प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को लिखा एक कथित पत्र सोशल मीडिया में प्रसारित है। अंग्रेजी भाषा में लिखा गया यह पत्र 11 नवंबर का है और इसमें लिखा है, “प्रिय मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, मैं इस पत्र की शुरुआत आपको और आपकी पीठ के न्यायमूर्ति एस. ए. बोबड़े, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नज़ीर को हिंदू राष्ट्र के लिए आपके शानदार योगदान के लिए बधाई देने से करता हूं। आपके सराहनीय और यादगार निर्णय के लिए, जो हिंदू राष्ट्र के लिए एक नया इतिहास बनाएंगे, हिंदू हमेशा आपके और आपकी टीम के आभारी रहेंगे। मैं आपको और आपके परिवार को आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं और एक बार फिर से आपको इस उल्लेखनीय निर्णय के लिए बधाई देता हूं। इस महत्वपूर्ण समय में अद्भुत समर्थन के लिए धन्यवाद।” (अनुवाद)।

पत्र सोशल मीडिया में, मुख्य रूप से व्हाट्सएप पर, साझा किया जा रहा है।

ऑल्ट न्यूज़ को व्हाट्सएप पर इस तस्वीर की तथ्य-जांच करने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

एडिटेड पत्र

आधिकारिक पत्राचार के तौर पर, इस पत्र में इस्तेमाल की गई भाषा समझ से बाहर है। इन कथनों “आपके सराहनीय और यादगार निर्णय के लिए, जो हिंदू राष्ट्र के लिए एक नया इतिहास बनाएंगे, हिंदू हमेशा आपके और आपकी टीम के आभारी रहेंगे” (अनुवाद) और “इस महत्वपूर्ण समय में अद्भुत समर्थन के लिए धन्यवाद” (अनुवाद) का उपयोग सरकार के भीतर हितों के टकराव की धारणा बनाने के लिए किया गया है।

दो-पैराग्राफ के इस पत्र में वर्तनी की भी गलती भी है। ‘commendable’ (सराहनीय) शब्दकी जगह ‘compendable’ लिखा गया है।

इसके अलावा, अगर पत्र सही मायने में प्रधानमंत्री द्वारा भेजा गया होता तो यह राष्ट्रीय समाचार का विषय ज़रूर बनता। मीडिया में ऑल्ट न्यूज़ को ऐसी कोई खबर नहीं मिली है।

गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पीएम मोदी द्वारा गौतम गंभीर को लिखा गया ऐसा ही एक पत्र मिला।

दोनों पत्रों की तुलना करने पर, हमने देखा कि “मुख्य न्यायाधीश को लिखे गए नरेंद्र मोदी के बधाई पत्र” (अनुवाद) के रूप में प्रसारित हो रहे पत्र में नीचे केसरिया और भूरे रंग का बोर्डर नहीं है। ना ही इसमें नीचे प्राप्तकर्ता के पते का उल्लेख है, जैसा कि गंभीर के पत्र में दिखता है।

दोनों पत्रों पर करीबी नज़र डालने से कोई भी यह देख सकता है कि गंभीर के पत्र में पृष्ठभूमि की बनावट पूरे पत्र में एक-समान है, जैसा कि नीचे दिखता है।

साथ ही, वायरल पत्र में एक सुसंगत तरीका नहीं है। ऐसी पृष्ठभूमि केवल वहां है जहां कोई शब्द नहीं हैं।

बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 13 नवंबर को इन दावों का खंडन करते हुए एक ट्वीट भी साझा किया गया था।

दृश्य विश्लेषण और मीडिया में खबरों के ना होने के आधार पर, यह साफ है कि “मुख्य न्यायाधीश को लिखे गए नरेंद्र मोदी के बधाई पत्र” (अनुवाद) के रूप में प्रसारित तस्वीर फ़र्ज़ी है।

[अपडेट: इस लेख को बांगलादेश स्थित भारत उच्चायोग के ट्वीट को शामिल करने के लिए 14 नवंबर, 2019 को अपडेट किया गया था।]

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

🙏 Blessed to have worked as a fact-checking journalist from November 2019 to February 2023.