सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें पुलिस एक लड़की को डंडे से पीट रही है और वो सड़क पर बैठकर चीखती-चिल्लाती है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही लड़की बिहार की राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की प्रवक्ता प्रियंका भारती है. वीडियो में प्रियंका भारती की तस्वीर भी इस्तेमाल की गई है.
राजेश सिंह नाम के एक वेरिफ़ाइड यूजर ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि बिहार पुलिस ने राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती को पीटा. (आर्काइव लिंक)
इसी तरह, रिद्धि शर्मा नामक यूजर ने भी वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि ये वीडियो बिहार का है और पुलिस जिस लड़की को पीट रही है वो राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती है. (आर्काइव लिंक)
लिल्लाह तेरे होते यह जुर्म हो रहे है।😭
राजद प्रवक्ता प्रियंका भर्ती की दोनों लालटेन 🏮 फोड़ दी बिहार पुलिस ने और पूरा तेल निकालकर डंडे पर रट्टा मारकर फिर उसके टमाटर भी सूजा डाले 😢😢😖
मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूँ लिल्ला 😏 pic.twitter.com/0PUFqFnA1s— SanataniRiddhi (@Ridhu417Sharma) September 26, 2025
काजल कुशवाहा नाम की यूज़र ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
फैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को 11 सितंबर 2025 का न्यूज़18 कन्नड़ का एक पोस्ट मिला. मीडिया संगठन ने जानकारी दी है कि लाठी से पिटने वाली ज्योति के खिलाफ मद्दुर पुलिस ने FIR दर्ज किया है. इस पोस्ट में न्यूज़18 कन्नड़ का इस घटना के बारे में एक आर्टिकल का लिंक भी दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के मददुर में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक मस्जिद के पास पत्थरबाजी की घटना हुई जिसके बाद भाजपा समेत कई हिन्दू संगठनों ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसी दौरान वीडियो में दिख रही लड़की, ज्योति पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इससे इतना तो साफ है कि वायरल वीडियो बिहार का नहीं है और वीडियो में दिख रही लड़की राष्ट्रीय जनता दल की प्रवक्ता प्रियंका भारती नहीं है.
ಲಾಠಿ ಏಟು ತಿಂದಿದ್ದ ಜ್ಯೋತಿ ಮೇಲೆ ಎಫ್ಐಆರ್! ಮದ್ದೂರು ಪೊಲೀಸರಿಂದ ಸುಮೋಟೋ ಕೇಸ್ ದಾಖಲು#Maddur #Maddurriot #MaddurViolence #MaddurJyothi #Jyothi #KannadaNewshttps://t.co/pX8njSbLtD
— News18 Kannada (@News18Kannada) September 11, 2025
न्यूज़18 कन्नड ने इस पूरे मामले पर एक वीडियो रिपोर्ट पब्लिश की थी:
हमें इस वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट टाइम्स नाउ कन्नड की वेबसाइट पर 11 सितंबर 2025 को पब्लिश्ड मिली. रिपोर्ट में बताया गया है कि मद्दुर थाने के पुलिस निरीक्षक शिवकुमार ने मद्दूर के शिवपुर निवासी ज्योति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. ज्योति विरोध प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही थी जिससे सांप्रदायिक दंगा भड़का सकता था. इसके अलावा, FIR में ज्योति द्वारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ भी अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है.
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स ने कर्नाटक में एक प्रदर्शन के दौरान एक लड़की पर हुए लाठीचार्ज का वीडियो शेयर करते हुए झूठा दावा किया कि वीडियो में दिख रही लड़की बिहार की राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की प्रवक्ता प्रियंका भारती है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.