हाल ही में X पर भाजपा ने एक डाक टिकट और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रतिनिधि छवि वाला एक ग्राफ़िक पोस्ट किया. डाक टिकट पर लिखा है: “निःस्वार्थ सेवा के 100 साल.” दावा है कि RSS के 100 साल पूरे होने पर उसे श्रद्धांजलि देने के लिए नीदरलैंड सरकार ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है.

बीजेपी के ऑफ़िशियल X हैंडल ने 10 अक्टूबर को ये ग्राफ़िक पोस्ट किया और कैप्शन में कहा कि “नीदरलैंड ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल पूरे होने पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है…” (आर्काइव)

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (@amitmalviya) को पहले भी कई बार ग़लत सूचना शेयर करते हुए पाया गया है, उन्होंने भी इसी कैप्शन के साथ ये ग्राफ़िक पोस्ट किया. (आर्काइव)

न्यूज़ आउटलेट टाइम्स नाउ ने 10 अक्टूबर को यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिपोर्ट पब्लिश की जहां उन्होंने भी यही बताया कि नीदरलैंड ने RSS के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में स्मारक टिकट जारी किए.

कई सोशल मीडिया यूज़र्स और भाजपा नेताओं, जैसे कि प्रीति गांधी (@MrsGandhi), @PrakashJavdekar@NileshOak, और @RNagothu ने वायरल ग्राफ़िक शेयर करते हुए दावा किया कि नीदरलैंड सरकार द्वारा RSS के काम को स्वीकार करते हुए एक डाक टिकट जारी किया गया था.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

इस कथित दावे की सच्चाई वेरिफ़ाई करने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने नीदरलैंड सरकार द्वारा RSS टिकट जारी करने के बारे में न्यूज़ रिपोर्ट ढूँढी. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

ध्यान से निरीक्षण करने पर हमने देखा कि वायरल ग्राफ़िक में एक बैंक अकाउंट का नाम उल्लेखित था: “स्टिचिंग हिंदू स्वयंसेवक संघ.” हिंदू स्वयंसेवक संघ (HSS) RSS की एक अंतरराष्ट्रीय शाखा है, इसकी कई देशों में शाखाएं हैं, जैसे संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड आदि.

डच में “स्टिचिंग” शब्द का मतलब ‘संस्थापक/नींव’ है. और ग्राफ़िक के भीतर गोलाकार ब्लॉक में ऑर्डर देने के तरीके और शिपिंग शुल्क का विवरण ईमेल आईडी के साथ दिया गया है: hssnetherlands@gmail.com.

इसे ध्यान में रखते हुए हमने एक सबंधित कीवर्ड सर्च किया. हमें RSS से संबद्ध साप्ताहिक पत्रिका ऑर्गनाइज़र की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के टाइटल में लिखा है: “RSS एट 100: हिंदू स्वयंसेवक संघ नीदरलैंड ने संघ की शताब्दी का सम्मान करने के लिए विशेष स्मारक टिकट लॉन्च किया”, और इसमें वही दो टिकटें थीं जो वायरल ग्राफ़िक में हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है, “इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर का सम्मान करने के लिए हिंदू स्वयंसेवक संघ नीदरलैंड (HSS NL) ने विश्व डाक दिवस पर गर्व से एक विशेष स्मारक डाक टिकट लॉन्च किया – जो विश्व के सार्वभौमिक धर्म के प्रति सौ साल की एकता, अनुशासन और भक्ति का प्रतीक है.” (sic)

इसके अलावा, हमने पाया कि नीदरलैंड की डाक सेवा जिसे ‘पोस्टएनएल‘ कहा जाता है, किसी को भी कोई भी तस्वीर अपलोड करके वैयक्तिकृत टिकट बनाने की अनुमति देती है.

कुल मिलाकर, ये साफ है कि नीदरलैंड सरकार ने संगठन के 100 साल के सम्मान में कोई RSS टिकट जारी नहीं किया; इसे हिंदू स्वयंसेवक संघ नीदरलैंड ने जारी किया था और वो ही इसे बेच रहे थे.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.