‘बीयरबाइसेप्स’ चैनल चलाने वाले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड के दौरान की गई विवादास्पद टिप्पणियों पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र साइबर सेल ने 12 फ़रवरी को रणवीर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि गुवाहाटी पुलिस ने भी एक FIR दर्ज की है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फ़ड़णवीस और विपक्षी हस्तियों सहित पार्टी लाइन से ऊपर उठकर नेताओं ने कथित तौर पर अभिव्यक्ति की आज़ादी का ग़लत इस्तेमाल करने के लिए उनकी निंदा की है. इस आक्रोश के बाद, रणवीर इलाहाबादिया ने 10 फ़रवरी को माफी जारी की. इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को 17 फ़रवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.
विवाद के बीच, रणवीर का एक वीडियो जिसमें वो रोते हुए कह रहे हैं कि उनकी टीम को उनके लिए परेशानी उठानी पड़ रही है और सारा काम रुक गया है. हालिया विवाद के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है. वेरिफ़ाइड राईटविंग X यूज़र @SonOfभारत7 ने वीडियो ट्वीट किया और लिखा, “मुझे इसलिए बुरा लग रहा है कि मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया..Hello @BeerBicepsGuy उर्फ़ रणबीर अल्लाहाबादी… काम बंद होने की वजह से बुरा नहीं लगना चाहिए बल्कि तुझे इसलिए बुरा लगना चाहिए कि तूने उस माँ के बिस्तर पे नज़र दौड़ाई जिसने तुझे पैदा किया.” (आर्काइव)
मुझे इसलिए बुरा लग रहा है कि
मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया.. भेंचो….Hello @BeerBicepsGuy
उर्फ़ रणबीर अल्लाहाबादी… काम बंद होने की वजह से बुरा नहीं लगना चाहिएबल्कि तुझे इसलिए बुरा लगना चाहिए कि
तूने उस माँ के बिस्तर पे नज़र दौड़ाई जिसने तुझे पैदा कियाAgree = Repost🖐️ pic.twitter.com/YTJLRwv1vy
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) February 12, 2025
X पर एक अन्य राईटविंग इन्फ्लुएंसर @MeghUpdates ने भी वीडियो ट्वीट किया. ये ध्यान रखना जरूरी है कि यूज़र द्वारा कोई प्रत्यक्ष दावा नहीं किया गया था. (आर्काइव)
मीडिया आउटलेट रिपब्लिक वर्ल्ड ने इस घटना पर रिपोर्ट के लिए अपने यूट्यूब थंबनेल में वायरल वीडियो के एक फ्रेम का इस्तेमाल किया.
वीडियो इंस्टाग्राम पर भी वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के कीफ़्रेम्स में से एक को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमने पाया कि ये क्लिप रणवीर इलाहाबादिया के ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड 2021 के एक वीडियो से लिया गया था. वीडियो के टाइटल का हिंदी अनुवाद है, “ये क्लिकबैट नहीं है – मेरा कोविड-19 अनुभव |”। ब्लॉग 24”. 8 मिनट के इस वीडियो में रणवीर इलाहाबादिया ये बता रहे हैं कि उनका COVID -19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है.
यूट्यूब पर अपलोड लंबे वीडियो में लगभग 24 सेकेंड से वायरल हिस्सा देखा जा सकता है. भावुक इलाहाबादिया कहते हैं, “हे गाइज, मुझे सुबह पता चला कि आई टेस्टेड पॉजिटिव फ़ॉर COVID. मुझे इसलिए बुरा लग रहा है कि सब बंद हो गया.. आई जस्ट फ़ील डैम गिल्टी. पूरी टीम को इससे एक्सपोज कर दिया. और मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया. मुझे ब्लॉग नहीं करना है ये सब, पर अगर ब्लॉग नहीं करेंगे तो वीडियोज नहीं होंगे अपलोड करने को. चौदह दिन के लिए अब फिर से लॉकडाउन टाइप लाइफ़ जीनी पड़ेगी. आई जस्ट वाना गेट बेटर, मुझे काम करना है.” वायरल क्लिप में वो हिस्सा एडिट किया गया है, जहां वो कहते हैं कि उसका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और उसे चौदह दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा.
कुल मिलाकर, कैमरे के सामने रोने वाले रणवीर अल्लाहबादिया का एक पुराना वीडियो कॉमेडी शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ पर यूट्यूबर की टिप्पणी के बाद चल रहे विवाद की हालिया प्रतिक्रिया के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल है. असल में ये वीडियो 2021 का है और इसमें वो ये बता रहे हैं कि उन्हें COVID-19 है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.