एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक व्यक्ति एक घर में प्रवेश करता है और वहां पाकिस्तान समर्थक नारे और कट्टरवादी पोस्टर्स लगे हुए दिखाता है. वीडियो में आगे दिख रहा है कि उस घर के अंदर एक लड़का बैठा है जो वीडियो रिकार्ड कर रहे आदमी से बहस करता है. और आगे वीडियो रिकार्ड करने वाला व्यक्ति कहता है कि अपनी पूरी कौम के लोगों से बता देना कि हर हिन्दुस्तानी बच्चा, तुम सौ गीदड़ों/सूअरों पर भारी है. ये वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि पाकिस्तान समर्थक नारे लिखने वाला मुस्लिम समुदाय का है.
भाजपा समर्थक और अक्सर सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वाले यूज़र जितेंद्र प्रताप सिंह ने वीडियो ट्वीट करते हुए आरोपी को मुसलमान बताया. (आर्काइव लिंक)
देखिए उनके कितने खौफनाक इरादे हैं
और यह न सिर्फ हिंदुओं से बल्कि भारत से कितनी नफरत करते हैं
देश की राजधानी दिल्ली के अवंतिका के सी ब्लॉक में एक मुस्लिम ने अपने बिल्डिंग के चारों तरफ और अपने फ्लैट में जगह-जगह पाकिस्तान जिंदाबाद लांग लिव पाकिस्तान के नारे जगह-जगह लिखा और… pic.twitter.com/DKgYzyWeNl
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) August 4, 2024
सुदर्शन न्यूज़ ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए आरोपी को ‘जिहादी’ बताकर उसके मुस्लिम समुदाय से होने का दावा किया. (आर्काइव लिंक)
इसी तरह एक और यूज़र ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए आरोपी को मुस्लिम बताया. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
मामले की जांच करते हुए ऑल्ट न्यूज़ को पत्रकार सचिन गुप्ता का एक पोस्ट मिला जिसमें उन्होंने वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस के हवाले से बताया था कि आरोपी मुस्लिम नहीं है.
दिल्ली में एक शख्स ने अपने घर की दीवारों पर “पाकिस्तान जिंदाबाद” और “लॉन्ग लिव पाकिस्तान” के नारे लिख दिए। पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लिया।
पुलिस ने कहा– “आरोपी मुस्लिम नहीं है। मानसिक विक्षिप्त लग रहा। पूछताछ चल रही है” pic.twitter.com/igvrN5ZBs6
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 4, 2024
इसके बाद हमने की-वर्ड्स सर्च किया और हमें एबीपी न्यूज़ का 5 अगस्त 2024 का आर्टिकल मिला. इस रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी का नाम यशवंत सिंह बताया है. आरोपी को पुलिस ने अपने फ्लैट की दीवार पर ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लिखने के लिए हिरासत में ले लिया.
अमर उजाला की एक रिपोर्ट में भी पुलिस ज़िला पुलिस उपायुक्त गुरइकबाल सिंह ने बताया कि आरोपी मुस्लिम नहीं है. ऑल्ट न्यूज़ ने भी पुलिस से बात की. उन्होंने हमें बताया कि आरोपी ईसाई धर्म से है और 70% मानसिक रूप से बीमार है.
कुल मिलाकर, कई यूजर्स ने एक फ्लैट में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के पोस्टर का एक वायरल वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि आरोपी मुस्लिम समुदाय का है. जबकि पुलिस ने साफ किया है कि आरोपी मुस्लिम नहीं है, उसका नाम यशवंत सिंह है.
अपडेट: आर्टिकल पब्लिश होने के बाद पुलिस से बातचीत में मालूम चला कि आरोपी ईसाई धर्म से ताल्लुक रखता है. इसे आर्टिकल में अपडेट कर दिया गया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.