भारतीय सेना के दिवंगत कैप्टन अंशुमान सिंह को हाल ही में मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है. उनकी पत्नी स्मृति सिंह ने अपनी सास के साथ 5 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से ये पुरस्कार प्राप्त किया.
पुरस्कार के बाद दिवंगत कैप्टन के माता-पिता ने मीडिया से बात की. उन्होंने आरोप लगाया कि स्मृति उनके बेटे का वीरता पदक और अन्य यादें अपने साथ अपने मायके चली गईं. सशस्त्र बलों की वर्तमान नीति के तहत, अगर कोई सैनिक विवाहित है, तो उसके जीवनसाथी को ही ‘नेक्स्ट ऑफ़ किन’ (NOK) के रूप में सूचीबद्ध किया जाता है न कि उनके माता-पिता को. अगर वो शहीद हो जाते हैं, तो अनुग्रह राशि NOK यानी जीवनसाथी को दी जाती है. अंशुमान सिंह के पिता ने इस नीति की समीक्षा की भी मांग की.
हालांकि, इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल है. इसे शेयर करते हुए यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि इसमें दिख रही महिला स्मृति सिंह हैं. वीडियो में एक महिला साड़ी पहने हुए पोज़ दे रही है और बैकग्राउंड में हिंदी गाना बज रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने स्मृति के ससुराल वालों द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के चलते ऐसा वीडियो पोस्ट करने के लिए स्मृति की आलोचना की है.
फ़ेसबुक यूज़र राकेश यंदुवंशी ने 14 जुलाई को ये क्लिप शेयर की और लिखा, “एक मां ने अपना बेटा देश के लिए शहीद कर दिया और शहीद हुए जवान की पत्नी एक करोड़ और शौर्य चक्र लेकर इंस्टाग्राम पर खूबसूरती बिखरे रही है कुछ लोग इसके लिए आसू बहा रहे थे.”
एक मां ने अपना बेटा देश के लिए शहीद कर दिया और शहीद
हुए जवान की पत्नी एक करोड़ और शौर्य चक्र लेकर इंस्टाग्राम पर खूबसूरती बिखरे रही है 😭🇮🇳🙏🏼 कुछ लोग इसके लिए आसू बहा रहे थे 🤔🤔✊💦
Posted by Rakesh Yanduvanshi on Sunday 14 July 2024
फ़ेसबुक पर और भी कई यूज़र्स ने ये क्लिप ऐसे ही कैप्शन के साथ शेयर की.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब और पुरस्कार समारोह से स्मृति सिंह की तस्वीर (जो वायरल हुई थी) को कम्पेयर किया. और इससे ये बात साफ हो गई कि दोनों तस्वीरों में दिख रही महिला अलग-अलग हैं.
इसके अलावा, हमने वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिली. इस पोस्ट में अभी वायरल हो रहा वीडियो है. और ये वीडियो कपड़ों के ब्रांड @label_ilma नामक इंस्टाग्राम पेज ने पोस्ट किया है.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “@reshsebu हमारी मीडो कोटा डोरिया साड़ी में परफ़ेक्ट समर वाइब्स सेट कर रही हैं.”
View this post on Instagram
हमने उपरोक्त पोस्ट में टैग किए गए इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक किया. ये अकाउंट रेशमा सेबेस्टियन नामक यूज़र का है. उन्होंने ये वीडियो 24 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया था. हमें उनके द्वारा शेयर किया गया एक बयान भी मिला जिसमें उन्होंने बताया है कि वो स्मृति सिंह नहीं हैं.
View this post on Instagram
इसके अलावा, 17 जुलाई को, रेशमा सेबस्टियन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि उन्होंने उन लोगों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है जो “झूठी जानकारी और नफरत फैलाने के लिए उनकी पहचान का इस्तेमाल कर रहे थे.”
कई न्यूज़ आउटलेट्स ने ये भी रिपोर्ट किया कि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर रेशमा सेबेस्टियन को गलती से स्मृति सिंह समझा जाने लगा जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
कुल मिलाकर, ये साफ है कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा पत्नी स्मृति सिंह नहीं हैं. इसमें इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर रेशमा सेबेस्टियन हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.