कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की सिगरेट पकड़े हुए एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर की जा रही है.
फ़ेसबुक यूज़र सर्वेश कुटलेहरिया ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “पहचानने वाले को 8500 मिलेंगें खटा खट टका टक.” पोस्ट को 20 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स और 5,900 शेयर मिले हैं.
फ़ेसबुक और X पर कई अन्य यूज़र्स ने इसी कैप्शन के ये तस्वीर शेयर की. नीचे कुछ उदाहरण हैं.
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल तस्वीर के निचले बाएं कोने पर एक वॉटरमार्क देखा, जिस पर लिखा था: “रीमेकर.” गूगल सर्च से हमें पता चला कि रिमेकर एक AI क्रिएटिव कंटेंट जनरेटर है. इसका इस्तेमाल यूज़र्स तस्वीरों और वीडियो में चेहरे बदलने के लिए करते हैं. इससे वे असली कंटेंट में व्यक्ति के चेहरे को किसी और के चेहरे से बदल सकते हैं. इससे पता चलता है कि वायरल तस्वीर असली तस्वीर का एडिटेड वर्जन है.
हमने वायरल तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च किया हमें फ़रवरी 2013 में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट टम्बलर पर शेयर की गई एक पोस्ट मिली. इस पोस्ट में एक तस्वीर थी जो वायरल तस्वीर की तरह ही थी लेकिन इसमें दिख रही महिला सोनिया गांधी नहीं थी. तस्वीर के नीचे, कैप्शन में लिखा है: “गज़ाले की तस्वीर फ़रजाद सरफराज़ी द्वारा, 2012.”
इस तस्वीर के निचले दाएं कोने में, बताए गए फ़ोटोग्राफ़र का कॉपीराइट मार्क भी देखा जा सकता है.
कई अन्य लोगों ने इस तस्वीर को फ़रजाद सरफ़राजी का क्रेडिट देते हुए कई मौकों पर शेयर किया है.
कुल मिलाकर, ये कहा जा सकता है कि वायरल तस्वीर को रिमेकर का इस्तेमाल करके एडिट किया गया है और असली तस्वीर में महिला के चेहरे को सोनिया गांधी की तस्वीर से बदल दिया गया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.