रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, 23वें भारत-रूस सालाना समिट के लिए 4-5 दिसंबर, 2025 को भारत आए. इसके बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक जेट में बैठे हैं और कुछ फ़ाइटर जेट उस प्लेन को एस्कॉर्ट कर रहे हैं, जिससे ये वीडियो रिकॉर्ड किया गया था. इस वीडियो को पुतिन के हाल के भारत दौरे से जोड़कर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते समय पुतिन के विमान को भारतीय वायुसेना के फ़ाइटर जेट एस्कॉर्ट कर रहे हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जनरल सेकेरेट्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स ने राष्ट्रपति पुतिन के विमान को भारतीय आकाश में एस्कॉर्ट किया। भरोसे, साझेदारी और दशकों पुरानी मित्रता का शानदार प्रतीक.”
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अक्सर गलत जानकारी फैलाते हुए पाए जाने वाले यूज़र @RealBababanaras ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय एयरस्पेस में घुसते समय भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट्स ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के विमान को एस्कॉर्ट कर रहे हैं. (आर्काइव लिंक)

अरूण यादव कोसली नामक एक यूजर ने भी इसे भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान द्वारा रूस के राष्ट्रपति पुतिन के विमान की एस्कॉर्टिंग का बताया. (आर्काइव लिंक)
भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जेट भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते समय राष्ट्रपति पुतिन के विमान की एस्कॉर्टिंग कर रहे हैं।#PutinIndiaVisit #PutinIndia pic.twitter.com/tbwY8FrM1f
— Arun Yadav Kosli (@ArunKoslii) December 4, 2025
इसी प्रकार जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के यूजर ने भी वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक) ध्यान दें कि इस यूज़र को भी अक्सर ग़लत जानकारी फैलाते हुए पाया जाता है.

फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के साथ दी गई जानकारी से जुड़े की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें भारतीय वायु सेना के फ़ाइटर जेट द्वारा रूस के राष्ट्रपति पुतिन को एस्कॉर्ट किये जाने की बात की गई हो. वायरल वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये वीडियो 12 दिसंबर 2017 को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला. इस वीडियो के कैप्शन में रूसी भाषा में लिखा है, “Su-30SM आसमान में पुतिन के विमान को एस्कॉर्ट करते हुए”. इससे इतना तो साफ है कि ये वीडियो करीब 8 साल पुराना है और इसका पुतिन के हाल के भारत दौरे से कोई संबंध नहीं है.
इससे जुड़ी जानकारी सर्च करने पर हमें रूस की सरकारी न्यूज़ एजेंसी स्पुट्निक के वेबसाइट पर फ्रेंच भाषा में 12 दिसंबर 2017 को पब्लिश्ड एक आर्टिकल मिला. इस रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया में ह्मेइमिम एयर बेस से मिस्र के लिए उड़ान भरने के बाद दो रूसी फाइटर जेट्स ने व्लादिमीर पुतिन के प्लेन को एस्कॉर्ट किया था. साथ ही ये भी बताया गया है कि रूसी टेलीविज़न ने मंगलवार को ये वीडियो दिखाया जिसमें रूसी एयरोस्पेस ट्रूप्स ने ह्मेइमिम एयर बेस के अपने अचानक दौरे के बाद सीरियाई एयरस्पेस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के टुपोलेव Tu-214PU एयरक्राफ्ट की सुरक्षा की. वीडियो में पुतिन अपने प्लेन की बाईं ओर की खिड़की से बाहर देखते हुए दिख रहे हैं, दो फाइटर जेट्स, जो शायद सुखोई Su-27s हैं, वे Tu-214 प्रेसिडेंशियल प्लेन को एस्कॉर्ट कर रहे हैं.

रूस की सरकारी न्यूज़ एजेंसी स्पुट्निक पर 12 दिसंबर 2017 को पब्लिश्ड आर्टिकल में वायरल वीडियो को जिस यूट्यूब चैनल से एम्बेड किया गया था, वो अब बंद हो चुका है. हालांकि, इस आर्टिकल के आर्काइव वर्जन में वायरल वीडियो मौजूद है. नीचे हमने उस रिपोर्ट के वीडियो का स्क्रीन रिकॉर्डिंग रखा है.
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स ने रूसी फ़ाइटर जेट्स द्वारा व्लादिमीर पुतिन के प्लेन को एस्कॉर्ट किये जाने का वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया कि भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते समय पुतिन के विमान को भारतीय वायुसेना के फ़ाइटर जेट एस्कॉर्ट कर रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




