भारतीय सेना के दिवंगत कैप्टन अंशुमान सिंह को हाल ही में कीर्ति चक्र वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उनकी पत्नी स्मृति सिंह ने 5 जुलाई को राष्ट्रपति द्रुपदी मुर्मू से पदक प्राप्त किया.
सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में पंजाब रेजिमेंट की 26वीं बटालियन में एक मेडिकल ऑफ़िसर के रूप में तैनात अंशुमान सिंह ने उल्लेखनीय साहस दिखाते हुए आगलगी के दौरान अपने जीवन का बलिदान दिया. 19 जुलाई, 2023 की सुबह के शुरुआती घंटों में शॉर्ट सर्किट के कारण सियाचिन में भारतीय सेना के गोला-बारूद डंप में आग लग गई. अराजकता के बीच, अंशुमान सिंह ने अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना फ़ाइबर-ग्लास की झोपड़ी में फंसे साथी सैनिकों को बचाया. जैसे ही आग की लपटें पास के मेडिकल इन्वेस्टीगेशन शेल्टर तक फ़ैलीं, उन्होंने लाइफ़ सेविंग मेडिसिन निकालने की कोशिश की. इस दौरान वो गंभीर रूप से झुलस गए और बाद में उनकी मौत हो गई.
स्मृति सिंह द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन जारी होने के तुरंत बाद, अहमद K नामक एक फ़ेसबुक यूज़र द्वारा स्मृति सिंह पर अपमानजनक टिप्पणी का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो गया. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इसका संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस से अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया.
National Commission for Women (NCW) has identified a lewd and derogatory comment made by Ahmad K. from Delhi on a photo of a Kirt Chakra Captain Anshuman Singh’s widow. This act violates Section 79 of the Bharatiya Nyaya Sanhita, 2023, and Section 67 of the Information Technology… pic.twitter.com/h2zvqfKGgy
— NCW (@NCWIndia) July 8, 2024
इसके बाद, दो पुलिसकर्मियों के हिरासत में एक व्यक्ति की तस्वीर के साथ अभद्र टिपण्णी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यूज़र्स दावा करने लगे कि अभद्र टिपण्णी करने वाले अहमद K को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. वेरिफ़ाईड यूज़र @SonOfभारत7 ने कई इस्लामोफ़ोबिक अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट में ऐसा दावा किया. इस ट्वीट को 6,80,000 से ज़्यादा बार देखा गया. (आर्काइव)
राईटविंग इन्फ्लुएंसर आचार्य अंकुर आर्या ने इस ट्वीट को कोट ट्वीट किया. (आर्काइव)
कई अन्य यूज़र्स ने ऐसे ही दावे के साथ ये तस्वीरें शेयर कीं. (आर्काइव्स- 1, 2, 3, 4)
फ़ैक्ट-चेक
वायरल तस्वीर के साथ गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त का 6 जुलाई, 2024 का एक ट्वीट मिला. ट्वीट में बताया गया है कि मोहम्मद कासिम, एक अपराधी है जो चोरी के मामले में एक मुकदमे से बच रहा था. पीएस हौज काजी स्टाफ़ के कठिन प्रयासों से पकड़ा गया.
Mohd Kasim, a proclaimed offender evading trial in a snatching case, has been apprehended by the diligent efforts of team of PS Hauz Qazi staff. This arrest, based on local intelligence and surveillance, highlights the ongoing commitment to justice and… pic.twitter.com/IkorIelLmW
— DCP Central Delhi (@DCPCentralDelhi) July 6, 2024
ये ट्वीट NCW द्वारा 8 जुलाई को बयान जारी करने से दो दिन पहले का है जिसमें अभद्र टिप्पणी मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया गया था. ये बताना ज़रूरी है कि NCW ने मामले में FIR की मांग की थी, लेकिन ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है कि इस मामले में किसी को गिरफ़्तार किया गया है.
कुल मिलाकर, ये साफ़ है कि सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किए गए मोहम्मद कासिम नामक एक व्यक्ति की तस्वीर शेयर कर ये दावा कर रहे हैं कि ये फ़ेसबुक यूज़र अहमद K की है, जिस पर स्मृति सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.