सोशल मीडिया पर एक CCTV फ़ुटेज वायरल है. इस वीडियो में बस स्टॉप पर एक महिला को तीन लोग परेशान करते हुए दिख रहे हैं. 2 मिनट की इस क्लिप के आखिर में दूसरी महिला परेशान करने वाले लोगों की आंखों में कुछ स्प्रे कर देती है. कई यूज़र्स ने इसे शेयर करते हुए दावा किया कि महिला को परेशान करने वाले लोग ‘जिहादी’ थे. वीडियो शेयर करने वालों में @yogeshDharmSena, @RaakeshDhawan और @KANHAIYA_PRCK जैसे ट्विटर यूज़र्स शामिल हैं.
यह जिहादी गुन्डे इन लड़कियो को द्देड़ २हे थे ,इन लड़कियो ने तीनों की ऑखें फोड़ दी अव यह तीनों जिहादी जमीन पर लोट रहे है। हिन्दुओ अपनी लड़की को ऐसी शिक्षा दो जो उनकी तरफ ऑख उठाये वह उसकी ऑख निकाल ले। . 🚩जय श्री राम🚩 pic.twitter.com/tVAUWD7ptA
— योगी योगेश अग्रवाल (धर्मसेना) (@yogeshDharmSena) November 22, 2021
फ़ेसबुक यूज़र राज हिंदू ने भी ये वीडियो पोस्ट किया.
ये जिहादी गुन्डे इन लड़कियो को छेड़ रहे थे
इन लड़कियो ने तीनों की ऑखें फोड़ दी
अब यह तीनों जिहादी जमीन पर लोट रहे है
हिन्दुओ अपनी लड़की को ऐसी शिक्षा दो जो उनकी तरफ ऑख उठाये वह उसकी ऑख निकाल ले
पर्स में सिर्फ जरुरत के सामान ही नहीं बल्की पेपर स्प्रे या तेजाब भी रखना चाहिए…..Posted by Raj Hindu on Tuesday, 23 November 2021
इसे कुछ और फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी शेयर किया है.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो के फ़्रेम्स का गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. फ़ेसबुक पेज LOBO 619 ने ये वीडियो 11 नवंबर को पोस्ट किया था.
पोस्ट के अनुसार, “ये शॉर्ट फ़िल्में सिर्फ शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए हैं.”
इस तरह, जागरूकता फ़ैलाने के मकसद से बनाए गये वीडियो को मुस्लिम-ऐंगल देकर ग़लत दावे के साथ शेयर किया गया. हाल ही में, ऐसे दूसरे वीडियोज़ (पहला वीडियो, दूसरा वीडियो) भी ग़लत दावों के साथ शेयर किये गये थे जिन्हें जागरूकता फ़ैलाने के लिए बनाया गया था.
BJP उत्तर प्रदेश ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अपने ही प्रदेश का वीडियो शेयर किया :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.