सोशल मीडिया वायरल हो रहे एक वीडियो में भीड़ आपस में कार्टन उठा कर एक दूसरे पर हिंसक होकर फेंकते और स्नैक्स के पैकेट लूटते हुए नज़र आ रही है. यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि तेलंगाना के कैथोलिक स्कूल में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल और ईसाइयों पर हमला किया है.
X-यूज़र अन्नुषी तिवारी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मुसलमानों पर हमला करने के बाद, आरएसएस के चरमपंथियों ने अब अपनी हिंसा का रुख़ ईसाइयों की ओर मोड़ दिया है. तेलंगाना के मंचेरियल स्थित सेंट मदर टेरेसा कैथोलिक स्कूल में उन्होंने प्रिंसिपल फादर रेमन जोसेफ़ पर हमला किया और उनके माथे पर ज़बरदस्ती तिलक लगा दिया, ये गांधी का भारत नहीं है.”
After Attacking Muslims, RSS extremists have now turned their violence towards the #Christians, At St. Mother #Teresa Catholic School in Mancherial, #Telangana, they attacked the principal, Fr. Raimon Joseph, forcibly marked his forehead with a tilak.
This is not Gandhi’s India۔ pic.twitter.com/FyJOyHth3y— Annushi Tiwari🇮🇳 (@Kussikhuelafn) November 27, 2025
एक्स समेत फेसबुक पर भी ऐसी ही दावों के साथ ये वीडियो वायरल है.
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल दावों को की वर्ड सर्च किया. हमें हाल ही में तेलंगाना के किसी भी कैथोलिक स्कूल या उसके प्रिंसिपल या कर्मचारी पर हमले की घटना की कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. हालांकि, हमें अप्रैल 2024 की एनडीटीवी की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना के कन्नेपल्ली गाँव स्थित ब्लेस्ड मदर टेरेसा हाई स्कूल के प्रिंसिपल जैमन जोसेफ ने कुछ छात्र को भगवा वस्त्र पहनकर स्कूल आने के बारे में पूछा, तो छात्रों ने बताया कि वे 21 दिनों का हनुमान दीक्षा अनुष्ठान कर रहे हैं. इसके बाद प्रिंसिपल ने छात्रों को अपने अपने माता पिता को स्कूल लेकर आने को कहा ताकि वह इस बारे में उनसे बात कर सके.

इसी घटना पर इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उस दौरान प्रिंसिपल द्वारा कैंपस में हिंदू परिधान पहनने की अनुमति नहीं देने के तुरंत बाद, 16 अप्रैल 2024 को भगवाधारी भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए स्कूल पर हमला कर दिया और कुछ लोगों ने प्रिंसिपल जैमन जोसेफ को घेर लिया, उनकी पिटाई की और जबरन उनके माथे पर तिलक लगा दिया.
हमने देखा कि 2024 के रिपोर्ट में दिखाए गए वीडियो, वायरल वीडियो से अलग है. इसके बाद हमने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 27 नवंबर 2025 को “यूपी तक” न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो अपलोडेड मिला. इस रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर-प्रदेश के हमीरपुर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया जहां अचानक से भगदड़ मच गई. खाने-पीने के सामान के लिए लोगों में होड़ मची थी. लोग चिप्स के पैकेट लेकर भागने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसी घटना पर दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 25 नवंबर को हमीरपुर के राठ कस्बे के ब्रह्मानंद विद्यालय के खेल प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान मैनेजमेंट के लोग व्यवस्था नहीं संभाल पाए और शादी में पहुंचे लोग नाश्ता काउंटर पर आलूबड़ा और चिप्स के पैकेट लूटकर भागने लगे. अफरा तफरी में लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े और कुछ लोग घायल भी हो गए.

कुल मिलाकर, वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सामूहिक विवाह समारोह में लोगों द्वारा नाश्ते के पैकेट लूटकर भागने की घटना से जुड़ा है. इसे सोशल मीडिया यूज़र्स एक साल पुरानी तेलंगाना के कन्नेपल्ली गाँव स्थित ब्लेस्ड मदर टेरेसा हाई स्कूल पर हिंदुत्ववादी भीड़ द्वारा हमला की घटना से जोड़कर भ्रामक दावा कर रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




