कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया. इसी को लेकर भारतीय सशस्त्र बालों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया जिसमें पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. इसे लेकर कई तरह के फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसका ऑल्ट न्यूज़ लगातार फ़ैक्ट-चेक कर रहा है. इसी क्रम में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार द्वारा पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की प्रशंसा करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया गया, जिसमें क्लोज-इन वेपन सिस्टम द्वारा आसमान में टारगेट पर प्रहार करने का वीडियो मौजूद है.
وزیراطلاعات عطاءاللہ تارڑ نے بھارت کی جارحیت اور بزدلانہ حملے پر پاکستان کی طرف سے بروقت اور اعصاب شکن جواب دینے پر افوج پاکستان کی کاروائی کو سراہا اور بھارت کے جنگی جنون اور خود پسندی کو عوامی انداز میں للکار دی۔
“پہل بھارت کرے ثبوت بھی کوئی فراہم نہ کرے، اور پھر مظلوم ہونے کا… pic.twitter.com/KRmcGGJ4il
— Government of Pakistan (@GovtofPakistan) May 8, 2025
फ़ैक्ट-चेक
पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये वीडियो Gcxv नाम के फ़ेसबुक अकाउंट द्वारा 18 जून 2023 को अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘Anti Air C-RAM vs Fighter JET – ArmA 3’. यानी, ये ArmA 3 नाम का सिमुलेशन वीडियो गेम है. इन दोनों वीडियोज़ के फ्रेम्स के मेल करने से मालूम चलता है कि पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसी वीडियो के हिस्से को पोस्ट किया गया था. नीचे दिए ग्राफिक में इसे बेहतर समझा जा सकता है.
ऑल्ट न्यूज़ के को-फाउंडर और फ़ैक्ट-चेकर मोहम्मद ज़ुबैर ने ट्वीट करते हुए बताया था कि पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो एक सिम्यूलेशन गेम का है, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान की सरकारी फ़ैक्ट-चेकिंग एजेंसी ने लिखा कि पाकिस्तान सरकार स्वीकार करती है कि इस वीडियो का उपयोग संदर्भ के लिए किया गया था.
हालांकि, हमने जांच में पाया कि उक्त वीडियो में प्रतीकात्मक तस्वीर का कोई लेबल नहीं है.
कुल मिलाकर, पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक हैंडल से पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की प्रशंसा करते हुए किये गए ट्वीट में एक सिम्यूलेशन गेम का वीडियो इस्तेमाल किया गया.
ऑल्ट न्यूज़ ने ऐसी कई दावों का फ़ैक्ट-चेक किया है जिसमें सिम्यूलेशन गेम का वीडियो असली बताकर शेयर किया जा रहा है.
पढ़ें: पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों के साथ दो लड़ाकू हेलिकॉप्टर मार गिराने के दावे से वीडियो गेम की क्लिप शेयर
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.