एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि एक गायक ने योगी आदित्यनाथ और रवि किशन के सामने गाना गाते हुए देश की सरकार चलाने वालों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ वहाँ से उठ कर चले गए.
वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सांसद रवि किशन एक साथ बैठे हैं और पास में खड़ा एक व्यक्ति गाना गा रहा है. ऑडियो में सुनाई पड़ता है “देश की जो सरकार चला रहे भ*वे हैं, सौ में से 90 इनमें से रं*वे हैं”, इसके बाद योगी आधित्यनाथ वहाँ से उठ जाते हैं.
नेहा सिंह राठौड़ पैरोडी नाम के अकाउंट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “रं*वे नाम सुनकर बाबा क्यों भाग गए?” इस वीडियो को अबतक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. (आर्काइव लिंक)
View this post on Instagram
असजद खान नाम के यूजर ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि गीतकार को भारत रत्न मिलना चाहिए. इस वीडियो पर अबतक 45 लाख से ज्यादा व्यूज़ हैं. (आर्काइव लिंक)
इसी प्रकार दीपक सम्राट नाम के यूज़र ने भी ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसे अबतक 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. (आर्काइव लिंक)
अजीत यादव नाम के यूजर ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि रं*वा नाम सुनते ही योगी आदित्यनाथ भाग गए. (आर्काइव लिंक)
View this post on Instagram
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें ये वीडियो दूसरे एंगल से NewsHindustanLive द्वारा 17 अगस्त 2025 को अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो में सुना जा सकता है कि वहाँ गायक भक्ति संगीत “श्री राम, राधे-श्याम, बैठे हैं मेरे सीने में…” गा रहा है. वीडियो के ऊपर ग्राफिक में लिखा है, “कृष्णा की घुन में डूबे रवि किशन को देख मुस्कुराने लगे सीएम योगी!” डिसक्रिप्शन में वीडियो गोरखपुर का बताया गया है.
हमें Bharat24 के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो दूसरे एंगल से 17 अगस्त 2025 को अपलोड किया हुआ मिला. इस वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि गायक भक्ति संगीत गा रहा है. वीडियो के ऊपर ग्राफिक में लिखा है, “सीएम योगी के सामने भक्ति में झूमे रवि किशन”
दोनों वीडियो को देखने से साफ मालूम पड़ता है कि गायक ने योगी आदित्यनाथ और रवि किशन के सामने गाना गाते हुए देश की सरकार चलाने वालों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. किसी दूसरे ऑडियो को इसमें जोड़कर वीडियो के साथ छेड़छाड़ किया गया है.
कहाँ से लिया गया है ऑडियो?
हमने वायरल वीडियो में गाए जा रहे गाने की लिरिक्स को यूट्यूब पर सर्च किया. हमें इसका ऑरिजनल वीडियो SHAKYA VIDEO नाम के यूट्यूब चैनल पर 21 अगस्त 2024 को अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो के कैप्शन में गायक का नाम मनोज ब्लास्टर लिखा है. वीडियो में गायक कहता है “देश की जो सरकार चला रहे भ*वे हैं, भ*वे समझते हो? जो आज कुछ और कह रहे हैं, कल कुछ और कह रहे हैं, लिखकर कुछ और दे रहे हैं, करवाए कुछ और रहे. देश की जो सरकार चलाए रहे भ*वे हैं और सौ में से नब्बे इनमें से रं*वे हैं….” इस गयाक की आवाज़ और धुन वायरल वीडियो से बिल्कुल मेल खाती है.
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा संसद रवि किशन का एडिटेड वीडियो शेयर करते हुए झूठा दावा किया कि एक गायक ने योगी आदित्यनाथ और रवि किशन के सामने गाना गाते हुए देश की सरकार चलाने वालों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ वहाँ से उठ के चले गए.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.