सोशल मीडिया पर परेशान करने वाला एक वीडियो काफी शेयर हो रहा है. इसमें एक शख्स पर दो लोग हमला करते दिख रहे हैं. उसे रस्सी से बांध दिया गया है और फिर ‘ड़ेंज़र’ के साइन के साथ एक धुएंदार टैंक में डाल दिया गया है. कुछ ही सेकंड में रस्सी को वापस ऊपर खींच लिया जाता है, जिसमें सिर्फ एक कंकाल दिखाई देता है.

सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो में इज़रायली सैनिक, फ़िलिस्तीनी कैदियों को एसिड टैंक में डुबोकर भयानक यातनाएं देते हुए दिख रहे हैं.

13 अप्रैल, 2025 को बांग्लादेश में मरकज़ुत तहफ़िज़ इंटरनेशनल मदरसा के संस्थापक निदेशक नेशार अहमद ने फ़ेसबुक पर कथित वीडियो अपलोड किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि इस वीडियो को देखकर अपने आंसू रोकना असंभव है. उन्होंने दावा किया कि फ़िलिस्तीनी कैदियों को एसिड टैंकरों में डुबोया जा रहा है. (आर्काइव)

इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक वीडियो को 2,65,000 से ज़्यादा बार देखा गया.

एक X यूज़र्स @L_8800_ ने इसी दावे के साथ 13 अप्रैल, 2025 को वीडियो पोस्ट किया. (आर्काइव)

इसी तरह का दावा फ़ेसबुक पर एक पाकिस्तानी यूज़र अख्तर ज़मान बुनेरी ने भी किया.

اسرائیل جیلوں میں فلسطینی قیدیوں کو تیزاب کے ٹینک میں ڈلاجاتاہے چند سیکنڈ میں ھڈیاں واپس نکلتی ہے اور ہمارا سربراہ لوگ اب بھی صرف بائکاٹ کے نعرے لگا تیں ہے اقدامی عمل نہیں کرتے😭😭😭😭

Posted by Akhtar zaman Buneri on Sunday 13 April 2025

एक अन्य X यूज़र @MustaqeemMemati ने 14 अप्रैल, 2025 को इसी तरह का एक वीडियो शेयर किया. कैप्शन में यूज़र् ने लिखा कि ऐसा लग रहा था कि पीड़ित फ़िलिस्तीनी था और हमलावर इजरायली थे. (आर्काइव)

वीडियो के साथ किए गए दावे को वेरिफ़ाई करने के लिए ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन (7600011160) पर कई रिक्वेस्ट मिलीं.

फ़ैक्ट-चेक

वीडियो के कीफ़्रेम्स की रिवर्स इमेज सर्च से हमें कई यूट्यूब वीडियो मिले जो साफ तौर पर एक नाटकीय स्टंट परफॉर्मेंस के यही सीक्वेंस दिखा रहे थे.

ऐसा ही एक वीडियो 10 जुलाई, 2023 को यूट्यूब चैनल रोलर कोस्टर्स ऑफ़ थाईलैंड ने अपलोड किया था. इस वीडियो का टाइटल “हॉलीवुड एक्शन स्टंट शो @ ड्रीम वर्ल्ड” है. डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि ये शो बैंकॉक, थाईलैंड के एक मनोरंजन पार्क, ड्रीम वर्ल्ड का हिस्सा है.

डिस्क्रिप्शन में लिखा है: “ड्रीम वर्ल्ड में 2 मुख्य शो हैं – ये हॉली वुड स्टंट शो है जिसमें प्रदर्शन के दौरान अलग-अलग स्टंट एक्शन होते हैं. इस तरह के शो 1990 के दशक में अमेरिकी पार्कों में बहुत बड़े थे, जब ड्रीम वर्ल्ड बनाया गया था. इसलिए ये देखकर अच्छा लगा कि कुछ जगहों पर अभी भी इस तरह का शो चल रहा है. ये सबसे अच्छा स्टंट शो नहीं है, लेकिन ये जैसा है वैसा ही अच्छा है.”

21 मिनट के वीडियो में 3 मिनट 25 सेकेंड पर, यही नाटकीय विजुअल्स दिखते हैं: एक आदमी (जिसे पीट-पीटकर बांध दिया गया है) को धुआं छोड़ते हुए एक टैंक में उतारा जाता है. कुछ ही सेकंड में एक कंकाल ऊपर खींच लिया जाता है.

यूट्यूब पर आगे कीवर्ड सर्च करके से स्टंट शो के कई एक जैसे वीडियोज़ अपलोड मिले. इनमें से कुछ एक दशक से भी ज़्यादा पुराने हैं. “पावर पी पॉवर पॉल” नामक एक यूट्यूब चैनल पर आठ महीने पहले अपलोड किया गया पूरा स्टंट शो कैप्चर करने वाला यही वीडियो मौजूद है. “एडबर्ट, एल्मर एंड यूजीन” नामक एक अकाउंट ने 2020 में वीडियो अपलोड किया था. 2019 में पियानत जेमवोंग नामक एक अकाउंट ने पूरे स्टंट शो का एक वीडियो अपलोड किया था. 2017 में यूट्यूब चैनल स्पिरिट मीडिया ने करीबी विजुअल्स के साथ एक यही वीडियो अपलोड किया था. हमें 2016 का एक और वर्जन मिला जिसे चेकर्स नामक अकाउंट द्वारा अपलोड किया गया था. 4 मिनट के टाइमस्टैम्प पर वायरल क्लिप जैसा विजुअल्स दिखाई देता है. 2013 में थाईलैंडLinQtube नामक चैनल ने ये वीडियो अपलोड किया था.

सेट-अप में समानताएं नीचे दिखाई गई हैं.

This slideshow requires JavaScript.

इन सभी वीडियो में दर्शकों को शो देखते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है, जो इस फ़ैक्ट को साबित करता है कि ये एक नाटकीय, कोरियोग्राफ़ किया गया स्टंट है – जो पार्क की मनोरंजन पेशकश का हिस्सा है.

ड्रीम वर्ल्ड बैंकॉक की ऑफ़िशियल वेबसाइट के मुताबिक, हॉलीवुड एक्शन शो उनके नियमित प्रदर्शनों में से एक है. इसमें पेशेवर स्टंट कलाकार विशेष प्रभावों, आतिशबाज़ी बनाने की विद्या और मनोरंजन प्रयोजनों के लिए डिज़ाइन किए गए प्रॉप्स का इस्तेमाल करके कोरियोग्राफ किए गए एक्शन विजुअल्स का प्रदर्शन करते हैं.

कुल मिलाकर, वायरल वीडियो फ़िलिस्तीनी कैदियों के ख़िलाफ़ असली जीवन में यातना या हिंसा का नहीं है. ये बैंकॉक, थाईलैंड के ड्रीम वर्ल्ड मनोरंजन पार्क में लंबे समय से चल रहे एक स्टंट शो का रिकॉर्ड किया गया दृश्य है. ये दावा पूरी तरह से ग़लत और निराधार है कि वीडियो में इज़रायली सैनिकों को फ़िलिस्तीनी कैदियों को तेजाब से भरे टैंक में डुबोकर मारते हुए दिखाया गया है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: