भारत के नेशनल ब्रॉडकास्टर DD न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी ने अपने 11 दिसंबर के शो ‘डिकोड’ में एक वीडियो चलाया. इस वीडियो में 3 लड़के मज़ाकिया अंदाज़ में फ़िल्म धुरंधर का रिव्यू कर रहे हैं. इस वीडियो को चलाते हुए सुधीर चौधरी ने दावा किया कि पाकिस्तानियों को धुरंधर फ़िल्म देखकर मज़ा आ रहा है, वे किसी तरह इस फ़िल्म को देख रहे हैं और इस फ़िल्म के जरिए अपने ही देश का मज़ाक उड़ा रहे हैं.
बाद में डीडी न्यूज़ ने ये हिस्सा यूट्यूब पर एडिट कर हटा दिया.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये वीडियो 9 दिसंबर 2025 को विकांशु तोमर नाम के क्रियेटर द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किया हुआ मिला. विकांशु का प्रोफ़ाइल देखने पर साफ पता चलता है कि वे भारत के ही सोशल मीडिया इनफ़्लूएंसर हैं जो कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. उनके प्रोफ़ाइल के अबाउट सेक्शन में उनका अकाउंट ‘बेस्ड इन इंडिया’ दिखाता है. उनके प्रोफ़ाइल पर कई भारतीय इनफ़्लूएंसर्स के साथ तस्वीर और वीडियो भी मौजूद है. उन्होंने एक मज़ाकिया वीडियो बनाया जिसमें वे और उनके दोस्त पाकिस्तानी बने हैं और धुरंधर मूवी का रिव्यू कर रहे हैं.
View this post on Instagram
DD न्यूज़ पर अपना वीडियो देखने के बाद विकांशु तोमर ने अपने यूट्यूब चैनल पर उसी अंदाज़ में एक और मज़ाकिया वीडियो अपलोड किया. उन्होंने DD न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी पर तंज कसते हुए कहा, “आप जिसे पाकिस्तानी बोल रहे हैं, असल में वो एक्ट कर रहा है. आपकी इतनी बड़ी टीम है, इतना बड़ा चैनल है. बैकएंड में टीम क्या कर रही है? उसका काम सिर्फ फ्री की रोटी तोड़ना है क्या? उनसे रिसर्च कराएं, इस आदमी के अकाउंट पे जाकर आप देखेंगे इंडिया का ही है.”
ये पहली बार नहीं है जब मीडिया ने मज़ाकिया वीडियो को सच मानकर टीवी पर चला दिया गया. इसी साल के मई महीने में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को लेकर रिपब्लिक भारत ने एक भारतीय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अनिल सिंह का वीडियो चलाया था. चैनल ने दावा किया था कि कि यह एक पाकिस्तानी नागरिक की कमेंट्री है जो अपने देश की आलोचना कर रहा है और मज़ाक उड़ा रहा है. इस मामले पर ऑल्ट न्यूज़ की रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है.
पढ़ें: रिपब्लिक भारत ने भारतीय कॉमेडियन को पहले पाकिस्तानी बताया, फिर माफी में भी झूठ कहा
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




