लोगों की भारी भीड़ दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल है कि ये लोग कांग्रेस की रैली के लिए एक साथ आए थे. सोशल मीडिया यूज़र्स के मुताबिक, वीडियो में लोगों की भारी संख्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकप्रियता का प्रमाण थी. वीडियो को राहुल गांधी को महात्मा गांधी की तरह ‘मुक्तिदाता’ बताते हुए ऑडियो के साथ भी शेयर किया गया था.
कांग्रेस नेता अपने सहयोगी नेताओं के साथ चुनावी राज्य बिहार में कई रैलियां कर रहे हैं, जहां वो मतदाता अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं.
X यूज़र @RightToVote_ ने वायरल वीडियो को शेयर कर उनके लिए जमा हुए लोगों की संख्या का ज़िक्र करते हुए हुए दावा किया कि ‘राहुल गांधी ने इतिहास लिखा है.’ (आर्काइव)
कई अन्य X यूज़र्स, जैसे @TiwariIyc, @VidyakantPande4 और @DhruvRatheFc ने भी इसी तरह के दावों के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव: 1, 2, 3)
वीडियो को फ़ेसबुक पर भी ऐसे ही दावों के साथ शेयर किया गया था. नीचे स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है:
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के दावों की सच्चाई जांचने के लिए हमने इससे कई कीफ्रेम्स लिए. इनमें से एक पर रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें एक यूट्यूब शॉर्ट मिला. इसे 30 जून, 2025 को अपलोड किया गया था. कैप्शन में पुरी, ओडिशा में जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव का संदर्भ दिया गया था.
कैप्शन के साथ-साथ वायरल वीडियो से मेल खाने वाले विजुअल्स से संकेत लेते हुए, हम ये निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि वायरल क्लिप इसी वीडियो से ली गई है.
इसके अलावा, वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें पुरी का प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर नज़र आया. वीडियो मेंदिख रही भीड़ इसी मंदिर की तरफ बढ़ती दिख रही थी. वायरल वीडियो में, इस हिस्से को टेक्स्ट “जननायक राहुल गांधी” लिखकर छुपा दिया गया था.
कुल मिलाकर, भारी भीड़ दिखाता वीडियो असल में इस साल पुरी में आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव का है, न कि राहुल गांधी के समर्थन में किसी रैली का.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.