7 मई को जैसे ही ऑपरेशन सिन्दूर की ख़बर आई, एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया. वीडियो में कई पुरुष और हिजाब पहनी महिलाएं कुछ मलबे के बीच इधर-उधर भाग रही थीं. दावा किया गया कि ये फ़ुटेज भारतीय हवाई हमलों के बाद के दृश्य हैं.
पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के 2 हफ़्ते बाद, भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई के शुरुआती घंटों में पाकिस्तान और POK में आतंकवादी बुनियादी ढांचे वाली 9 जगहों पर हमला किया जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई गी और निर्देशित की गई. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने कार्रवाई को “केंद्रित, मापी गई और प्रकृति में गैर-तनावपूर्ण” बताया जिसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया.
एक X-यूज़र ‘जनार्दन मिश्रा’ (@janardanspeaks) ने ये वीडियो क्लिप इस कैप्शन के साथ शेयर की, “घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है, दिल्ली की गद्दी पर बैठा बाप तुम्हारा मोदी है.” कैप्शन से पता चलता है कि वीडियो में दिख रहे लोगों को पाकिस्तान से बताया गया हैं. (आर्काइव)
घर में घुसकर मारा है कब्र तुम्हारी खोदी है
दिल्ली की गद्दी पर बैठा बाप तुम्हारा मोदी है। pic.twitter.com/zas1Usfn1v— Janardan Mishra (@janardanspeaks) May 7, 2025
इस पोस्ट को 6 लाख 46 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है.
X यूज़र दीपक शर्मा (@SonOfभारत7), (जो नियमित तौर पर ग़लत सूचना और प्रॉपगेंडा को बढ़ावा देते हैं) ने भी वीरता के प्रदर्शन के लिए भारतीय सेना की तारीफ़ करते हुए वीडियो शेयर किया. ट्वीट में दीपक शर्मा ने चुटकी ली कि भारत ने पहले पाकिस्तान को पानी की आपूर्ति रोक दी और फिर “आग लगा दी.” उन्होंने आगे दावा किया कि पाकिस्तानी अब उन्हें बचाने के लिए अल्लाह से प्रार्थना कर रहे हैं – खासकर प्रधान मंत्री मोदी से.
वाह्ह्हह्ह्ह्ह.. अनामिका जी 🔥
सिंदूर को बारूद बनाकर आतंकों की खान में,,
रोक के पानी आग लगा दी पापी पाकिस्तान में..या अल्ला बचा ले.. या अल्ला मूडी से बचा ले#OperationSindoor #IndiaPakistanWar pic.twitter.com/0l8zhebNAR
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) May 7, 2025
इस ट्वीट को 4 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है.
फ़ेसबुक पर ‘Ayesha SDhar’ नामक यूज़र ने भी यही वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि इसमें एयर स्ट्राइक के बाद सुबह पाकिस्तान के बहावलपुर का हाल दिखाया गया है. (आर्काइव)
‘অপারেশন সিন্দুর’ 🔥🔥
এটা নতুন ভারত 🇮🇳🚩 সকালের চিত্র পাকিস্তানের ভাওয়ালপুর এর
#highlightseveryone #Pakistan 😂Posted by Ayesha SDhar on Tuesday 6 May 2025
पोस्ट को करीब 10 हज़ार व्यूज मिले हैं.
इसी तरह, RSS व्लॉग्स, ind vs pak, बाबा टीवी और अन्य सहित अलग-अलग यूट्यूब चैनल्स ने ऐसे ही दावों के साथ वीडियो शेयर किया.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो की बारीकी से जांच करने पर ऑल्ट न्यूज़ को वीडियो में फ़्रेम्स पर “नूर अलज़हरना” का एक वॉटरमार्क मिला.
इसे ध्यान में रखते हुए, हमने इंस्टाग्राम पर सर्च किया और नूर अलज़हरना के अकाउंट्स की पहचान की. इस अकाउंट से ये वीडियो असल में 4 अप्रैल, 2025 को अपलोड किया गया था.
वीडियो के कैप्शन में नूर ने लिखा, “कृपया हमारे साथ रहें, हम हर पल मर रहे हैं. हमें आपके समर्थन की ज़रूरत है.”
View this post on Instagram
प्रोफ़ाइल बायो के मुताबिक, नूर ग़ाज़ा से है और वीडियो फ़ुटेज में ग़ाज़ा में इज़रायली हमलों के कारण हुआ विनाश दिखाया गया है.
जांच करते हु, हमें 4 अप्रैल की अल जज़ीरा न्यूज़ रिपोर्ट मिली जिसका टाइटल था, “ग़ाज़ा की आपूर्ति खत्म होने के कारण इज़राइल ने 30 से ज़्यादा लोगों को मार डाला.” रिपोर्ट में उसी जगह का एक वीडियो था जिसमें लोग यहां-वहां भाग रहे थे.
कुल मिलाकर, ये वीडियो 4 अप्रैल को इज़रायली हमले के बाद ग़ाज़ा में हुई भगदड़ दिखाता है. वीडियो का भारत, पाकिस्तान या ऑपरेशन सिन्दूर से कोई संबंध नहीं है. और क्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे झूठे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.