तमिलनाडु में एक मंदिर के सुरक्षा गार्ड की ‘हिरासत में मौत‘ के बाद पुलिस की कथित बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें थाने के अंदर एक शख्स को दो व्यक्ति हाथ पकड़कर पिलर के बल पकड़े हुए है और एक पुलिसकर्मी उसे बेल्ट से पीट रहा है. कई यूज़र्स ये वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ये घटना तमिलनाडु की है.
अर्जुन नाम के यूज़र ने वायरल वीडियो को तमिलनाडु का बताकर ट्वीट किया और कहा कि जांच के नाम पर मारपीट और अत्याचार करने वाली पुलिस का नाम बदलकर तमिलनाडु सरकार का बर्बरता विभाग कर देना चाहिए. (आर्काइव लिंक)
सेल्वा कुमार नाम के यूजर ने भी वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)
कुमारण नाम के यूजर ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि जांच के नाम पर पुलिस द्वारा मारपीट की जा रही है और यातनाएं दी जा रही हैं. कुमारण ने इस वीडियो को तमिलनाडु से जोड़ते हुए ‘DMKFailsTN’ हैशटैग का इस्तेमाल किया. बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इस वीडियो से जुड़ी ‘यूपी तक’ की 25 अप्रैल 2025 की एक रिपोर्ट मिली. वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि ये मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर थाने का है जिसमें थाना प्रभारी विनोद मिश्रा एक युवक को पट्टे से पीट रहे थे. रिपोर्ट में कथित तौर पर आरोप ये बताया गया है कि युवक द्वारा किसी काम के लिए कुछ पैसे एसओ को दिए गए थे, काम नहीं होने पर युवक अपना पैसा वापस मांगने गया और इसी कारण एसओ ने उसकी पट्टे से पिटाई कर दी. कुछ पुलिसकर्मियों ने पीड़ित का हाथ पकड़कर पिलर के सहारे खड़ा किया और दरोगा उसे तब तक मारते रहे जब तक कि युवक ज़मीन पर नहीं गिर गया. इस मामले पर एसएसपी ग्रामीण, शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर इसकी विभागीय जांच सेटअप कर दी गई है और सभी तथ्यों की इसमें जांच की जा रही है. इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इतना तो साफ है कि वायरल वीडियो तमिलनाडु का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का है.
इंडिया टीवी की 24 अप्रैल 2025 की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है और वीडियो में पीड़ित की पिटाई कर रहे मुंगरा बादशाहपुर के थाना प्रभारी विनोद मिश्रा हैं. आरोप है कि पीड़ित युवक ने थाना प्रभारी विनोद मिश्रा को कुछ काम के लिए पैसे दिए थे, लेकिन काम नहीं होने पर युवक ने उनसे पैसे मांगे तो थाना प्रभारी ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.
इस मामले में एक और एंगल है. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित युवक का मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के हेमापुर तरहठी का रहने वाले अपने ही परिवार में ही किसी से झगड़ा हो गया. दूसरे पक्ष ने थाने आकर पीड़ित के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कराया. पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से 26,000 रूपये ले लिए और उसे घर से पकड़ के ले गई. इसके बाद पिलर से सटा कर आधे घंटे तक बेल्ट से पीटा, जिससे वह बेहोश हो गया. होश आने पर पुलिसकर्मियों द्वारा उसे फिर से पीटा गया और लकड़ी व प्लास्टिक की कुर्सी से भी जमकर मारा गया. हालांकि ऑल्ट न्यूज़ इन आरोपों की पुष्टि नहीं करता, लेकिन इतना तो साफ है कि ये वीडियो तमिलनाडु का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की एक घटना से जुड़ा है.
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में थाने के अंदर पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो तमिलनाडु का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.