ट्विटर और फ़ेसबुक पर 15 सेकंड का एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें एक बड़े मैदान में कई सारे ट्रक दिख रहे हैं. और लोग उसमें से सामान निकाल कर बाहर फेंक रहे हैं. शेयर करने वाले लोग ये दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो अरब देश का है. बताया जा रहा है कि फ़्रांस का बहिष्कार करते हुए अरब देश फ़्रांस का सामान फेंक रहे हैं. रिज़वान सैयद नाम के एक फ़ेसबुक यूज़र ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “फ्रांस के सामान का बायकॉट अरब देशो मे कुछ इस तरह से हो रहा है ये देखकर फ्रांस पागल होने वाला है.” आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 90 हज़ार बार देखा जा चुका है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फ्रांस के सामान का बायकॉट अरब देशो मे कुछ इस तरह से हो रहा है ये देखकर फ्रांस पागल होने वाला है👍👍👍👍👍👍
Posted by Rizwan Sayyed on Friday, 30 October 2020
ये वीडियो उस वक़्त शेयर किया जा रहा है जब कई देशों में फ़्रांस का आर्थिक बहिष्कार करने की मांग उठ रही है. दरअसल, 16 अक्टूबर 2020 को फ़्रांस के एक टीचर की एक मुस्लिम कट्टरपंथी प्रवासी लड़के ने हत्या कर दी थी. टीचर ने पैगम्बर मोहम्मद का विवादित कार्टून अपनी क्लास में दिखाया था.
फ़ेसबुक यूज़र शमशाद अली ने ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 12 हज़ार व्यूज़ मिले हैं. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फ्रांस के सामान का बायकॉट, अरब देशों में कुछ इस तरह हो रहा है, ये सब देख कर, फ़्रांस जल्द ही पागल होने वाला है।
Posted by Shamshad Ali on Friday, 30 October 2020
ट्विटर पर ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया गया है.
फ्रांस के सामान का बायकॉट अरब देशो मे कुछ इस तरह से हो रहा है ये देखकर फ्रांस पागल होने वाला है👍👍👍👍👍👍
फ्रांस का समर्थन करने वालों को मोहब्बत फ्रांस से नहीं ❌ बल्कि नफ़रत इस्लाम से है ! 😟
फ्रांस मुर्दाबाद #BycottFrenchProducts pic.twitter.com/ML3zHF0rzL— YasmeeN (@LHYK12) October 31, 2020
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के फ़्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से यूट्यूब पर 16 नवंबर 2016 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. ये वायरल वीडियो का लम्बा वर्ज़न है. साथ में दिए कैप्शन के मुताबिक, सऊदी अरब के प्रांत अल-क़ासिम में 25 ट्रकों का सामान फेंका गया. इन ट्रकों में मीट प्रोडक्ट्स थे.
मीडिया आउटलेट ‘Argaam’ ने 17 नवंबर 2016 को इस घटना के बारे में एक आर्टिकल पब्लिश किया था. इस रिपोर्ट के मुताबिक, अल-क़ासिम नगरपालिका ने खराब हो चुके मीट प्रोडक्ट्स को फेंकने का इंतज़ाम किया था. ये सामान एक्सपायरी डेट के बाद भी 25 रेफ़्रीजरेटेड ट्रकों में रखा गया था. डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए इन सड़े हुए मीट प्रोडक्ट्स को फेंक दिया था. मीडिया आउटलेट ‘Al Arabiya’ के 17 नवंबर 2016 के आर्टिकल में भी हमें यही बात मालूम चली.
इस तरह, 4 साल पहले सऊदी अरब के अल-क़ासिम में सड़े हुए मीट प्रोडक्ट्स फेंके जाने का वीडियो हाल का बताकर शेयर किया गया. ये वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि हाल में फ़्रांस के खिलाफ़ चल रहे प्रदर्शन में अरब देश फ़्रांस के सामान का बायकॉट रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.