ऊपर उछला और आस-पास की तीन-चार मंजिला इमारतों की छतों पर चला गया. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये घटना इस रिपोर्ट के पब्लिश होने से 10 मिनट पहले घटी थी.
प्रतिदिन टाइम नाम के न्यूज़ आउटलेट पर भी 20 सितंबर 2025 को शेयर की गई एक रिपोर्ट में बताया गया कि ये असम के गुवाहाटी में पाइप फटने की घटना है.
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स और डिजिटल न्यूज़ आउटलेट्स ने असम के गुवाहाटी में पाइप फटने की घटना का वीडियो शेयर करते हुए उसे कोलकाता में बादल फटने का दृश्य बताकर शेयर किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.