सोशल मीडिया पर 13 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें कथित तौर पर एक मुस्लिम व्यक्ति कह रहा है, “मैं सुपरपावर बांग्लादेश से हूँ, मैं कोलकाता में रहता हूँ और मैं ममता बनर्जी को पूरा सपोर्ट करता हूँ. हम बांग्लादेशी जल्द ही पश्चिम बंगाल में राज करेंगे. मेरी बातें याद रखना भाई.” यूजर्स वीडियो को असली घटना बताते हुए शेयर कर रहे हैं. साथ ही वेस्ट बंगाल सरकार व मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते हुए लिख रहे हैं कि इस “शांतिप्रिय व्यक्ति” की दुस्साहस देखिए.
अक्सर साम्प्रदायिक नफरती और गलत जानकारी फैलाते गए राइट विंग X-हैंडल @Mahaveer_VJ ने वीडियो को शेयर कर ग़ुस्से वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा, “इस शांतिप्रिय व्यक्ति की दुस्साहस देखिए.”
See the audacity of this “peaceful person”😡 pic.twitter.com/0LMWFIOOju
— महावीर जैन, ಮಹಾವೀರ ಜೈನ, Mahaveer Jain (@Mahaveer_VJ) December 3, 2025
इंस्टाग्राम पेज thesunhub और सूर्या नामक फ़ेसबुक यूज़र ने भी यही वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “एक बांग्लादेशी व्यक्ति ने ममता बनर्जी को अपना समर्थन दिखाया.” (आर्काइव लिंक-1, लिंक -2)
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो में कुछ विसंगतियां पायी. जैसे कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का सिर उसके शरीर से कुछ ज़्यादा ही अलग और दूर दिख रहा है. इसके अलावा, गर्दन में पहने हुए काले धागे की माला भी कई जगह पर गायब हो जाती है. साथ ही वीडियो में दिख रही रोशनी और अप्राकृतिक मालूम पड़ते हैं.

आगे वीडियो के कई हिस्सों में OpenAI निर्मित Sora का वॉटरमार्क भी दिखता है. दरअसल, Sora टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेटिंग मॉडल है जिसकी मदद से AI जनरेटेड वीडियो बनाए जाते हैं.

इससे ये तो स्पष्ट है कि वायरल वीडियो कोई असली वीडियो नहीं बल्कि Sora AI टूल के मदद से बनाया गया है.
कुल मिलाकर, वायरल वीडियो AI जनरेटेड है, जिसे यूज़र्स असली वीडियो बताकर मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते हुए बांग्लादेशी मुस्लिम द्वारा ममता बनर्जी को सपोर्ट करने का झूठा दावा कर रहे हैं.
जांच के दौरान हमने पाया कि thesunhub नाम के इंस्टाग्राम पेज पर और भी कई सारे AI जेनरेटेड वीडियो मौजूद हैं जिनमें मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




