हाल ही में हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को एनआईए ने पाकिस्तान के लिए कथित रूप से जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी शेयर करने के आरोप में गिरफ़्तार किया. इसी बीच सोशल मीडिया पर कथित रूप से भाजपा और AAP (आम आदमी पार्टी) की चुनावी टोपी और स्कार्फ पहने ज्योति मल्होत्रा की दो तस्वीरें (टेम्प्लेट्स) वायरल हैं. तस्वीरों पर आज तक न्यूज़ चैनल का लोगो भी है. इसे कई यूज़र्स सच मानकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
एक्स-यूज़र ‘@Shizu____4evr‘ ने भाजपा के चिन्ह वाली टोपी और स्कार्फ लगाये ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ज्योति तुम गद्दारी करो.. बीजेपी तुम्हारे साथ है..” (आर्काइव लिंक)
ज्योति तुम गद्दारी करो..
बीजेपी तुम्हारे साथ है..!!#JyotiMalhotraArrested pic.twitter.com/s4hqnNdrkz— ✼ ҉ ҉ ҉ ҉ 𝑺𝒉𝒊𝒁𝒖 ҉ ҉ ҉ ҉ ✼ (@Shizu____4evr) May 17, 2025
कई X-हैंडल्स @kachaaalloo, @bamboo_cell, @SCR4India और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने भी ये वायरल तस्वीर शेयर की.
साक्षी गुप्ता जो एक्स पर ख़ुद को AAP महिला विंग दिल्ली की ज़िला अध्यक्ष बताती हैं, इन्होंने भी ज्योति मल्होत्रा की भाजपा टोपी वाली तस्वीर शेयर की जिनके जवाब में कुछ यूज़र्स ने कथित रूप से AAP की टोपी और स्कार्फ पहनी ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर शेयर की.
गद्दार आपिया pic.twitter.com/Kqqg7voMoY
— Chanchal thakur (@Chanchalavi) May 18, 2025
एक्स-हैंडल @arpit637163 , @ChamkeeleChuze और @Deepak25189 ने भी आम आदमी की टोपी और स्कार्फ़ पहनी ज्योति की दूसरी तस्वीर शेयर की है.
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल तस्वीरों की जांच करने के लिए आज तक न्यूज़ के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स खंगाले. हमें यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ़्तारी और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं. लेकिन इनमें से कहीं भी वायरल तस्वीरें नहीं मिली.
हमने आजतक के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की गई दूसरी तस्वीर (टेंपलेट) और वायरल तस्वीर की तुलना की. हमने देखा कि दोनों के बीच काफी अंतर है.
वायरल तस्वीरों में दिख रही अप्राकृतिक रौशनी और उसमें ज्योति मल्होत्रा जो राजनीति टोपी व स्कार्फ पहने दिख रही हैं उनकी बनावट, भाजपा और आम आदमी पार्टी के चुनावी टोपी और स्कार्फ़ से अलग हैं.
तस्वीरों को गौर से देखने पर हमें उनमें त्रुटियां भी दिखीं जो कृत्रिम या एआई (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बनाई गई तस्वीर की ओर इशारा करती हैं. हमने पहली वायरल तस्वीर को AI डिडेक्टर टूल sightengine.com पर अपलोड किया. इससे मिले रिज़ल्ट के मुताबिक, इस तस्वीर के AI जनरेटेड होने की 99% संभावना है.
इसके अलावा, AI डिडेक्टर टूल sightengine.com ने दूसरी तस्वीर के भी AI की मदद से बनाए जाने की 99% संभावना बताई.
यानी, दोनों वायरल तस्वीरें AI जनरेटेड हैं जिसे यूज़र्स यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की असली तस्वीर बताते हुए सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी को निशाना बनाते हुए शेयर कर रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.