एक अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक छोटी बच्ची बेड पर लेटी हुई है और उसके सीने पर एक नवजात शिशु है. इस वीडियो को पाकिस्तान, इंडोनेशिया समेत अन्य देशों का बताकर सांप्रदायिक ऐंगल देकर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि 11 साल की मुस्लिम बच्ची की 50 वर्षीय बुजुर्ग से शादी कर दी गई. इसके बाद 12 साल की बच्ची ने एक नवजात को जन्म दिया. इन दावों के साथ कई सोशल मीडिया यूज़र्स इस्लाम धर्म और मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं.
अक्सर सांप्रदायिक एंगल के साथ गलत जानकारी फैलाने वाले भाजपा समर्थक जितेंद्र प्रताप सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान में एक 60 साल के मुस्लिम व्यक्ति ने 11 साल की बच्ची से शादी की और उस बच्ची ने 12 साल की उम्र में एक बच्चे को जन्म दिया. (आर्काइव लिंक)
पाकिस्तान में एक 60 साल के मुस्लिम व्यक्ति ने 11 साल की बच्ची से शादी की और उस बच्ची ने 12 साल की उम्र में एक बच्चे को जन्म दिया…! pic.twitter.com/uuGtw56nRk
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) September 2, 2025
नितिन शुक्ला नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 11 साल की बच्ची है जिसके हाँथ में गुड़िया है, खेलने वाली नहीं पालने वाली, यही मज़हब की खूबसूरती है, जब साहब ने फ़रमाया तो अनुयाई फॉलो नहीं करेंगे क्या? (आर्काइव लिंक)
किकि सिंह नाम की यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)
कई यूज़र्स ने इसी वायरल दावे के साथ वीडियो इंडोनेशिया का बताकर शेयर किया.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पुर्तगाली न्यूज़ वेबसाइट पर इससे जुड़ी एक खबर मिली. इस खबर के मुताबिक, 12 साल की बच्ची द्वारा एक बच्चे को जन्म देने के दावे को खारिज करते हुए बताए गया था कि वीडियो में दिख रही दोनों लड़की असल में बहने हैं. और ये वीडियो उनकी माँ ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म टिकटॉक पर शेयर किया था. इस रिपोर्ट में उस हैंडल का नाम Bao Ngoc बताया गया है.
हमने टिकटॉक पर इस नाम को सर्च किया तो हमें @baongoc._.93 यूजरनेम वाला एक हैंडल मिला. इसके बायो में बताया गया है कि महिला के दो प्रीमेच्योर बच्चे हैं जो जिनका वज़न 700 ग्राम और 900 ग्राम है. और वह प्रीमेच्योर बच्चों की देखभाल के बारे में जानकारी साझा करती है. इस अकाउंट पर हमें वायरल वीडियो पिन किया हुआ मिला जिसे 9 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर 11 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ हैं. वीडियो के कैप्शन में वियतनामी भाषा में लिखा है, “बड़ी बहन का वज़न 700 ग्राम और छोटी बहन का वज़न 900 ग्राम है. मां की दो प्यारी परियाँ, दोनों अब बड़ी हो गई हैं और अपनी मां को अच्छी तरह समझती हैं.” इस वीडियो से स्पष्ट होता है कि ये अकाउंट बच्ची की मां का है.
इस अकाउंट से 15 अक्टूबर 2024 को वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक और वीडियो अपलोड किया गया था, जिसपर 80 लाख से ज्यादा व्यूज़ हैं. इस वीडियो के कैप्शन में वियतनाम के TWG Long An Hospital को भी टैग किया हुआ है. इसके अलावा इस अकाउंट पर महिला का इन दोनों बच्चियों से साथ कई वीडियो अपलोड किये गए हैं.
इस अकाउंट को चलाने वाली महिला ने 11 अगस्त 2024 को वियतनामी भाषा में एक वीडियो जारी कर स्पष्टीकरण जारी किया था. वियतनामी भाषा से हिन्दी में इसे ट्रांस्लेट करने पर पता चलता है कि उन्होंने कहा था कि इतनी छोटी बच्ची जन्म कैसे दे सकती है? असल में दोनों बहने हैं.
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स ने दो बच्चियों की वीडियो शेयर करते हुए झूठा दावा किया कि 12 साल की बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया है. इसके जरिए यूज़र्स ने इस्लाम धर्म और मुसलमानों को निशाना बनाया. जबकि असल में ये वीडियो वियतनाम का है और इसमें दिख रही दोनों बच्चियाँ बहनें हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.