बांग्लादेशी छात्र नेता मुहम्मद नाहिद इस्लाम, नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) के संयोजक और जमात-ए-इस्लामी सुप्रीमो शफ़ीकुर रहमान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें दोनों कथित तौर पर किस करने की स्थिति में हैं.

नाहिद इस्लाम बांग्लादेश में छात्र विरोध प्रदर्शन के प्रमुख नेताओं में से एक थे जिसके कारण पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना को सत्ता से बाहर होना पड़ा. स्टूडेंट्स ग्रुप्स द्वारा गठित एक राजनीतिक दल – NCP में शामिल होने के लिए इस्तीफ़ा देने से पहले उन्होंने अंतरिम सरकार के सूचना सलाहकार के रूप में भी काम किया. शफीकुर रहमान बांग्लादेश में इस्लामिक राजनीतिक दल के वर्तमान प्रमुख हैं.

अक्सर बांग्लादेशी सरकार और सामान्य रूप से इस्लामी धार्मिक प्रथाओं की आलोचना करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करने वाली, निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने 12 मार्च को फ़ेसबुक पर इस वायरल तस्वीर को बंगाली कैप्शन के साथ पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “अमीर समलैंगिक है, इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है. वो एक वयस्क व्यक्ति को किस रहा है, ये एक सुंदर दृश्य है. लेकिन जब वो बच्चों को पकड़ता है और उन्हें किस करता है, तो ये यौन उत्पीड़न के अलावा कुछ नहीं है. ये एक अपराध है.” पोस्ट को 13 हज़ार से ज़्यादा यूज़र्स ने लाइक किया है और इसे 400 से ज़्यादा बार शेयर किया गया है. (आर्काइव)

एक और यूज़र सलमान शेख ने 12 मार्च को फ़ेसबुक पर 16 सेकंड की एक क्लिप पोस्ट की जिसमें नाहिद इस्लाम और अमीर को एक साथ दिखाया है. वीडियो में शफ़ीकुर रहमान नाहिद के लिए कुर्सी खींचते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते हैं और क्लिप के आखिर में किस करते हैं. पोस्ट के कैप्शन में कहा गया है: “सुबाहल्ला, अब वीडियो भी आ गया है. बहुत सारी भावनाएं और प्यार… अहा… लेकिन मुझे बहुत अच्छा लग रहा है… जीवित शैतान के बच्चे और पाकिस्तान द्वारा छोड़े गए बीज.” (आर्काइव)

कई यूज़र्स ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया कि ये एक असली घटना की है:

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

इस दावे को वेरिफ़ाई करने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने सर्च किया और हमें बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट्स की कई रिपोर्ट्स मिलीं. इन रिपोर्ट्स में कथित तस्वीर का फ़ैक्ट-चेक किया गया है. हमें द डेली इत्तेफ़ाक अखबार की 13 मार्च की एक रिपोर्ट मिली जिसका टाइटल था: “जमात और नाहिद इस्लाम के अमीर का किस AI का इस्तेमाल करके बनाया गया है.” रिपोर्ट के मुताबिक, ये फ़ुटेज नेशनल सिटीजन पार्टी की इफ्तार पार्टी का है.

न्यूज़ आउटलेट ने ‘फ़ैक्ट वॉच’ नामक बांग्लादेशी फ़ैक्ट-चेक संगठन द्वारा एक फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट को फिर से पब्लिश किया है. फ़ैक्ट वॉच के मुताबिक, तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. रिपोर्ट में इफ्तार पार्टी का एक वीडियो भी शामिल है जहां रहमान और इस्लाम की मुलाकात हुई थी और जहां से ये विजुअल्स लिए गए थे.

हमें फ़ैक्ट वॉच की रिपोर्ट से जुड़ा जागो टीवी का एक वीडियो मिला जिसमें इफ्तार की मेज पर नाहिद इस्लाम और शफ़ीकुर रहमान के बीच बातचीत का एक अनकट वर्ज़न दिखाया गया था, इसकी शुरुआत उसी वक्त से हुई जब हमारी रिपोर्ट के क्लेम सेक्शन में वायरल क्लिप अटैच थी. ये देखा जा सकता है कि शफ़ीकुर रहमान इस बात पर जोर दे रहा है कि नाहिद इस्लाम उसकी सीट पर बैठ जाए, हालांकि शुरुआत में नाहिद हिचकिचाता है, फिर उसे अगली कुर्सी पर जाते देखा जाता है और यहीं पर बातचीत खत्म हो जाती है.

https://www.facebook.com/reels/create/

हम ये भी कह सकते हैं कि वायरल तस्वीर या वीडियो इस बड़े वीडियो से बनाया गया था, क्योंकि ये देखा जा सकता है कि दोनों विजुअल्स में बैकग्राउंड में मौजूद लोग एक जैसे हैं.

इसके अलावा, हमने फ़ेसबुक पर बंगाली कीवर्ड सर्च किया. हमें 11 मार्च की एक और पोस्ट मिली जहां एक वीडियो में नाहिद इस्लाम और शफ़ीकुर रहमान को एक ही कार्यक्रम से एक गोल मेज पर एक दूसरे के बगल में बैठे दिखाया गया था. पोस्ट के कैप्शन में कहा गया है, “सुभानअल्लाह, माशाअल्लाह – इससे ज़्यादा खूबसूरत नजारा नहीं हो सकता. 11/03/25 को जमात के अमीर शफ़ीकुर रहमान, सलाउद्दीन अहमद, नाहिद इस्लाम और शाहिदुद्दीन चौधरी एनी ने एक साथ इफ्तार किया.”

हमने क्लिप में एक और डिटेल नोटिस किया. नाहिद के कुर्ते की आस्तीन पर कढ़ाई का पैटर्न, जो असली क्लिप में दिखाई दे रहा है, वायरल क्लिप में गायब है. इससे ये बात साबित होती है कि फ़ुटेज में हेरफेर किया गया है.

कुल मिलाकर, ये स्पष्ट है कि जमात-ए-इस्लामी प्रमुख और नाहिद इस्लाम के किस को दिखाने वाला वायरल फ़ुटेज एडिटेड है और शायद ये आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है. कार्यक्रम के वीडियो से ये बात साबित होती है कि उक्त इफ्तार पार्टी में ऐसी कोई बात नहीं हुई थी.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.