सोशल मीडिया पर एक होर्डिंग की तस्वीर शेयर करते हुए यूज़र्स चीन में बना सामान खरीदने से मना कर रहे हैं. होर्डिंग में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की ओर से इस दिवाली के त्योहार पर चीन का सामान न खरीदने की बात कही गई है. होर्डिंग पर एक भारतीय सैनिक की तस्वीर है और लिखा हुआ है – “मैं चीन को सीमा में घुसने नहीं दूँगा तुम दीपावली पर चीन का सामान मत खरीदना. आओ साथ मिलकर लड़ें देश की लड़ाई. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल.” गौर करने वाली बात है कि इस साल भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के बीच टकराव हुआ था और लगातार तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इसके बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत सरकार ने चीन की 224 ऐप्स बैन कर दी थी.
कॉलमिस्ट और RSS के सहयोगी स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक अश्वनी महाजन ने ये तस्वीर ट्वीट की. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
Emotional hoarding put by Indo Tibet Border Police Force @ITBP_official requesting citizens to #BoycottChineseProducts @AmitShah pic.twitter.com/wBbXWcG0mR
— ASHWANI MAHAJAN (@ashwani_mahajan) October 24, 2020
एक और ट्विटर यूज़र ने ये तस्वीर ट्वीट की है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
मैं #चीन को सीमा में घुसने नहीं दुंगा ,
तुम #दीपावली पर #चीन का सामान मत खरीदना ।।#भारत_तिब्बत_सीमा_पुलिस_बल pic.twitter.com/XqZT6muKFY— राजेश केसरी (@rajeshk9835455) October 26, 2020
फ़ेसबुक और ट्विटर पर ये तस्वीर काफ़ी शेयर की गई है.
फ़ैक्ट-चेक
हमने इस वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया. ‘आर के एजेन्सीज़’ नाम के एक फ़ेसबुक पेज पर हमें ऐसी ही एक तस्वीर मिली. इसे 5 अक्टूबर 2017 को अपलोड किया गया था. इस तस्वीर में दिख रही होर्डिंग के नीचे ‘स्वदेशी जागरण मंच, चित्तौड़गढ़’ लिखा हुआ है. इससे ये बात साफ़ हो जाती है कि इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसपर “भारत तिब्बत सीमा पुलिस दल” लिखा गया. यही एडिटेड तस्वीर अब वायरल हो रही है. और लोगों में ये सन्देश जा रहा है कि ITBP चीनी प्रोडक्ट्स के बायकॉट की बात कर रही है.
दोनों तस्वीरों का मिलान करने से मामला एकदम साफ़ हो जाता है.
28 अक्टूबर 2020 को PIB फ़ैक्ट-चेक ने ट्वीट कर इस वायरल तस्वीर को फ़ेक बताया था. ट्वीट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की ओर से चीन का सामान न खरीदने को लेकर कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है. ये तस्वीर फ़र्ज़ी है. PIB फ़ैक्ट-चेक के इस ट्वीट को ITBP के ऑफ़िशियल ट्विटर हैन्डल ने भी रीट्वीट किया.
द क्विन्ट ने 29 अक्टूबर 2020 को इस तस्वीर के बारे में एक फ़ैक्ट-चेक आर्टिकल पब्लिश किया था. इस आर्टिकल में स्वदेशी जागरण मंच, चित्तौड़गढ़ से जुड़े सतीश कुमार आचार्य ने इस बात की पुष्टि की कि ये होर्डिंग चित्तौड़गढ़ ब्रांच ने ही जारी किया था. सतीश कुमार चित्तौड़गढ़ ब्रांच में प्रिन्ट और पब्लिकेशन का काम करते हैं.
तो इस तरह, कुछ सालों पहले स्वदेशी जागरण मंच द्वारा जारी किये पोस्टर को हाल में भारत-चीन सीमा विवाद से जोड़कर शेयर किया गया. इसे शेयर करते हुए दावा किया गया कि ITBP ने ये होर्डिंग जारी कर देश के लोगों से दीवाली के मौके पर चीन का समान न खरीदने की रिक्वेस्ट की है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.