22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलें में 26 लोगों की मौत हो गई. हमले के बाद सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने आतंकवाद के खिलाफ हर कारवाई में सरकार का साथ देने की बात कही. वहीं विपक्ष, सुरक्षा में हुई चूक जैसे कई मुद्दों पर भाजपा से सवाल करते हुए भी नज़र आयी.
इस आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सीनेटर सैफुल्लाह अब्रू ने संसद के एक चर्चा में कहा कि “पूरी इंडिया की अपोजिशन पहलगाम हमले की मजम्मत (विरोध) कर रही है. चाहे वो दिल्ली की आम आमदी पार्टी हो या फिर उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी. कोई मोदी का साथ नहीं दे रहा. सभी विरोध कर रहे हैं. किसी ने मोदी को सपोर्ट नहीं किया. सभी ने कहा कि ये तुम्हारा वाकया है. तुम पहले ही मुसलमानों के खिलाफ हो और अब तुम्हे अपने आप को ढकने के लिए कोई न कोई कवर चाहिए.”
इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की एक तस्वीर खूब शेयर की जा रही है. लोग ये तस्वीर शेयर करते हुए इस ओर इशारा कर रहे हैं कि अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहा शख़्स पाकिस्तानी सांसद सैफुल्लाह है.
यूपी भाजपा युवा मोर्चा की सोशल मीडिया प्रभारी व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य डॉ. ऋचा राजपूत ने X पर ये तस्वीर शेयर कर दावा किया, “अखिलेश जी के खास मित्र सैफुल्लाह जी, जो पाकिस्तान की संसद में अखिलेश जी की तारीफ कर रहे थे”. (आर्काइव लिंक)
30 अप्रैल को झारखंड के गोड्डा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी ये तस्वीर शेयर कर अखिलेश यादव और सैफुल्लाह को परोक्ष रूप से एक-दूसरे के साथ जोड़ा. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अखिलेश यादव जी के भारत विरोधी बयान पर पाकिस्तान में ख़ुशी की लहर, अगला चुनाव लगता है कि समाजवादी पार्टी मुखिया इस्लामाबाद से लड़ेंगे?” (आर्काइव लिंक)
राइट विंग इंफ्लुएंसर जितेंद्र प्रताप सिंह , ज़ीनत राणा, अरुण यादव, संदीप मिश्रा और पत्रकार सुधीर मिश्रा ने भी कुछ इसी तरह अखिलेश यादव के साथ कथित रूप से तस्वीर में सैफुल्लाह के होने का दावा किया. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2, लिंक-3, लिंक-4, लिंक-5, लिंक-6)
भाजपा ‘उत्तर प्रदेश’ से प्रदेश महामंत्री संजय राय ने भी ये तस्वीर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पोस्ट की. (आर्काइव लिंक)
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने अखिलेश यादव के साथ खड़े दूसरे व्यक्ति कौन हैं, इसका पता लगाने के लिए छानबीन शुरू की. फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हम ‘आशीष सराफ‘ नामक वेबसाईट तक पहुंचे. इस वेबसाईट की फोटो गैलरी में यही तस्वीर थी और साथ में लिखा है, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ”. (आर्काइव लिंक)
वेबसाइट की फोटो गैलरी में भारतीय राजनेता फोल्डर पर देश के पूर्व राष्ट्रपतियों, उपराष्ट्रपतियों व प्रधानमंत्रीयों सहित कई जाने-माने भारतीय नेताओं के साथ भी इसी शख्स की तस्वीर है. ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति आशीष सराफ़ है.
वेबसाइट पर आशीष सराफ की जीवनी में बताया गया है कि उनका जन्म वर्ष 1965 में मध्य भारत के नागपुर में हुआ था, वो अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक फ़र्म फ़ेकोर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और सीईओ हैं और हाल में नई दिल्ली, लंदन और सिंगापुर में ट्रावल करते हुए रहते हैं. (आर्काइव लिंक)
द हिंदू की एक रिपोर्ट में भी आशीष सराफ की तस्वीर के साथ उनके बारे में बताया गया है.
वहीं समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने निशिकांत दुबे के पोस्ट को ट्वीट कर इस दावे का खंडन किया और लिखा कि आप जिसे कथित सैफुल्लाह बता रहे हैं वो आशीष सराफ हैं.
भाजपा सांसद @nishikant_dubey जी आप की या भाजपा की याददाश्त कमजोर है या आप एक अच्छे व्यक्ति को बदनाम करने की कोई सुपारी लिए हुए हैं?
आप जिसे कथित सैफुल्लाह बता रहे हैं वो एक शरीफ, बेहतरीन और अच्छे इंसान आशीष सर्राफ जी हैं।
आशीष सर्राफ जी की तस्वीरें तमाम भाजपा नेताओं के साथ हैं… https://t.co/PTZ0SxKGxi pic.twitter.com/xkt6vcVIIG
— Samajwadi Party Media Cell (@mediacellsp) May 1, 2025
कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ खड़ा शख़्स, आशीष सराफ हैं न कि पाकिस्तानी सांसद सैफुल्लाह है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.