अक्सर ग़लत जानकारी फैलाने वाला X हैन्डल @ocjain4 ने 20 अप्रैल, 2025 को एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में भीड़ को पुलिसकर्मियों और RAF जवानों को दौड़ाते हुए देखा जा सकता है. इस यूज़र ने लिखा, ‘पश्चिम बंगाल पुलिस और RAF का मुसलमान पीछा कर रहे हैं. (आर्काइव लिंक)

ज्ञात हो कि 11 अप्रैल, 2025 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ संशोधन कानून के खिलाफ़ हो रहे प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई.

एक और यूज़र अरुण यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों को खुद सुरक्षा की ज़रूरत पड़ रही है. (आर्काइव लिंक)

2020 में ABP अस्मिता ने अहमदाबाद में पुलिस पर हुआ अटैक बताकर ये वीडियो दिखाया था. 

8 मई, 2020 को अहमदाबाद के शाहपुर इलाके में लॉकडाउन के सख्त नियमों से गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. खबरों के मुताबिक ये विवाद तब हुआ जब पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इलाके में जबरन कर्फ्यू लगाने के बाद लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा. अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और इस हमले की वजह से एक पुलिसकर्मी घायल हुआ.

स्थानीय गुजराती न्यूज़ चैनलों ने इस खबर को रिपोर्ट किया. ABP अस्मिता ने एक वीडियो दिखाया जिसमें दावा किया कि यह शाहपुर की भीड़ है जो पुलिसकर्मियों को दौड़ा रही है. ABP अस्मिता का वीडियो ट्विटर यूज़र चिंतन जोशी द्वारा पोस्ट किया गया था.

ये वीडियो व्हाट्सऐप पर भी इसी दावे के साथ वायरल हो रहा है कि अहमदाबाद के शाहपुर में लोगों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया.

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि ABP अस्मिता पर चलाया गया वीडियो असल में कुछ दिन पहले हावड़ा, पश्चिम बंगाल में घटी घटना का है. शहर के टिकियापारा इलाके में लॉकडाउन तोड़ते हुए भीड़ ने पुलिस पर हमला किया था. 28 अप्रैल, 2020 को ANI ने इस मामले की जानकारी देते हुए ये वीडियो शेयर किया था.

28 अप्रैल को द टेलीग्राफ ने रिपोर्ट किया, “लगभग 200 लोगों की भीड़ ने वर्दीधारी पुलिसकर्मियों पर पत्थरों से हमला किया और कम से कम दो गाड़ियों को तोड़ दिया, जब वे लॉक डाउन लगाने की कोशिश कर रहे थे.” रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए और 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

यानी ABP अस्मिता ने हावड़ा, पश्चिम बंगाल की घटना के वीडियो को अहमदाबाद की घटना से जोड़कर दिखाया. और 5 साल बाद ये वीडियो फिर से पश्चिम बंगाल का बताते हुए ग़लत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Jignesh is a writer and researcher at Alt News. He has a knack for visual investigation with a major interest in fact-checking videos and images. He has completed his Masters in Journalism from Gujarat University.